विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
सीएम ने अधिकारियों के साथ की विकास कार्यो की समीक्षा
चमोलीः सीएम ने अधिकारियों के साथ की विकास कार्यो की समीक्षा चमोली 14 सितंबर,2017(सू0वि0) प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ क्लेक्ट्रेट सभागार गोपेश्वर में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए गुणवत्ता के साथ विकास कार्यो को समय से पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि पहाड़ से पलायन रोकने के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार की दिशा में निरन्तर सरकार द्वारा कार्य किया जा रहा है। उन्होंने सभी रेखीय विभागों को आपसी समन्वय बनाकर काश्तकारों की आर्थिकी बढाने हेतु शीघ्र कार्य योजना तैयार करते हुए कार्य करने के निर्देश दिये। किसानों/काश्तकारों को उनकी उत्पादित फसलों का सही मूल्य मिले इसके लिए क्लस्टर आधारित योजनाऐं तैयार करते हुए धरातल पर उतारी जाय। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही कृषकों को 2 प्रतिशत के सस्ते ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि बद्रीनाथ धाम में हर वर्ष लाखों यात्री आते है, जहाॅ बडी मात्रा में फूलों की आवश्यकता पडती है। इसके लिए उन्होंने उद्यान विभाग को फूलों की खेती हेतु लोगों को प्रेरित करने को कहा। उन्होंने आलू, मटर, मशरूम, प्याज आदि सब्जियों एवं फलोत्पाद पर जोर देते हुए भौगोलिक परिस्थियों के अनुसार वैली विकसित करने के निर्देश रेखीय विभागों के अधिकारियों को दिये। इसके साथ ही उन्होंने चकबन्दी के लिए भी लोगों को प्रेरित करने को कहा। समाज कल्याण की समीक्षा करते हुए उन्होंने शत प्रतिशत पेंशन लाभार्थियों के आधार नम्बर लिंक कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि जिन पेंशन लाभार्थियों के आधार नम्बर नही बन पाये है, संबधित क्षेत्र के ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों एवं अन्य क्षेत्रीय कर्मचारियों को लक्ष्य निर्धारित करते हुए दो सप्ताह के भीतर शत प्रतिशत आधार बनाने को कहा। जिले में 06 वर्ष तक के बच्चों का कम लिंगानुपात पर गहरी चिन्ता व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य विभाग सहित सभी विभागों को आपसी समन्व्य बनाकर ठोस रणनीति के साथ कार्य करने के निर्देश दिये तथा जिले में संचालित अल्ट्रासाउंड सेन्टरों पर भी कडी निगरानी रखते हुए लिंगानुपात में सुधार लाने को कहा। उन्होंने लोनिवि, पीएमजीएसवाई, वन, शिक्षा, पेयजल निगम, जल संस्थान, उरेडा, विद्युत आदि विभागों की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की विभागवार समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2019 तक प्रत्येक परिवार को विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने विद्युत विभाग को ऐसे सभी परिवारों का डेटा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है, जो धन के अभाव या अन्य किसी कारण से अभी तक विद्युत विहीन है। ग्रामीण पर्यटन को बढावा देने के लिए होम स्टे के तहत लोगों को प्रोत्साहित करने को कहा। मुख्यमंत्री ने वर्षाकाल के दौरान क्षतिग्रस्त सड़क, पेयजल लाईन, पैदल मार्ग आदि परिसम्मपत्तियों की स्थिति की जानकारी भी ली तथा क्षतिग्रस्त परिसम्मपत्तियों की शीघ्र मरम्मत करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी आशीष जोशी ने बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि जिला योजना के अन्तर्गत अनुमोदित परिव्यय 5215.26 लाख धनराशि के सापेक्ष 2439.00 लाख धनराशि शासन से प्राप्त हुई है, जिसमें से 1781.69 लाख धनराशि विभागों को अवमुक्त की जा चुकी है। अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष विभागों द्वारा 61.63 प्रतिशत धनराशि व्यय की जा चुकी है। राज्य सैक्टर में अवमुक्त धनराशि 6685.39 लाख के सापेक्ष 66.11 प्रतिशत, केन्द्र पोषित में अवमुक्त धनराशि 10775.88 लाख के सापेक्ष 66.58 प्रतिशत तथा बाह्य सहायतित योजना में अवमुक्त 3.67 लाख के सापेक्ष 29.97 प्रतिशत विभागों द्वारा व्यय किया गया है। जिलाधिकारी ने मा0 मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया तथा बताया कि उनके द्वारा बैठक में दिये गये निर्देशों का पूर्णतः पालन सुनिश्चित किया जायेगा। इस अवसर पर बद्रीनाथ विधायक महेन्द्र भट्ट, थराली विधायक मगन लाल शाह, कर्णप्रयाग विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी, जिला पंचायत अध्यक्ष मुन्नी देवी शाह, भाजपा जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, जिलाधिकारी आशीष जोशी, पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट, सीडीओ विनोद गोस्वामी, अपर जिलाधिकारी ईला गिरि, एसडीएम स्मृता परमार, एसडीएम योगेन्द्र सिंह, एसडीएम केएन गोस्वामी, सीटीओ वीरन्द्र कुमार, डीडीओ आनंद सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि, जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद थे। अति0 जिला सूचना अधिकारी, चमोली।

डाउनलोड अनुलग्नक :