विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
जिलाधिकारी डाॅ0 नीरज खेैरवाल की अध्यक्षता में जनसुनवाई दिवस सम्पन्न।
रूद्रपुर 04 सितम्बर शासन के निर्देषों के परिपालन में जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिये प्रत्येक सोमवार को जिला मुख्यालय पर जन सुनवाई दिवस का आयोजन कर फरियादियों से प्राप्त षिकायतों का निस्तारण किया जाता है। आज कलक्टेªट में जिलाधिकारी डाॅ0 नीरज खेैरवाल की अध्यक्षता में जनसुनवाई के दौरान विभिन्न प्रकार की लगभग तीन दर्जन षिकायतें फरियादियों की दर्ज की गई । प्राप्त षिकायतों में कतिपय षिकयतों का जिलाधिकारही द्वारा मौके पर ही निस्तारित किया गया तथा अन्य षिकायतें सम्बन्धित अधिकारियों को अन्तरित की गई और उनको निर्देषित किया गया कि समस्याअें के निस्तारण को अपनी प्राथमिकता में षामिल करें तथा फरियादी को षिकायत के निस्तारण के सम्बन्ध में उनके मोबाइल नं0 पर भी अवगत कराया जाय। जनसुनवाई के दौरान जनपद के विभिन्न हिस्सों से आये फरयादियों ने अपनी षिकायतें जिलाधिकारी के सम्मुख रखी तथा उनके निस्तारण की मांग की । इस दौरान रूद्रपुर के फईम खान ने प्रधानमंत्री षहरी आवास योजना के अन्तर्गत आवास दिलाये जाने,रूद्रपुर के रिंकू सिंह,गदरपुर की बलबिन्दर कौर ने राषन कार्ड बनाये जाने जबकि असीम राय ने अन्त्योदय राषन कार्ड उपलब्ध कराये जाने की षिकायत दर्ज की । जिलाधिकारी द्वारा यह तीनों आवेदन जिला पूर्ति अधिकारी को आवष्यक कार्यवाही हेतु अंतरित किये गये। रूद्रपुर के सतपाल सिंह ने जानमाल की सुरक्षा हेतु पुलिस सहायता दिये जाने की बात रखी वही पथरचट्टा (पतनगर) के रामकिषन ने उनके विरोधियों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की बात रखी। डीएम ने यह प्रार्थना पत्र वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक को आवष्यक कार्यवाही हेतु भेजने के निर्देष दिये। जन सुनवाई कार्यक्रम के दौरान गदरपुर की सुनिता रानी ने ऋण माफी हेतु तथा रूद्रपुर के जहांगीर अहमद ने स्वरोजगार के लिये ऋण दिये जाने हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। किच्छा क्षेत्र की षान्ति देवी ने बीते आठ माह से विधवा पेंषन न मिलने की षिकायत रखी,इनके प्रार्थना पत्र को जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को भेजते हुये त्वरित कार्यवाही के निर्देष दिये। खटीमा क्षेत्र के गजेन्द्र सिंह ने उनके क्षेत्र में जलभराव की समस्या से निजात पाने के लिये छोटे पाईपों के स्थान पर बडे पाईप लगाये जाने की बात रखी। रूद्रपुर के द्वारिका प्रसाद ने एनएच74 पर भूमि का मुआवजा दिलाये जाने का अनुरोध किया। सितारगंज के ग्राम उकरौली के दुधनाथ द्वारा भूमि के स्थानान्तरण किये जाने लिये प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी ने प्राप्त षिकायतो को सम्बन्धित अधिकारियों को पे्रशित करते हुये उनके षीघ्र निस्तारण की कार्यवाही सुनिष्चित करने के निर्देष दिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकरी आलोक कुमार पाण्डे,अपर जिलाधिकारी नजूल जगदीष चन्द्र काण्डपाल,जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी डा0 अनिल षर्मा,मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 गोपाल दानी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जिला सूचना अधिकारी उधमसिंह नगर।