विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रतूड़ा द्वारा संचालित आगनबाडी केन्द्र सतेराखाल के समर कैम्प का समापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि तहसीलदार श्रेष्ठ गुनसोला द्वारा किया गया।दिनांक 01 जुलाई प्रातः 11 बजे सहकारिता दिवस के अवसर पर जिलाकार्यालय सभागार में जनपद स्तर से हाईस्कूल एवं इन्टर मीडिएट की परीक्षाओं में टॅापर मैरिट सूची (टाॅप25) में स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रछात्राओं को जिलाधिकारी मंगे श घिल्डियाल द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
कार्यालय जिला सूचना अधिकारी, रूद्रप्रयाग फोन/फैक्स न0 01364233871 म्उंपस.पदवितउंजपवदतचह871/हउंपसण्बवउ पे्रस नोट 67 रूद्रप्रयाग 28 जून, 2017(सू0वि0) जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रतूड़ा द्वारा संचालित आगनबाडी केन्द्र सतेराखाल के समर कैम्प का समापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि तहसीलदार श्रेष्ठ गुनसोला द्वारा किया गया। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बच्चों के मिष्ठान हेतु 2 हजार रूपये प्रदान किये जिससे बच्चों को कॅापिंया, लड्डू, केले, पेन, पेन्सिल आदि वितरित किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार ने आयोजित शिविरों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविरों से बच्चों में जो प्रतिभा होती है वह निखर के आती है। बच्चे नवाचार से बहुत कुछ सीखते है तथा शिविर के दिनों को बढाने का सुझाव दिया। बच्चों ने कहानी, कविता, नाटक, पेन्टिग, स्कैच किट नृत्य फिल्म आदि में प्रतिभाग कर पूरा आनन्द लिया। शिविर के प्रभारी व प्रवक्ता कालिका प्रसाद सेमवाल ने विगत सात दिनों में संचालित सभी गतिविधियों के बारे में चर्चा करते हुऐ कहा कि प्रत्येक दिन अलगअलग विधा पर कार्य किया गया। इन्डौर खेलों को भी खेला गया। प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रेरणादायक गट्टू फिल्म व गढवाली फिल्म दिखाई गयी तथा बच्चों में जो प्रतिभा थी उसे प्रोत्साहित किया गया। सेमवाल ने इसे अपने सेवाकाल का महत्वपूर्ण कार्य बताया ।कहा कि बच्चों के साथ बहुत आनन्द आया । अवकाशप्राप्त प्रधानाध्यापक बी. वशिष्ट ने भी अपने विचार रखे।कार्यक्रम के सम्मापन पर नन्हेमुन्हे बच्चों द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रम गीतकविताकहानीनृत्य आदि प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता चन्दानी द्वारा किया गया। इस अवसर पर टी.वी. बत्र्तवाल, जयकृत विष्ट, कैप्टन डी.एस.एस. रावत, श्री चरण बत्र्तवाल, स्वयं सेविका सीमा बत्र्तवाल, प्रियंका, प्रीति आदि उपस्थित थे। ..................................................................... पे्रस नोट 68 रूद्रप्रयाग 28 जून, 2017(सू0वि0) दिनांक 01 जुलाई प्रातः 11 बजे सहकारिता दिवस के अवसर पर जिलाकार्यालय सभागार में जनपद स्तर से हाईस्कूल एवं इन्टर मीडिएट की परीक्षाओं में टॅापर मैरिट सूची (टाॅप25) में स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रछात्राओं को जिलाधिकारी मंगे श घिल्डियाल द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। इस आशय की जानकारी मुख्य शिक्षा अधिकारी चित्रानन्द काला द्वारा दी गयी। जिला सूचना अधिकारी रूद्रप्रयाग