विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेसन ने आज कैम्प कार्यालय में जनपद में दो दिनों से हो रही भारी वर्षा से हुई क्षति के सम्बन्ध में आपदा परिचालन केन्द्र पर प्राप्त हुई सूचना तथा उस पर सम्बन्धित विभागों एवं अधिकारियों द्वारा की गयी कार्यवाही के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी वित एवं राजस्व वीर सिंह बुदियाल एवं जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी दीपशिक्षा रावत से जानकारी प्राप्त
देहरादून 11 जुलाई 2017 , जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेसन ने आज कैम्प कार्यालय में जनपद में दो दिनों से हो रही भारी वर्षा से हुई क्षति के सम्बन्ध में आपदा परिचालन केन्द्र पर प्राप्त हुई सूचना तथा उस पर सम्बन्धित विभागों एवं अधिकारियों द्वारा की गयी कार्यवाही के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी वित एवं राजस्व वीर सिंह बुदियाल एवं जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी दीपशिक्षा रावत से जानकारी प्राप्त करते हुए उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को अलर्ट रहने तथा नदी किनारे निवास कर रहे लोगों को अनाउसमेन्ट कर अन्य सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने रिस्पना नदी का जलस्तर बढने से जगहजगह क्षतिग्रस्त हुए पुराने पुश्ते के सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता, अनुसंधान एवं नियोजन खण्ड स्थिति की माॅनिटिरिंग करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश। उन्होने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नदी पर जहां पर खतरा हो वहां रेडमार्क की व्यवस्था की जाये। जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी दीपशिखा ने जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए बताया कि जनपद के तहसील सदर के अन्तर्गत ग्राम सिल्ला रायपुर में नई सड़क से भारी वर्षा से मलवा आने से लगभग 10 गाय बहने तथा 4 मकान दबने की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस/प्रशासन/एसडीआरएफ की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर फंसे लोगों को सुरक्षित निकाल कर स्कूल में शिफ्ट कर दिया है तथा सिल्ला मार्ग को खुलवाने के लिए पी.एम.जी.एस.वाई देहरादून द्वारा जे.सी.बी से कार्य किया जा रहा है। जनपद के सरखेत में नदी के तेज बहाव से गांव की भूमि कटाव होने एवं नुकसान होने की सूचना पर उप जिलाधिकारी सदर/पुलिस/एसडीआरएफ/सिंचाई विभाग देहरादून के एसडीओ द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए क्षति का आंकलन किया जा रहा है। ग्राम गौहरीमाफी में बिड़ला मन्दिर के निकट सौंग नदी का जलस्तर बढने से कृषिभूमि कटाव व मकान को खतरा होने तथा ग्राम साहबनगर डोईवाला में सौंग नदी का जलस्तर बढने से कृषि भूमि का कटाव व मकानों खतरा होने सम्बन्धी सूचना पर सम्बन्धित तहसीलदार ने बताया है कि गौहरीमाफी मे नदी किनारे निवास कर रहे लोगों को माॅ आनन्दमयी मेमोरियल, स्कूल गौहरीमाफी में शिफ्ट किया जा रहा है तथा ग्राम साहबनगर का स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है तथा नदी किनारे निवास कर रहे लोगो को हटाने की चेतावनी जारी करने के साथ ही लोगों को हटाया जा रहा है। ग्राम कार्लीगाड़ में भारी वर्षा के कारण पुल, बिजली, पेयजल लाईनें एवं तीन दुकाने क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर/पुलिस/एसडीआरएफ/एनडीआरएफ/सिंचाई विभाग/अधिशासी अभियन्ता विद्युत विभाग के अभियन्ता संयुक्त कार्यवाही करते हुए क्षति का आंकलन करने के निर्देश दिये। ग्राम क्यारा में बादल फटने की सूचना पर उप जिलाधिकारी सदर, एन.टी सदर के द्वारा कार्यवाही में बताया गया है कि किसी भी जनहानि की सूचना नही है तथा पटवारी मौके पर क्षति का आंकलन करने जा रहे हैं तथा मसूरी क्षेत्र में जलभराव होने पर प्रशासन मसूरी द्वारा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी ने अवगत कराया है कि भारी वर्षा के कारण लो.नि.वि प्रान्तीय खण्ड देहरादून के अन्तर्गत समस्त मार्ग बन्द है। लो.नि.वि सहिया/कालसी के अन्तर्गत कालीस चकराता मोटर मार्ग, गडो चकरोल मोटर मार्ग, समर जैन मोटर मार्ग, लखवाड़ मोटर मार्ग तथा बासु लखवाड़ मोटर मार्ग बन्द हैं। लो.नि.वि चकराता के अन्तर्गत पीआरडी मोटर मार्ग, असेड पुल से मिडयावा मोटर मार्ग एवं गौरा घाटी मसाट मोटर मार्ग बन्द हैं, जनपद के सभी बन्द मोटर मार्गों को खोलने का कार्य गतिमान है। 0 जिला सूचना अधिकारी देहरादून। मो.न0 7055007006

डाउनलोड अनुलग्नक :