विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
जिला मुख्यालय में धुमधाम के साथ मनाई गई भारत रत्न जीबी पन्त की 130वीं जयंती
प्रेसविज्ञप्ति सूचना/पौड़ी/दिनांक 10 सितंबर, 2017 जनपद में भारत रत्न पं0 गोविन्द वल्लभ पंत जी की 130वीं जयन्ती गौरव दिवस के रुप में हर्षोल्लास के साथ मनायी गई। इस अवसर पर जनपद के जीबी पन्त इंजीनियरिंग कालेज घुड़दौड़ी में पं0 गोविन्द वल्लभ पंत जी की मूर्ति पर जिलाधिकारी सुशील कुमार द्वारा माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की गई। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार जोगदण्डे, संस्कृति विभाग के अधिकारी जीएस नेगी तथा जीबी पंत इंजीनियरिंग कालेज के प्राचार्य डा सत्यप्रकाश पांडे सहित कालेज के छात्रछात्राओं द्वारा पंडित जी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किये गये। इसके अलावा कालेज परिसर में जिलाधिकारी की पहल पर कालेज के छात्रछात्राओं द्वारा सफाई अभियान भी चलाया गया। मुख्य समारोह जिला कार्यालय प्रांगण में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। यहां पर स्थानीय विद्यालयों के छात्रछात्राओं, शिक्षकशिक्षिकाओं एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी ने पंडित जी के चित्र का अनावारण, माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित कर किया। कार्यक्रम में पंडित जी के विचारों को लेकर छात्रछात्राओं समेत गणमान्य नागरिकों ने भी विचार गोष्ठी में अपने विचार व्यक्त किये। मुख्य कार्यक्रम स्थल जिला कार्यालय प्रांगण में पं0 गोविन्द वल्लभ पंत जी के 130वीं जयंति के अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी में जिलाधिकारी सुशील कुमार ने पं0 गोविन्द वल्लभ पंत जी के जीवन परिचय से आम जनता को रूबरू कराया तथा उनके द्वारा आजादी प्राप्त करने के लिये किये गये कार्यों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने उपस्थित सभी जनों से पंडित जी के जीवन दर्शन को अपनाने की बात कही। जिलाधिकारी ने पंडित जी के बेगार, कुली एवं जमींदारी उन्मूलन प्रथा के सम्बन्ध में चलाये गये आंदोलनों पर अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने लोगों से उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज वर्तमान में पंडित जी के विचार तथा उनकी कर्तव्यनिष्ठता, ईमानदारी, त्याग व बलिदान को अपनाते हुए अपने जीवन में कुछ कर गुजरने की सलाह दी। जिला कार्यालय प्रांगण में आयोजित विचार गोष्ठी में गणमान्य नागरिक गंगा प्रसाद उजियाल, देवेंद्र भंडारी एवं विभिन्न स्कूलों के छात्रछात्राओं द्वारा अपने विचारों से अवगत कराते हुए कहा कि हमें पंत जी के द्वारा दिखाये गये मार्गों पर चलकर देश को महान बनाने का संकल्प लेना चाहिए तथा गरीबों, निराश्रितों की सेवा करने का दायित्व भी लेना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी द्वारा संस्कति विभाग की पहल पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के जूनियर एवं सीनियर वर्ग के विजेताओं व उप विजेता प्रतिभागियों को जिलाधिकारी द्वारा ट्राॅफी प्रदान की गई तथा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों को संस्कृति विभाग की ओर से प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किये गये। इस मौके पर बीआर माॅर्डन स्कूल के छात्र छात्राओं की ओर से कुली बेगार प्रथा पर प्रस्तुत की गई लघुनाटिका पर जिलाधिकारी ने कलाकारों को एकहजार रूपये की धनराशि प्रोत्साहन स्वरूप दी। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे, भूपू सैनिक राजेंद्र सिंह राणा, कमला नेगी, रतन सिंह रावल, एसके त्रिपाठी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी जिला कार्यालय उमेश नौटियाल समेत विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राएं, शिक्षिकशिक्षिकाएं, जिला कार्यालय के कार्मिक एवं आम जनता उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ रंगकर्मी अनिल बिष्ट ने किया। फोटो समाचार जिला सूचना अधिकारी पौड़ी गढ़वाल।