विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
आरसेटी द्वारा कार्याशाला का आयोजन
चम्पावत 27 जून (सूवि), एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान से विभिन्न उद्यमों में प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने उद्यम स्थापित करने में आ रही कठिनाई को देखते हुए आरसेटी द्वारा आयोजित कार्यशाला में अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि उद्यमियों ने कहा कि उन्हें विभाग, बैंक और प्रशिक्षण संस्थान के और अधिक सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर लगने वाले छोटेछोटे उद्योगों में प्रशिक्षण संस्थान का महत्व तो है ही साथ ही जिला उद्योग केन्द्र, खादी ग्रामोद्योग के साथ लीड बैंक का भी अथक सहयोग उन्हें प्राप्त हो रहा है। उन्होंने एक स्वर का कहा कि जनपद के विभिन्न स्थानों पर व्यक्तिगत भूमि न होने पर बैंक से ऋण लेना काफी कठिन होता है। जिस पर महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र ने कहा कि वर्ग4 की भूमि पर बैंक द्वारा ऋण देना संभव नहीं है, इसलिए राज्य स्तर की बैठक में इस प्रकरण को गंभीरता से रखा गया है जिससे समाधान होते ही कई उद्यमी अपना उद्यम स्थापित कर सकेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए जनपद के मुख्य उद्यमी एवं नगरपालिका चम्पावत के अध्यक्ष ने कहा कि राज्य स्तर पर आ रही कठिनाईयों को दूर करने हेतु उद्यमियों का मंच जरूरी है जिससे एक मंच से ही समस्याओं का समाधान कराया जा सके, जिस पर सभी उद्यमियों ने अपनी सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि मंच के माध्यम से ही उच्च स्तर की समस्याओं का समाधान निकाला जा सकता है, इससे समय व धन की बचत के साथ समस्याओं का समाधान भी त्वरित गति से हो सकेगा। कार्यशाला में बुटीक, आटा चक्की, होटल कारोबार, आटो रिपेयरिंग, डेयरी, डेकोरेशन, ढ़ाबा, मोटल, बुनाई सेन्टर, सिलाईकढ़ाई, रेडीमेड़, आटोपाट्र्स, मशाला चक्की, खोया उद्योग आदि उद्यमियों ने प्रशिक्षण से लेकर ऋण प्राप्त करने और उद्यम स्थापित करने तक आने वाली कठिनाईयों पर अपनेअपने विचार रखे। टनकपुर व लोहाघाट के उद्यमियों ने कहा कि ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद बैंक लोन हेतु उक्त स्थानों पर व्यक्तिगत भूमि न होने से वे अपने स्तर से ही उद्यम लगा सके हैं। कई उद्यमियों ने बैंक से पूरे उद्यम को स्थापित करने हेतु कम ऋण की बात कार्यशाला में साझा की। महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र ने कहा कि विगत वर्ष अत्यधिक आवेदन प्राप्त होने से उद्यमियों को कम ऋण आवंटित हुआ था, लेकिन उन्होंने उद्यमियों को आश्वस्त किया कि इस वर्ष उद्यम हेतु मांगे गयी सम्पूर्ण धनराशि का ऋण उद्यमी को उपलब्ध कराने हेतु बैंकों को आवेदन भेजे जायेंगे। कई उद्यमियों ने कहा कि सरकारी योजनाओं पर भी विभिन्न बैंकों द्वारा गारंटी मांगी जा रही है जिस पर लीड बैंक अधिकारी ने कहा कि वे बैंकों को इस सम्बन्ध में अपनी ओर से पत्र लिखेंगे। लीड बैंक अधिकारी ने कहा कि जनपद मुख्यालय एवं आसपास के क्षेत्र में छोटीछोटी यात्राओं हेतु त्वरित वाहन उपलब्ध नहीं हो पाता और दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों से आये लोगों को इससे काफी परेशानी होती है, उन्होंने इस समस्या के समाधान हेतु उद्यमियों से चार पहिये वाले ईरिक्शा का उद्यम स्थापित करने, जंगली जानवरों द्वारा किये जा रहे नुकसान को रोकने हेतु सस्ती दरों पर उपलब्ध मशीन का कारोबार अपनाने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने कहा कि जल्दी ही आॅल वेदर सड़क के निर्माण से व्यापार में तेजी आयेगी, इसलिए उद्यमी अपने क्षेत्र में उद्यम लगाने के इच्छुक लोगों को भी प्रशिक्षण प्राप्त करने के साथ उद्यम स्थापित करने हेतु प्रेरित करें। उन्होंने खोया उद्योग एवं विद्युत की आवश्यकता वाले उद्योगों को सोलर थर्मल पावर हेतु प्रयास करने को कहा। एसबीआई आरसेटी के निर्देशक जनार्दन चिल्कोटी ने उद्यमियों को दृढ़ता, मेहनत और ईमानदारी के साथ कारोबार को आगे बढ़ाने और बैंक आदि से परेशानी होने पर संबंधित विभाग, आरसेटी या लीड़ बैंक अधिकारी से सम्पर्क करने की सलाह दी। उन्होंने बैंक से ऋण हेतु आॅन लाइन आवेदन करने की सलाह दी जिससे संबंधित बैंक ऋण हेतु मना न कर सके। उन्होंने कहा कि आॅन लाइन आवेदन करने पर उच्च स्तर पर जानकारी होने के साथ पारदर्शिता भी बनी रहेगी। इस अवसर पर महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र जीबी जोशी, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी एनसी कोठारी, लीड बैंक अधिकारी आनंद सिंह रावत सहित टनकपुर, बनबसा, खेतीखान, लोहाघाट आदि स्थानों से आये उद्यमी उपस्थित थे। जिला सूचना अधिकारी, चम्पावत।

डाउनलोड अनुलग्नक :