विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
गत 23 जून, 2017 को सिलिन्डर से भरे ट्रक पलटने तथा 27 जून को चोपता मोटर मार्ग में मैक्स वाहन के चालक के पहाड़ी में फंसने की घटना के दौरान प्रशासन द्वारा किए गए राहत कार्यो के फीडवैक के सम्बन्ध में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने जिला कार्यालय सभागार में समस्त उपजिलाधिकारी, थानाध्यक्ष, निर्माणदायी संस्थाओं की बैठक ली।
कार्यालय जिला सूचना अधिकारी, रूद्रप्रयाग फोन/फैक्स न0 01364233871 म्उंपस.पदवितउंजपवदतचह871/हउंपसण्बवउ पे्रस नोट 69 रूद्रप्रयाग 29 जून, 2017(सू0वि0) गत 23 जून, 2017 को सिलिन्डर से भरे ट्रक पलटने तथा 27 जून को चोपता मोटर मार्ग में मैक्स वाहन के चालक के पहाड़ी में फंसने की घटना के दौरान प्रशासन द्वारा किए गए राहत कार्यो के फीडवैक के सम्बन्ध में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने जिला कार्यालय सभागार में समस्त उपजिलाधिकारी, थानाध्यक्ष, निर्माणदायी संस्थाओं की बैठक ली। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने डी.डी.एम.सी देहरादून की मुख्य प्रशिक्षक सीमा परमार व रेस्क्यू टीम के सदस्यों से घटना का फीडवैक लिया तथा उनसे सुझाव भी मांगे। जिलाधिकारी ने बताया गया कि आपदा के किसी भी घटना के दौरान सर्वप्रथम भीड़ पर नियन्त्रण किया जाए तथा घटना से 50 मीटर दूरी तक क्षेत्र क्वाड्रन किया जाए। सभी उपकरण घटना के दौरान गतिशील (कार्य करने) की अवस्था में हो इसके लिए जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी/उपजिलाधिकारी को आपदानियन्त्रण की गाड़ी को उपकरण से लैस करने के निर्देश दिए जिससे घटना के दौरान मौके पर सभी उपकरण उपलब्ध मिले। जिलाधिकारी ने एस.डी.आर.एफ. को पी.आर.डी जवानों एवं आपदा प्रबंधन टीम को पुनः आपदा राहत खोज एवं बचाव प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। साथ ही डी.डी.एम.ओ. को 100 यूनिफार्म आपदा राहत टीम के लिए खरीदने के निर्देश दिए। कहा कि इससे रेस्क्यू टीम की पहचान हो पाएगी और रेस्क्यू करने में भी आसानी होगी। मुख्य चिकित्साधिकारी को मोबाइल वैन मेडिकल यूनिट के साथ हर समय तेयार रहने के निर्देश। 27 जून की घटना के दौरान मौके पर आस्का लैम्प पर पर्याप्त ईधन न होने पर जिलाधिकारी ने डीडीएमओ को सम्बंधित का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही सामने ना आए इसका ध्यान रखें और हर व्यवस्था दुरूस्त रखें। जिलाधिकारी ने सभी निर्माणदायी संस्थाओं को जिला आपदा प्रबंधन योजना के अनुरूप समय पर रिस्पांस तथा घटना के दौरान मौके पर जेसीबी वह सभी आवश्यक व्यवसथाएं सुचारू रखने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि सडक अवरूद्व होने पर क्षतिग्रस्त परिसम्पतियों की तत्वरित सूचना उपलब्ध कराएं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक पी0एन0मीणा, अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, उप जिलाधिकारी सदर मुक्ता मिश्र, जखोली एसडीएम देवमूर्ति यादव, एसडीएम उखीमठ देवानंद, पुलिस उपाघीक्षक श्रीधर बडोला सहित समस्त थानाध्यक्ष व अधिकारी मौजूद थे। जिला सूचना अधिकारी रूद्रप्रयाग