विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
क्षेत्र की समस्याओं का समय से हो निस्तारणपंवार
कार्यालय जिला सूचना अधिकारी, टिहरी गढ़वाल, उत्तराखण्ड़ दूरभाष नम्बर01376232231 प्रेस नोट संख्या211 नई टिहरी/22 अगस्त 2017 विकासखण्ड देवप्रयाग के मुख्यालय हिण्डोलाखाल मे आयोजित क्षेत्र समिति की बैठक में उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सरोजनी केन्तुरा ने महिलाओं की समस्याओं को जानने के लिए प्रतिभाग करना था लेकिन अपरिहार्य करणों से उनका कार्यक्रम स्थगित हो जाने पर क्षेत्र प्रमुख जयपाल सिंह पंवार ने समिति की अध्यक्ष्ता करते हुए कहा कि महिलाओं की कोई भी उत्पीड़न से सम्बन्धित समस्या हो तो आयोग की सदस्या मायावती को उपलब्ध करा सकते है। क्षेत्र समिति की बैठक में बिजली, पानी के अलावा क्षेत्र में अवैध शराब के प्रचलन को रोकने के लिए पूर्व प्रमुख मगन सिंह बिष्ट ने बैठक में उपस्थित उपजिलाधिकारी नुपूर वर्मा से प्रभावी कार्यवाही करने का अनुरोध किया है। मंगलवार को हिण्डोलाखाल विकासखण्ड मुख्यालय में आयोजित बैठक में समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न पेंषन का भुगतान पात्र लाभार्थियों तक न पंहुचने पर क्षेत्र प्रमुख ने कहा कि सभी को अपने बैंक खाता नम्बर तथा आधार कार्ड से लिंक करवाना अनिवार्य है ताकि पात्र लाभार्थी को पेंषन का भुगतान हो सके, उन्होने कहा कि यदि किसी को कोई भी पेंषन से सम्बन्धित समस्या है तो जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय के टोल फ्री नम्बर 18001804126 पर दर्ज करवा सकते है, उन्हे समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय के चक्कर नही लगाने होगें। इस अवसर पर क्षेत्र समिति की बैठक में उनाना की प्रधान सरोजनी नेगी ने क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गाॅवों में विद्युत आपूर्ति न होने पर अधिषासी अभियन्ता विद्युत के सम्मुख ग्रामसभाओं में तत्काल विद्युत आपूर्ति करने की माॅग रखते हुए कहा कि विद्युत न आने से जहाॅ बच्चों की पढाई प्रभावित हो रही है वहीं सांझ ढलते ही जंगली जानवरों का भय भी बना रहता है। अधिषासी अभियन्ता ने कहा कि शासन से लम्बित विद्युत लाईनों को दुरुस्थ करने के लिए टंन्डर स्वीकृत हो गये है जिसपर यथाषीघ्र की कार्यवाही की जायेगी। उन्होने बताया कि शासन से देवप्रयाग व कीर्तिनगर के लिए दो एसडीओ नये तैनात किर दिये गये है जिससे क्षेत्र की समस्याओं के निदान में सुविधा हो सकेगी। समिति के सदस्यों ने तहसील स्तर पर आय प्रमाण पत्र व अन्य प्रमाण पत्रों के न बनायें जाने के सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर ने कहा कि ऐसा कोई भी प्रकरण लम्बित नही है यदि इस प्रकार का कोई भी प्रकरण है तो सम्बन्धित की सूची उपलब्ध करायें ताकि सम्बन्धित को प्रमाणपत्र निर्गत किये जा सके। समिति की बैठक में स्वास्थ्य, सड़क के मामले भी क्षेत्र समिति के सदस्यों द्वारा उठाये गये जिनमें विषेषकर लम्बित मुआवजे के प्रकरण शामिल थे इसके अलावा बैसिक तथा माध्यमिक विद्यालयों में मानक के अनुसार अध्यापकों की तैनाती करने की भी माॅग रखी गई। इस अवसर पर ज्योष्ट प्रमुख हवलदार सिंह, कनिष्ठ प्रमुख चन्दन सिंह, उत्तराखण्ड महिला आयोग की सदस्या मायावती, जिला विकास अधिकारी भरत चन्द्र भटट, मुख्य षिक्षाधिकारी दिनेष चन्द्र गौड, जिला कार्यक्रम अधिकारी विक्रम सिंह, अधिषासी अभियन्ता एडीबी जगमोहन चैहान, जिला समाज कल्याण अधिकारी अविनाष भदौरिया, जिला उद्यान अधिकारी डाॅ डीके तिवारी, तहसीलदार देवप्रयाग शंकर चैरसिया, तहसीलदार जाखणीधार जगत सिंह धनौला, खण्ड विकास अधिकारी राकेष चन्द्र नौटियाल के अलावा क्षेत्र समिति के सदस्य उपस्थित थे। एस0एम0बिजल्वाण, अपर जिला सूचना अधिकारी, टिहरी गढवाल 7055007018