विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 2453.85 लाख की योजनाओं का किया शिलान्यस एवं लोकार्पण
कार्यालय जिला सूचना अधिकारी, टिहरी गढ़वाल, उत्तराखण्ड़ दूरभाष नम्बर01376232231 प्रेस नोट संख्या238 नई टिहरी/10 सितम्बर 2017 प्रदेष के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जनपद भ्रमण के दौरान जिला मुख्यालय नई टिहरी में स्थित बहुद्देष्यीय हाॅल में जहाॅं जनता दर्षन के दौरान जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये 350 से अधिक लोगों की जनषिकायतें सुनी वहीं इससे पूर्व विकास भवन परिसर में 24 करोड़ 53 लाख 85 हजार रूपये की 22 मोटरमार्गो का षिलान्यास एवं लोकार्पण किया जिसमें से दो प्रधानमंत्री सडक योजना का लोकार्पण तथा 4 पीएमजीएसवाई तथा 16 लोक निर्माण विभाग की विभिन्न सडको का षिलान्यास किया इसके अलावा आजीवीका मिषन के अन्तर्गत किसानो के सकलाना सहकारी संघ मरोड़ा को 6.74 लाख की लागत से एक युटीलिटी उत्पाद पहुचाने के लिये उपलब्ध करायी हैं जिसमें 5.5 प्रतिषत अनुदान दिया गया हैं इसके अतिरिक्त 555 स्वास्थ्य सेवा के लिये विधायक टिहरी की विधायक निधी से दो दोपहिया वाहन समर्पित किये। रविवार को प्रदेष के मुख्यमंत्री ने जिला मुख्यालय स्थित बहुद्देष्यीय भवन में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रदेष सरकार पर्वतीय जनपदों में जहाॅं स्वास्थ्य सुविधाओं के लिये कोई विकल्प नही हैं वहाॅं पर चिकित्सको की नियुक्ति को प्राथमिकता दे रही हैं उन्होने कहा मैदानी क्षेत्रों में जहाॅं निजी बडे अस्पतालों के अलावा एम्स, हिमालयन चिकित्सालय जौलीग्रान्ट तथा हल्दवानी में सुषीला तिवारी अस्पताल जैसी सुविधायें उपलब्ध हैं, उन्होने कहा कि नई टिहरी चिकित्सालय में 7 नये सर्जन तैनात किये गये हैं जिससे यहॅं की ओपीडी में 800 से 900 तक वृद्वि हुई हैं जो पहले बहुत कम रहती थी, मुख्यमंत्री ने कहा सरकार प्रत्येक जिला चिकित्सालयों में आईसीयू की स्थापन्ना करने जा रही हैं इसके अलावा 200 नये चिकित्सकों की पूरे प्रदेष में भर्ती की जा रही हैं तथा सेना से प्रदेष को 70 चिकित्सक उपलब्ध हो रहें हैं इसके अलावा दक्षिण भारत से भी चिकित्सको ने उत्तराखण्ड आने की इच्छा जाहिर की मुख्यमंत्री ने कहा की प्रधानमंत्री के द्वारा 2022 तक हर किसान की आय दोगुनी करनी हैं इस दिषा में सरकार कृषि उद्यान और जडी बूटी के लिये कलस्टर स्तर पर योजना बनायी जा रही हैं तथा स्वैच्छिक चकबन्दी के लिये यमुना घाटी के राना बीफ गाॅंव की तर्ज पर उत्तर प्रदेष के मुख्यमंत्री स्वंय उनके गाॅंव और कृषि मंत्री के गाॅंव से स्वैच्छिक चकबन्दी की षुरूवात की गयी हैं स्वैच्छिक चकबन्दी को ध्यान में रखते हुये पूरे उत्तराखण्ड में एक हजार पटवारीयों की भर्ती की जा रही हैं मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर उत्पाद संग्रहण केन्द्र बना रही हैं जहाॅं पर केवल 50 से 100 महिलाओं के लिये आर्थिकी केन्द्र बनाये जा रहें हैं। मुख्यमंत्री ने कहा जनषिकायतों के लिये सरकार ने 1905 टोल फ्री नं0 जारी किया हैं जिस पर कोई भी व्यक्ति हिन्दी अग्रेजी के अलावा स्थानीय भाषा में षिकायतें दर्ज करा सकता हैं जिनके निस्तारण हेतु सीएम डेस्क बनाया गया है जिसपर दर्ज षिकायतों के सम्बन्ध में हर 10 दिन के अन्दर सम्बन्धित जिलाधिकारियों के द्वारा की गई कार्यवाहियों की सूचना ली जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन जूनियर हाई स्कूल विद्यालयों में छात्र संख्या 10 से 15 के बीच है उनके लिए एक ही माॅडल स्कूल जिसमें छात्रों के लिए हर सुविधायें होगी विकासित किये जायेंगे। इससे पूर्व जन षिकायतों को सुनते हुए मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देष देते हुए कहा कि जो पुनर्वास से सम्बन्धित प्रकरण है उन्हे सूचीबद्ध कर कार्यवाही करते हुए अवगत करवायें। इसके अलावा ग्राम मंज्यूड के प्रधान महावीर नेगी ने आॅल वेदर रोड के तहत एनएच 94 पर मंज्यूड के आवासीय भवनों के जद में आने से बचाने की बात कही है। उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकरी के द्वारा समान पेंषन का मामला भी मुख्यमंत्री के सम्मुख रख वही विभिन्न सड़कों के निर्माण से सम्बन्धित प्रकरणों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्धारित समय के अन्तर्गत कार्यवाही के निर्देष दिये है। वही उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारियों के चिन्हीकरण के सम्बनध में जिलाधिकारी को निर्देष दिये। जनता मिलन कार्यक्रम के अन्तर्गत सुदूर विकासखण्ड जौनपूर, प्रतापनगर, घनसाली, कीर्तिनगर सहित अनेक स्थानों से आये फरयादियों के अलावा आषा कार्य कत्रियों एवं राजस्व विभाग के कर्मचारियों के अलावा पेयजल, षिक्षा, सिंचाई तथा सड़क के मामले भी रखे गये। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के स्वागत में पहाडी शैली में बने मकान का स्मृति चिन्ह जिला प्रषासन एवं स्थानीय विधायक द्वारा भेंट किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, विधायक टिहरी धन सिंह नेगी, घनसाली शक्ति लाल शाह, देवप्रयाग विनोद कण्डारी, प्रतापनगर विजय पंवार, धनोल्टी प्रितम सिंह पंवार, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय नेगी, पूर्व विधायक धनोल्टी महावीर रांगड, महामंत्री भाजपा दिनेष डोभाल के अलावा जिलाधिकारी सोनिका, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिमला गुंजियाल, सीडीओ आषीष भटगाई के अलाव क्षेत्र प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधानों के अलावा जिला स्तरीय अधिकारी व भारी संख्या में फरियादी/जनता उपस्थित थी। एस0एम0बिजल्वाण, अपर जिला सूचना अधिकारी, टिहरी गढवाल 7055007018