विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
मा0 परिवहन, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, ग्रामीण तालाब, सीमान्त क्षेत्र विकास एवं पिछड़ा क्षेत्र विकास/जनपद प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य की अध्यक्षता में चालू वित्तीय वर्ष के लिये 40 करोड 71 लाख 19 हजार रूपये की धनराशि जिला योजना स्वीकृत की गई है। इसमें पेयजल निगम, जल संस्थान, कृषि, निजी लघु सिंचाई, पशुपालन, पीआरडी, सामुदायिक विकास विभागों के बजट में बढ़ोतरी की गई है जबकि वन, खेल, राजकीय सिंचाई आदि विभागों के बजट में कटौती की गई है।
कार्यालय जिला सूचना अधिकारी, रूद्रप्रयाग फोन/फैक्स न0 01364233871 म्उंपस.पदवितउंजपवदतचह871/हउंपसण्बवउ पे्रस नोट 71 रूद्रप्रयाग 30 जून, 2017(सू0वि0) मा0 परिवहन, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, ग्रामीण तालाब, सीमान्त क्षेत्र विकास एवं पिछड़ा क्षेत्र विकास/जनपद प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य की अध्यक्षता में चालू वित्तीय वर्ष के लिये 40 करोड 71 लाख 19 हजार रूपये की धनराशि जिला योजना स्वीकृत की गई है। इसमें पेयजल निगम, जल संस्थान, कृषि, निजी लघु सिंचाई, पशुपालन, पीआरडी, सामुदायिक विकास विभागों के बजट में बढ़ोतरी की गई है जबकि वन, खेल, राजकीय सिंचाई आदि विभागों के बजट में कटौती की गई है। जिले के प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में आयोजित जिला नियोजन समिति की ओर से जिला योजना अंतर्गत 40 करोड 71 लाख 19 हजार की योजनाओं का विभागवार प्रस्तावित परिव्यय अनुमोदित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि जिस भी स्तर से योजनाएं प्रस्तावित हों उनमें ऐसी येाजनाओं को प्राथमिकता दी जांय कि योजना से अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें। उन्होंने कहा कि संतुलित विकास की भावना होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी प्राप्त योजनाओं का गहनता से परीक्षण कर प्रक्रिया पूर्ण अपनाते हुए योजनाएं प्रस्तावित करें। उन्होंने यह भी कहा कि जनता के प्रति जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी दोनों की जबावदेही बनती है। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को विकास कार्यो में गुणवत्ता एवं योजनाओं पर कार्य समय से पूर्ण करने के निर्देश भी दिये। बैठक में अनुमोदित परिव्यय के तहत चालू वित्तीय वर्ष में लोनिवि के लिये 880.28 लाख, जल निगम के लिये 427.67 लाख, जल संस्थान के लिये 529.67 लाख, बेसिक शिक्षा के लिये 100.00 लाख, माध्यमिक शिक्षा 66.00 लाख, चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य के लिये 141.68 लाख, राजकीय सिंचाई के लिये 608.62 लाख, निजी लघु सिंचाई के लिये 62.63 लाख, कृषि के लिये 75.00 लाख, उद्यान के लिये 37.00 लाख, पशुपालन के लिये 112.17 लाख, वन विभाग के लिये 140.44 लाख, सामुदायिक विकास के लिये 227.63 लाख, वैकल्पिक ऊर्जा के लिये 45.00 लाख, पर्यटन के लिये 138.00 लाख, प्रादेशिक विकास दल के लिये 160.49 लाख, खेलकूद के लिये 168.78 लाख, आयुर्वेदिक चिकित्सा 2.38 लाख, समाज कल्याण के लिये 7.11 लाख, सेवायोजन 4.00 लाख, पूल्ड आवास के लिये 10.00 लाख, दुग्ध विकास 12.48 लाख, मत्स्य पालन के लिये 1.68 लाख की धनराशि के प्रस्तावों का अनुमोदन प्रभारी मंत्री ने किया। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि शासन की ओर से जिला योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष में 40 करोड 71 लाख 19 हजार रूपये की धनराशि प्रस्तावित करने के निर्देश दिये गये हैं। जबकि गत् वित्तीय वर्ष 43 करोड 62 लाख रूपये की धनराशि अनुमोदित परिव्यय था। इस प्रकार पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वित्तीय वर्ष के लिये जिला योजना में 2 करोड 90 लाख 81 हजार की धनराशि कम प्रस्तावित है। इस अवसर पर, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री लक्ष्मी राणा, विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चैधरी, विधायक केदारनाथ मनोज रावत नगर पालिका परिषद अध्यक्ष राकेश नौटियाल, जिला योजना समिति के सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य गोपल पंवार, श्रीमती देवेश्वरी नेगी, मीना पुण्डीर, परियोजना निदेशक एन.एस. रावत, जिला अर्थ एवं संख्यााधिकारी राजेश कुमार सहित जिला योजना समिति के सभी सदस्य तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। जिला सूचना अधिकारी, रूद्रप्रयाग।