विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
जलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में विभिन्न शिकायती पत्रों पर की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी व तहसीलदार को क्षेत्र भ्रमण के निर्देश दिए।
कार्यालय जिला सूचना अधिकारी, रूद्रप्रयाग फोन/फैक्स न0 01364233871 म्उंपस.पदवितउंजपवदतचह871/हउंपसण्बवउ पे्रस नोट63 रूद्रप्रयागः 27 जून,2017 (सू0वि0) जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में विभिन्न शिकायती पत्रों पर की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी व तहसीलदार को क्षेत्र भ्रमण के निर्देश दिए। कहा कि जनता की शिकायतों का प्राथमिकता पर निस्तारण किया जाए। उन्होनें सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण किए जाने पर सम्बधित उपजिलाधिकारी को अतिक्रमण तुडवाने के निर्देश दिए। कहा कि यदि उपजिलाधिकारी द्वारा रिर्पोट में कार्य/अतिक्रमण रूकवाने अंकित किया गया तो सम्बधित के खिलाफ कारवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अनुपस्थित अधिकारियों के लिए अलग से बैठक प्रस्तावित की जाए तथा समय प्रातः 06 बजे रखा जाए। समय पर न पहुँचने पर अधिकारियों के घर पुलिस भेजी जाएगी। साथ ही जिलाधिकारी ने जन सुरक्षा हेतु मैनुअल ट्राॅली न संचालित करने के निर्देश दिए। कहा कि सुरक्षात्मक उपाय के पश्चात ही ट्राॅली से जन आवाजाही शुरू की जाएगी। उन्होनें अधिशासी अभियन्ता को ट्रॅाली संचालन के लिए सुरक्षित है का प्रमाणपत्र देने को कहा। रा0प्रा0 विद्यालय तेवड़ी स्कूल भणज की अध्यापिका मीनाक्षी राणा का बिना कारण के माह अक्टूबरनवम्बर 2016 का वेतन रोकने की शिकायत पर जिला शिक्षा अधिकारी को जाचँ के निर्देश दिए।कहा कि उप शिक्षाधिकारी अगस्त्यमुनि का वेतन अगले छः माह तक न निकालने के आदेश जारी किये जाय तथा 30 जून तक अध्यापिका का वेतन भुगतान किया जाय। जिलाधिकारी ने जलनिगम व जलसंस्थान को पेयजल लाइन जमीन से मानकानुसार दबाने को कहा। सिनघाटा में मनरेगा में किये गये कार्यो की भुगतान की अनिमियतिता के सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी जखोली को जांच के निर्देश दिये। कहा कि एमबी के अनुरूप कार्य को मापने के निर्देश दिये। पांच माह से पीआरडी जवानों का वेतन न मिलने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने जिला युवा कल्याण अधिकारी को जवानों के वेतन का पूर्ण ब्यौरा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। साथ ही संख्याधिकारी को वेतन में 10 लाख रूपए अधिक देने को कहा । तोलीधारपैलिंग मोटर मार्ग के सड़क कटान का मुआवजा न मिलने की शिकायत पर लोनिवि ऊखीमठ ने बताया 20 नाली भूमि के 14 लाख 51 हजार धनराशि की स्वीकृति मिल चुकी है। गुलाबराय में चैड़ीकरण व चारदीवारी के सम्बन्ध उपजिलाधिकारी सदर को जांच के निर्देश दिये। इसी के साथ कुमडीबुडोली मोटर मार्ग, भूस्खलन संबंधी, सौरगढचोपताभटगांवबावई, तिलवाडाकुमोलीकर्णधारअम्बेडकर तोलबविजयनगरतैला आदि मोटर मार्ग की शिकायत पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्य सचिव 01 जुलाई से 15 जुलाई के बीच मानसून तैयारियों के संबंध में कभी भी जनपद भ्रमण कर सकते है इसके लिए निर्माणदायी विभागों को भूस्खलन क्षेत्र का नाम तथा बस्ती से दूरी की रिपोर्ट बनाकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। कहा कि यदि जिला आपदाग्रस्त हो जाता है एक माह के लिए सम्पर्क बाधित हो जाये इस सम्बन्ध में खाद्य, स्वास्थ्य विभाग को क्रमशः राशन व दवाईयो की पूर्ण व्यवस्था तथा शिक्षा, पंचायत विभाग को आश्रय स्थल की सूची बनाने के निर्देश दिये। संचार व्यवस्था को बनाये रखने के लिए मोबाईल टावरों में 15 दिन ईधन की व्यवस्था व टावर चारों ओर घेडवाड कराने को कहा जिससे आमजन न जा सके। इस अवसर पर परियोजना निदेशक एन0एस0रावत, उपजिलाधिकारी सदर मुक्ता मिश्र, जखोली देवमूर्ति यादव, ऊखीमठ देवानन्द, सीओ श्रीधर बुटोला, वरिष्ठ कोषाधिकारी शशि सिंह सहित शिकायतकर्ता व अधिकारी उपस्थित थे। जिला सूचना अधिकारी, रूद्रप्रयाग।