विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
जिला सभागार में अधिकारियों एंव कर्मचारियों को हिमालय बचाओ की शपथ दिलाते हुए डीएम डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव।
जिला सूचना अधिकारी कार्यालय उत्तरकाषी ईमेल/फैक्स द्वारा निकट भैरव चैकउत्तरकाषी। ईमेल . कपदविनाप/हउंपसण्बवउ दूरभाश 01374222213/फैक्स 222213 प्रेस नोट उत्तरकाषी 04 सितम्बर 2017 हिन्दुस्तान हिमालय बचाओ अभियान के तहत जिलाधिकारी डा. आषीश कुमार श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट परिसर में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ‘‘हिमालय की सुरक्षा’’ की षपथ दिलायी। उन्होने कहा कि हिमालय हम सभी के लिए महत्वपूर्ण हैं हिमालय एक सिपाही की तरह देष की सुरक्षा कर रहा हैं। तथा हमारी महत्वपूर्ण नदियों का उद्गम स्थल हैं। वैज्ञानिकों का मानना हैं कि ग्लोबल वार्मिंग के कारण हिमालय के ग्लेषियर में मानव के हस्तक्षेप करने से इस पर प्रतिकूल असर पड़ रहा हैं। हम सभी मानव जाति को हिमालय को बचाने के लिए आगे आकर कार्य करने की आवष्यकता हैं। उसके उपरान्त जिलाधिकारी डा. आषीश कुमार श्रीवास्तव ने चारधाम यात्रा से जुड़े विभाग की एक महत्वपूर्ण बैठक ली। उन्होने कहा कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत अगले दस पंन्द्रह दिन में मौसम साफ रहने पर चारधाम यात्रा पर श्रद्धालु पुनः तेजी के साथ गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम में दर्षन करने पंहुचेंगे। उन्होने पूर्व की भांति यात्रा रूटो पर समुचित व्यवस्थाओं को चाकचैबंद रखने के निर्देष संबंधित अधिकारियों को दिये। अधिषासी अधिकारी नगर पंचायत गंगोत्री को निर्देषित करते हुए कहा कि षौचालयों आदि की साफसफाई की समुचित व्यवस्था पूर्व की भांती दुरूस्त रखें। पर्यटन विभाग को यात्रा रूटो पर षौचालय आदि की साफसफाई की व्यवस्था को दुरूस्थ करने के निर्देष दिये गये। उधर यमुनोत्री धाम के यात्रा रूटो एवं षौचालय आदि की साफसफाई की पूर्ण जिम्मेदारी जिला पंचायत को दी हैं। कहा कि पूर्व की भांती यात्रा रूटो पर सभी प्रकार की व्यवस्था को सुचारू रखें। उन्होने कहा कि होटलों एवं ढाबो में लगी रेट लिस्ट को पर्यटन विभाग एवं जिला पूर्ति अधिकारी संयुक्त रूप से निरीक्षण करें। उन्होने जल संस्थान के अधिषासी अभियंता को निर्देष दिये कि दोनों धाम के यात्रा रूटों पर पेयजल की व्यवस्था को चाकचैबंद रखें। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार, अपर जिलाधिकारी पी.एल.षाह, जिला विकास अधिकारी , उपजिलाधिकारी देवेन्द्र सिंह नेगी, अनुराग आर्या, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल, सहायक निदेषक मत्स्य प्रमोद षुक्ला, जिला कार्यक्रम अधिकारी मोहित चैधरी, सहायक निदेषक डेयरी प्रेमलाल, मुख्य कृशि अधिकारी महिधर सिंह तोमर, जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप सिंह भंडारी सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। जिला सूचना अधिकारी उत्तरकाषी।