विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
रेखीय विभाग एवं ग्राम्य विकास से जुड़े समस्त अधिकारी परियोजनान्तर्गत आच्छादित समूह सदस्यों को सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलवाना सुनिश्चित करेंगे ................ अपर सचिव ग्राम्य विकास
प्रेस नोट अल्मोड़ा 25 अगस्त, 2017 (सू0वि0 रेखीय विभाग एवं ग्राम्य विकास से जुड़े समस्त अधिकारी परियोजनान्तर्गत आच्छादित समूह सदस्यों को सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलवाना सुनिश्चित करेंगे यह निर्देश अपर परियोजना निदेशक/अपर सचिव ग्राम्य विकास, उत्तराखण्ड शासन डा0 राम विलास यादव ने आज कलैक्ट्रेट सभागार अल्मोड़ा में रेखीय विभाग से सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि मनरेगा के साथसाथ अभिसरण के माध्यम से भी परियोजना समुदाय को विभिन्न तरह से लाभान्वित किया जा सकता है। इसी प्रकार कृषि, उद्यान, उद्योग, समाज कल्याण, आदि विभागों के साथी अभिसरण करते हुए भी परियोजना अन्तर्गत परिवारों को लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित किया जाय। अपर परियोजना निदेशक ने यह भी निर्देश दिये कि प्रत्येक आयोजित बैठक में इस हेतु एक रणनीति तैयार करते हुए उक्त के आधार पर ही कार्यवाही की जाय तथा एक निश्चित अन्तराल में प्रगति की समीक्षा भी की जाय इस कार्य को निरन्तर प्रक्रिया के रूप में सम्पादित किया जाना चाहिए। अपर परियोजना निदेशक ने कहा कि परियोजना अन्तर्गत गठित सहकारितायें अधिक जागरूक है लेकिन उनको सरकारी योजनाओं की जानकारी कम है। इस पर रेखीय विभाग अपनी योजनाओं की जानकारी ग्राम समुदाय तक पहुॅचाने हेतु परियोजना के साथ सामन्जस्य से कार्य किया जाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि जनपद में कोई विभागीय भवन उपयोग में लाया जा रहा है तो उक्त का उपयोग परियोजना के अन्तर्गत गठित आजिविका संघों द्वारा किया जा सकता है। जनपद में की जा रही टेक होम राशन के सम्बन्ध में भी उन्होंने जानकारी प्राप्त की साथ ही रेखीय विभाग एवं ग्राम विकास से जुड़े सभी अधिकारियों से कहा कि वे परियोजना अन्तर्गत आच्छादित समूह सदस्यों को ज्यादा जागरूक करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी इवा आशीष ने कहा कि ग्रामीण विकास से सम्बन्धित समस्त विभागों, संस्थाओं को आपस में सामन्जस्य के साथ गतिविधियों का सम्पादन करना होगा जिससे कि ग्रामीण समुदाय को अधिक से अधिक लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने कहा कि परियोजना की समीक्षा हेतु जिला स्तर पर गठित समिति की बैठक का ससमय आयोजन होना आवश्यक है। जिलाधिकारी ने मनरेगा, संग्रहण केन्द्र हेतु सरकारी भवन, सामुदायिक संगठनों द्वारा विभिन्न सरकारी संस्थाओं/स्कूल/हाॅस्टल, जेल आदि में भोजन एवं अन्य दैनिक वस्तुओं की आपूर्ति, बेकार पड़ी भूमि में समूह के माध्यम से चारा विकास आदि के लिए जिला स्तर से प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने परियोजना प्रबन्धक को निर्देश दिये कि उत्पाद अतिरिक्त की सूची तैयार करें। इस हेतु बाजार की व्यवस्था के प्रयास किये जायेेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कई अभिनव प्रयासों जैसे पर्यटन, पिरूल से ईधन तैयार करने आदि में परियोजना से यदि आवश्यक हुआ तो वित्तीय सहयोग हेतु बात की जायेगी। इस कार्यक्रम में अशोक कुमार चतुवेद्वी, प्रभारी परियोजना प्रबन्धक, प्रभागीय वन प्रबन्धन इकाई, अल्मोड़ा ने अन्तराष्ट्रीय कृषि विकास निधि के वित्तीय सहयोग एवं उत्तराखण्ड विकास समिति द्वारा संचालित एकीकृत आजिविका सहयोग परियोजना की सम्पदित गतिविधियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में परियोजना निदेशक ग्राम्य अभिकरण नरेश कुमार, जिला विकास अधिकारी मोहम्मद असलम, मुख्य कृषि अधिकारी प्रियंका सिंह, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 योगेश पुरोहित, जिला उद्यान अधिकारी हीतपाल सिंह, पशु चिकित्साधिकारी डा0 आर0 चन्द्रा के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी, ग्रास संस्था के गोपाल सिंह, सहित अन्य लोग उपस्थित थे। अल्मोड़ा 25 अगस्त, 2017 (सू0वि0) प्रभारी अधिकारी विशिष्ट अभ्यागत ने बताया कि मा0 विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चैहान इस जनपद के भ्रमण पर आ रहे है। उन्होंने बताया कि दिनाॅंक 26 अगस्त को प्रातः 9ः00 बजे अल्मोड़ा से प्रस्थान कर 10ः00 बजे पंचगाॅव मैणी पहुॅचकर जन मिलन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। 10ः30 बजे पंचगाॅव मैणी से प्रस्थान कर 11ः00 बजे महतगाॅव में जन मिलन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। 12ः00 बजे महतगाॅव से प्रस्थान कर 12ः30 बजे बरसीमी में जन मिलन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। 1ः00 बजे बरसीमी से प्रस्थान कर 1ः30 स्यूरा पहुॅचकर जन मिलन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। 2ः30 बजे स्यूरा से प्रस्थान कर 3ः30 बजे अल्मोड़ा पहुॅचकर रात्रि विश्राम लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह मंे करेंगे। उन्होंने बताया कि मा0 विधानसभा उपाध्यक्ष दिनाॅंक 27 अगस्त को 10ः00 बजे अल्मोड़ा से प्रस्थान कर 10ः30 बजे पाण्डेखोला पहुॅचकर जन मिलन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। 12ः30 बजे पाण्डेखोला से प्रस्थान कर 1ः00 बजे कर्नाटकखोला पहुॅचकर जन मिलन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। रात्रि विश्राम लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह मंे करेंगे।