विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
रोजगार परक योजनायें बनयें अधिकारी मुख्यमंत्री
कार्यालय जिला सूचना अधिकारी, टिहरी गढ़वाल, उत्तराखण्ड़ दूरभाष नम्बर01376232231 प्रेस नोट संख्या239 नई टिहरी/10 सितम्बर 2017 जनपद के काष्तकारों की अर्थिकी बढाने के लिए योजनायें बनायी जाए इस आषय के निर्देष निर्देष प्रदेष के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जिला कार्यालय सभागार में आयोजित जिला स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान दिये। उन्होने कहा कि पहाड़ से पलायन रोकने के लिए स्वास्थ्य, षिक्षा, और रोजगार की दिषा में सरकार निरंतर प्रयासरत है। यहाॅ पर काष्तकारों को उप्पादित फसलों का सही मुल्य मिले इसके लिए अधिकारियों क्लस्टर के आधार पर योजनायें बनायें और उन्हे धरातल पर उतारें। उन्होने जिलाधिकारी को निर्देष दिये कि जनपद में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए ऐलोपैथिक, आयुर्वेदिक और हौम्योपैथिक चिकित्साधिकारियों की संयुक्त बैठक कर स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित क्षेत्रों में उपलब्ध चिकित्सकों एवं संसाधनों के अनुसार व्यवस्था सुनिष्चित करें। जिला कार्यालय सभागार में अयोजित समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने पर्यटन के नये क्षेत्रों की तलाष ग्रामीण पर्यटन को प्रोत्साहन देने की दिषा में कार्य करने के लिए पर्यटन विभाग को निर्देष दिये वही उन्होने जीएनबीएन के ऐसे गेस्ट हाऊस जो बहुत कम चलते हों उनका उपयोग पर्यटकों के लिए किया जाय। इसके अलावा जो लोग अपने घरों से बाहर रहते है या पलायन कर गये है उनकों घर वापसी के लिए स्थानीय संस्कृति को प्रोत्साहन देने के लिए योजना बनाने के भी निर्देष दिये। उन्होने विकासखण्ड चम्बा के सौड गाॅव को जो पलायन से खाली हो गया था उसे जिस प्रकार से पर्यटकों के बीच में इण्टरनेट के माध्यम से प्रस्तुत किया गया उसी प्रकार ग्रामीण पर्यटन को प्रोत्साहन देने के लिए उत्तराखण्ड की संस्कृति से निर्मित भवनो में आधुनिक सुविधायें उपलब्ध करायी जाय, साथ ही पर्वतारोहण के लिए पंवालीकांटा, सहस्त्रताल सहित ऐसे क्षेत्र जो अभी तक पर्यटन के नख्शे पर नही आ पाये है उन्हे भी सहसिक पर्यटकों के लिए सोषल मिडीया व इण्टरनेट के माध्यम से प्रचारितप्रसारित किया जाय। मुख्यमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध कराये जाने वाले खाद्यान की गुणवत्ता व समय से उपलब्ध कराये जाने की दिषा में कार्य करने हेतु जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देष दिये है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्यान योजना के अन्तर्गत दी जाने वाली सब्सडी नवम्बर से सीधे लाभार्थी के खाते में डाली जायेगी तबतक सभी राषन कार्ड धारकों को आधार लिंक के साथ ही उनके बैंक खातों से जोडने का कार्य पूरा करने के निर्देष दिये है। मुख्यमंत्री ने लोनिवि के अधिकारियों को आपदा से क्षतिग्रस्त सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्थ करने तथा जो धनराषि अवमुक्त की गई है उसका भी समय से उपयोग करने के निर्देष दिये है। उन्होने सकलाना क्षेत्र के हटवाल गाॅव में 2013 की आपदा के दौरन क्षतिग्रस्त झूला पुल को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देष दिये ताकि क्षेत्र के लोगों को आवागमन के किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। समीक्षा के दौरान षिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिक विद्यालयों में 10 से कम छात्र संख्या वाले 334 विद्यालय बताये गये है तथा 447 अध्यापकों की कमी मुख्यमंत्री के सम्मुख रखी गई। वही माध्यमिक षिक्षा के अन्तर्गत जनपद में 434 विद्यालयों में 2287 पदों के सापेक्ष 1853 पद भरें हुए है जबकि 553 विभिन्न विषयों प्रवक्ताओं के रिक्त बतायें गये है। समाज कल्याण विभाग के द्वारा पेंषन पात्र व्यक्तियों को समय से मिले इसके लिए बैंक खातों को आधार से लिंक करने के लिए कैम्प लगवाने के भी निर्देष दिये। जंगली जानवरों से फसलों की रक्षा के लिए परीक्षण के तौर पर मुख्यमंत्री ने आसामी मिर्च जौलकिया के उत्पादन करने को प्रथमिकता देने के निर्देष दिये है। उन्होने कहा कि इसकी खुषबु से जंगली जानवर फसलों को क्षति नही पंहचायेंगे साथ ही मषरुम व व्यवसायिक खेती के लिए भी क्लस्टर बनाने के निर्देष सम्बन्धित विभागों को दिये। वही दुग्ध संघ में उत्पादकता बढाने के लिए पंवाली कांठा के लिए बनाये गये रोपवे का उपयोग कर गुज्जरों द्वारा उत्पादित दुध को संघ के माध्यम से सग्रहण करने की दिषा में कार्य करें, उन्होने मौके पर ही सहायक निदेषक दुग्ध को पंवाली कांठा क्षेत्र का भ्रमण कर वस्तुस्थित जानने के निर्देष दिये। इसके अलवा मत्स्य पालन, सिचांई, पषुपालन, सहकारिता, रेषम, खेलकुद, युवाकल्याण, वन विभाग सहित अन्य विभागों की समीक्षा की। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, विधायक टिहरी धन सिंह नेगी, घनसाली शक्ति लाल शाह, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय नेगी, जिलाधिकारी सोनिका, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिमला गुंजियाल, सीडीओ आषीष भटगाई के अलाव क्षेत्र प्रमुख जाखणीधार बेबी असवाल, जिला पंचायत सदस्य रागिनी भटट, पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक घनष्याम नौटियाल, अनुसुया प्रसाद नौटियाल सहित जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित थे। एस0एम0बिजल्वाण, अपर जिला सूचना अधिकारी, टिहरी गढवाल 7055007018