विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
हरेला के पावन पर्व के अवसर पर जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने विकास डुण्डा के खट्टूखाल गदेरे में वृक्षा रोपण कार्यक्रम का शुभारंभ अनार का पौधा लगाकर किया।
कार्यालय जिला सूचना अधिकारी उत्तरकाशी प्रेस नोट उत्तरकाशी 16 जुलाई 2017 हरेला के पावन पर्व के अवसर पर जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने विकास डुण्डा के खट्टूखाल गदेरे में वृक्षा रोपण कार्यक्रम का शुभारंभ अनार का पौधा लगाकर किया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार, डीएफओ संदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी पीएल शाह, उपजिलाधिकारी सहित जिले के तमाम जिलास्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, वन, बीआरओ,आईटीबीपी, जनप्रतिनिधि, तथा पत्रकारों आदि ने कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लेते हुए वृहद्व वृक्षारोपण किया। इस अवसर जिलाधिकारी ने कहा कि खट्टूखाल गदेरा जो अपना अस्तित्व खो रहा है इसका चयन हरेला कार्यक्रम के लिए किया गया है, गदेरे के प्रारम्भ से अन्तिम छोर तक वृहद वृक्षारोपण किया जायेगा ताकि इसको पुर्नजीवित किया जा सके। उन्होंने ग्राम प्रधान, वनसरपंच को कार्यक्रम में सहयोग करने की बात कही। जिस पर ग्रामीणों ने पौधों की सुरक्षा के लिए घेरबाड़ लगाने की मांग की। ग्रामीणों की मांग पर जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम सभा की खुली बैठक में मनरेगा के तहत प्रस्ताव बनाकर घेरबाड़ लगाने की बात कही। वहीं दूसरी ओर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने कलक्ट्रेट परिसर में सौभाकार वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर जिला सभागार में संस्कृत महाविद्यालय तथा बालिका इन्टर कालेज की छात्र एवं छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति दी। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि हरेला त्यौहार में वैज्ञानिक अंश भी देखने को मिलता है, सावन माह में वृक्ष लगाने में धरती में प्राप्त मात्रा में पानी होने से वृक्ष को फलनेफूलने में आसानी हो जाती है। कहा कि धरती के अस्तित्व एवं जीवन को बचाने के लिए वृक्षारोपण बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि एक वृक्ष दस पुत्र के समान होता है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में इसबार 5 लाख वृक्ष लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कहा कि लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए संकल्पित होकर कार्य करना होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी अधिकारी जनपद में स्थानान्तरित होकर आता है पदभार ग्रहण करते ही एक वृक्ष अवश्य लगायंेगे तथा अपने कार्यकाल में लगाये वृक्ष का संरक्षण भी करेेगे। जिलाधिकारी ने कहा कि वृक्षारोपण के तहत जितना अधिक फलदार वृक्षों का रोपण किया जायेगा, उतना ही हमें फल पर निर्भर वन्यजीव बंदर आदि से निजात मिलेगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को सफल एवं वृहद्व बनाने के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है। इस मौके पर प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार ने संचालित हरेला कार्यक्रम की जानकारी दी। कहा कि जनपद में इस बार पांच लाख वृक्ष लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कहा कि सभी विभागों को उनका लक्ष्य का आवंटन किया गया है। प्रत्येक गाॅव में इसबार सौसौ पौधे लगाने का कार्यक्रम है जिसको 16 जुलाई से 15 अगस्त तक लगाया जायेगा, उन्होंने कहा कि वन विभाग एवं उद्यान विभाग के द्वारा पौधे मुहैया कराया जायेगा। जिसमंे आईटीबीपी, आर्मी, बीआरओ, एनआईएम को भी शामिल किया गया है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ददनपाल, मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार, अपर जिलाधिकारी पीएल शाह, मुख्य शिक्षा अधिकारी ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर उपजिलाधिकारी सौरभ असवाल, देवेन्द्र सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी महिधर सिंह तौमर, उद्यान अधिकारी राकेश कुमार तेवतिया, जिला आबकारी अधिकारी राजेन्द्रलाल, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी प्रयलयंकरनाथ, जिला पर्यटन अधिकारी केएस नेगी, युवा कल्याण अधिकारी विजयप्रात भण्डारी,अधिशासी अभियंता लोनिवि चिन्यालीसौड़ डीके बिष्ट,ग्राम प्रधान खट्टूखाल सोबनी देवी, वनपंचायत सरपंच बिराजी देवी, ग्रामीण बिशन सिंह, मंगल सिंह, दिल सिंह सहित अधिकारी कर्मचारी, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। जिला सूचना अधिकारी उत्तरकाशी

डाउनलोड अनुलग्नक :