विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिये निर्देश
चम्पावत 01 जुलाई (सूवि), मुख्य सचिव एस रामास्वामी ने कल देर सायं वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आपदा प्रबंधन संबंधी तैयारियों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने जनपद में आपदा से निपटने के लिए सभी टीमों को चैबीसों घंटे तैयार रखें। उन्होंने कहा कि भूस्खलन से संबंधित अतिसंवेदनशील वैकल्पिक मार्ग चिन्हित करने के साथ उन वैकल्पिक मागों पर दिशा सूचना चिन्ह भी अंकित करें तथा लगातार मलबा आने और सड़क बाधित होने वाले चिन्हित स्थानों पर बंद सड़कों को खोलने हेतु सड़कों के दोनों ओर जेसीबी तैयार रखें ताकि सड़कों में मलबा आने पर उसे तुरंत हटाकर यातायात सुचारू रखा जा सके। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में सड़क मार्ग अधिक समय तक बंद न हो और सड़क बंद होने पर यात्रियों हेतु आवश्यक सामग्री की भी तैयारी कर लें। मुख्य सचिव ने कहा कि जनपद में आपदा से बचाव हेतु जरूरी उपकरण खरीद लिये जायें साथ ही उन्होंने जिलाधिकारियों से कन्ट्रोलरूम के साथ ही बाढ़ चैकियों की जानकारी ली और कन्ट्रोल रूम व बाढ़ चैकियांे में चैबीस घंटे जानकार कर्मचारियों की तैनाती करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वर्षाकाल में सड़क रास्ते बंद होने की स्थिति में यात्रियों एवं स्थानीय लोगों के लिये आवास, खानपान, परिवहन, डीजल पैट्रोल, कैरोसिन, दवाई आदि की व्यवस्थायें तत्काल सुनिश्चित कर ली जाय। उन्होंने निर्देश दिये कि भूस्खलन संबंधित चिन्हित सड़क मार्गो के दोनों ओर जेसीबी तैनात कर ली जाय साथ ही एम्बूलेंस, के्रन आदि की व्यवस्था करनी भी सुनिश्चित करें। बाढ़, भूस्खलन वाले क्षेत्रों में विस्थापन हेतु जगह चिन्हित कर ली जाय ताकि बाढ़ व भूस्खलन के समय वहां रह रहे परिवारों आदि को तत्काल विस्थापित किया जा सके। उन्होंने बाढ़ एवं भूस्खलन क्षेत्रों में चिन्हित हेलीपैड के कोैडिनेट भेजने के निर्देश भी दिये। मुख्य सचिव ने आपदा आने पर प्रभावित लोगों हेतु पंचायतघर, पटवारी चैकी, स्कूल व खाली पड़े भवनों को अभी से चिन्हित करने के निर्देश भी वीसी में जिलाधिकारियों को दिये। उन्होंने सभी रेस्क्यू उपकरण सभी थानों में आवंटित करने, वर्षाकाल हेतु तीन माह की खाद्यान्न सामग्री दूरस्त गोदामों में पर्याप्त मात्रा में रखने, तहसील स्तर पर गठित रेस्क्यू टीमों को तैयार रखने के साथ अधिकारियों को अपने मोबाइल 24 घंटे आॅन रखने के निर्देश दिये। उन्होंने जनपद में अत्यधिक खतरे वाले क्षेत्र में मय समस्त उपकरण गैती, बेलचा, तिरपाल, टैंट, टार्च, दूघ पाउडर, बड़ी लाइट, छाता, जीवन रक्षक दवाएं आदि हेतु एक वाहन तैयार रखने के निर्देश दिये जिससे आपदा के समय घटना की सूचना मिलते ही उक्त वाहन को आपदाग्रस्त क्षेत्र को रवाना किया जा सके। उन्होंने राज्य में लगातार हो रही वाहन दुर्घटनाओं को गंभीरता से संज्ञान लेते हुए एआरटीओ व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा वाहनों की सख्ती से चैकिंग करने, लगातार पेट्रोलिंग करने के निर्देश वीसी में दिये। उन्होंने आपदा कन्ट्रोल रूम में अधिकारियों की अपडेट सूची, जानकार कार्मियों की तैनाती और वायरलेस सेट रखने के निर्देश दिये। उन्होंने पैरा मिलट्री फोर्स के साथ समन्वय बनाने, बरसात से पहले नालियों की सफाई कराने, डीजल व पेट्रोल पर्याप्त मात्रा में स्टाक में रखने, पशुओं हेतु वैक्सीन का इंतजाम करने के निर्देश वीसी के माध्यम से दिये। वीडियो कान्फ्रेसिंग में जिलाधिकारी डा.अहमद इकबाल ने बताया कि जनपद में आपदा की पूर्ण तैयारियां के साथ सभी अधिकारियों को चैबीसों घंटे तैयार रहने और मोबाइल स्वीच आॅफ न करने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि बंद सड़कों को तत्काल खोलने हेतु 26 जेसीबी मय आपरेटरों के तैनात किये गये हैं तथा सड़क के किनारे खतरे वाले 56 पेड़ों को गिरा दिया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद मुख्यालय के साथ ही सभी तहसीलों में आपदा कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है साथ ही बाढ़ क्षेत्र के 17 स्थान चिन्हित कर 2 बाढ़ चैकियां में कार्मिकों की तैनाती कर दी गयी हंै। उन्होंने बताया कि आपदा संवेदनशील क्षेत्रों में 03 माह का खाद्यान्न, कैरोसिन, पैट्रोल, दवाई आदि का भण्डारण कर लिया गया है। साथ ही मुख्य मार्गो में स्थापित चिकित्सालयों में चिकित्सकों के साथ ही दवाओं की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर ली गयी है। उन्होंने बताया कि पीएसी की जल पुलिस के जवानों को भी बाढ़ क्षेत्र में तैनात करने हेतु कार्यवाही गतिमान है। वीडियो कान्फ्रेसिंग में पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र राजगुरू, जिला विकास अधिकारी आरसी तिवारी, अघीक्षण अभियंता लोनिवि डीएस ह्यांकी, ईई लोनिवि डीडी भट्ट, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा.पीएस भंडारी, सीएमओ डा.एमएस बोरा, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी पुरोहित, आपदा प्रबंधन अधिकारी मनोज पाण्डेय, अर्थ एवं संख्याधिकारी एनबी बचखेती, ईई जल संस्थान सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

डाउनलोड अनुलग्नक :