विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
सबका साथ सबका विकास पर आयोजित किये गये अनेक कार्यक्रम
सबका साथ सबका विकास पर आयोजित किये गये अनेक कार्यक्रम चमोली 10 जून,2017 (सू0वि0) केन्द्र सरकार के तीन साल पूरे होने पर एनएचपीसी लिमिटेट के तत्वावधान में गोपेश्वर नगर मुख्यालय में ’’सबका साथ सबका विकास’’ कार्यक्रम सम्मेलन का शुभारम्भ प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने दीप प्रज्जवलित कर किया। पर्यटन मंत्री ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जनजन तक पहॅुचाना होगा, जिससे प्रत्येक पात्र व्यक्ति योजनाओं से लाभान्वित हो सके। इस दौरान पर्यटन मंत्री ने विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने इस मौक पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगरपालिका गोपेश्वर क्षेत्रान्तर्गत 21 लाभार्थियों को आवास निर्माण हेतु 4 लाख 20 हजार रूपये का चैक नगरपालिका को दिया। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गो एवं क्षेत्र के लोगों के कल्याण हेतु सरकार ने अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई है। इन योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुॅचे इसके लिये संबंधित विभागों एवं जनप्रतिनिधियों को इन योजनाओं की जानकारी हेतु व्यापक स्तर पर प्रचारप्रसार करना होगा। उन्होंने कहा कि जितनी भी जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है, उनका गहता से विशलेषण किया गया है। इन योजनाओं को पूर्ण रूप से धरातल पर लाने के लिये सबको समन्वय बनाकर कार्य करना होगा। उन्होंने बताया सरकार द्वारा जनधन, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति, कौशल विकास, फसल बीमा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत अभियान, डिजिटल इण्डिया सहित अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। कहा कि सरकार सभी वर्ग एवं समुदाय के लिये विना भेदभाव के कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पहाड़ से पलायन के समाधान का प्रयास कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री के स्वयं केदारनाथ आने से चारधाम यात्रा का सुरक्षित संदेश से आज लगभग 13 लाख 40 हजार के लगभग तीर्थयात्री चारधाम पहॅुचे है। इस अवसर पर विभिन्न विभाग उद्यान, कृषि, शिक्षा, सेवायोजन, उरेडा, पशुपालन, एनएचपीसी, बैक, जन सेवा केन्द्र आदि विभागों के स्टाल भी लगाये गये थे। इस अवसर पर विधायक बद्रीनाथ महेन्द्र भट्ट, कर्णप्रयाग विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी एवं थराली मगन लाल शाह ने भी कार्यक्रम में सम्बोधित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मुन्नी देवी शाह, अध्यक्ष नगर पालिका गोपेश्वर संदीप रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष मोहन थपलियाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पे्रम बल्लभ भट्ट, पूर्व अध्यक्ष बीकेटीसी अनुसूइया प्रसाद भट्ट , जिलाधिकारी आशीष जोशी, मुख्य विकास अध्ािकारी विनोद गोस्वामी सहित जनप्रतिधि एवं बडी संख्या में लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का एनएचपीस के मुख्य अभियन्ता द्वारा स्वागत एवं आभार प्रकट किया गया। अति0 जिला सूचना अधिकारी, चमोली।