विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेसन ने सभी उप जिलाधिकारियों को आदेश दिये हैं कि उनके क्षेत्रों में दैवीय आपदा के प्रभावितों को तत्काल क्षति का आकलन कर राहत राशि उपलब्ध कराई जाये।
देहरादून 12 जुलाई 2017, जनपद में भारी वर्षा के कारण आपदा परिचालन केन्द्र में सुबह से ही जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से जलभराव तथा मलबा आने से मार्ग अवरूद्ध होने की शिकायतें प्राप्त होती रही, जिसके निराकरण के लिए आपदा परिचालन केन्द्र द्वारा त्वरित कार्यवाही सम्बन्धित अधिकारियों को सूचित किया गया तथा सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा मौके पर मुआयना करते हुए अवरूद्ध मार्ग खोलने की कार्यवाही की जा रही है तथा जिन क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति पर नगर निगम को सूचित किया गया उनके द्वारा भी अपने स्तर से कार्यवाही की जा रही है। विगत दिनों विकासखण्ड रायपुर के सिल्ला गांव के 5 घरो में मलबा घुसने के कारण उन परिवारों को प्रशासन द्वारा रहने के लिए टैन्ट उपलब्ध कराये गये हैं तथा सड़क मार्ग अवरूद्ध होने के कारण गांव के लिए 1010 किलो के 100 पैकट राशन के उपलब्ध कराये गये हैं, जिसमें सभी प्रकार के सामग्री रखी गयी है। आपदा कन्ट्रोल रूम को झाझरा में एक व्यक्ति की आसन नदी में बहकर मृत्यु हो गयी, मौके एन.डी.आर.एफ एवं पुलिस के जवानों ने शव को निकाल लिया गया है तथा उप जिलाधिकारी द्वारा मौके पर पंहुचकर स्थिति का जायजा लिया। झाझरा चैकी पास नदी में 10 से 12 भैंस फसने की सूचना प्राप्त हुई तथा बद्रीश कालोनी राजीव नगर में पुश्ता ढहने से 56 मवेसिंयों के दबने की सूचना प्राप्त हुई है। जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेसन ने सभी उप जिलाधिकारियों को आदेश निर्गत कर दिये गये हैं कि उनके क्षेत्रों में होने वाली दैवीय आपदा के कारण जनहानि, पशु हानि तथा क्षतिग्रस्त मकानों, आंशिक क्षतिग्रस्त मकानों, बहने वाले कृषि भूमि हेतु तत्काल सम्बन्धित को राहत राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं सम्बन्धित क्षेत्र में हुई हानि के सम्बन्ध में सूचना उपलब्ध कराई जाये। उन्होने कहा की सभी तहसीलों में धनराशि उपलब्ध करा दी गयी है जिसमें देहरादून सदर को 45 लाख, डोईवाला को 10 लाख तथा बाकी तहसीलों को 1515 लाख रू0 की धनराशि उपलब्ध कराई जा चुकी है। उन्होने कहा क्षति का आंकलन करते हुए प्रभावित कों मानकों के अनुसार मुआवाजा राशि उपलब्ध कराई जाये। जिला आपदा परिचालन केन्द्र से अपराहन 3 बजे तक प्राप्त सूचना के अनुसार भारी वर्षा के कारण जनपद में अस्थाई खण्ड लो.नि.वि सहिया के अन्तर्गत कालसी चकराता मोटर मार्ग, हरिपुर इच्छाड़ी क्वानू मिनश मोटर मार्ग, सहिया क्वानू मोटर मार्ग, कालसी बैराट खाई मोटर मार्ग, समरजैन मोटर मार्ग, विजउ क्वेथा खतार मोटर मार्ग, शम्भू की चैकी पंजिया मोटर मार्ग, मुन्शी घाटी दोईरा मोटर मार्ग, सकनी पंजिया मोटर मार्ग मुन्शी घाटी दोईरा मोटर मार्ग, सहिया उदपाल्टा मोटर मार्ग, सैसा पडायसा मोटर मार्ग, रानीगांव सम्पर्क मार्ग, इछला फटेउ मोटर मार्ग, गण्डोल सकरोल मोटर मार्ग, दौधा सम्पर्क मार्ग, डान्डवा कितरौली मोटर मार्ग, कोटी डिमउ डान्डा मोटर मार्ग, खाड़ी लिंक मोटर मार्ग तथा बान्सू जखनोउ मोटर मार्ग बन्द है। अस्थाई खण्ड लो.नि.वि चकराता के अन्तर्गत क्यारा पुल से सहिया मोटर मार्ग, मेगाट मयूडा मोटर मार्ग बन्द है। अस्थाई खण्ड लो.नि.वि ऋषिकेश के अन्तर्गत मालदेवता से द्वारा मोटर मार्ग, थानो भोगपुर रोड, भोगपुर इठारना रोड, सनगांव मोटर मार्ग, धारकोट से बडेरना मोटर मार्ग बन्द है। पी.एम.जी,एस.वाई कालसी के अन्तर्गत माख्टी पोखरी मोटर मार्ग, पिपरा मिनश बाईला मोटर मार्ग, बाना चिल्हाड़ मोटर मार्ग, रायगी कुल्हा मोटर मार्ग, चकराता मगरोली मोटर मार्ग बन्द हैं। लो.नि.वि प्र0.ख0 देहरादून के अन्तर्गत एल.के.डी मोटर मार्ग तथ कार्लीगाड सरोना मोटर बन्द है। बन्द मार्गो को जे.सी.बी द्वारा खोलने का कार्य गतिमान है। 0 जिला सूचना अधिकारी देहरादून। मो.न0 7055007006

डाउनलोड अनुलग्नक :