विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
डीएम ने की वित्त पोषित परियोजनाओं की समीक्षा
डीएम ने की वित्त पोषित परियोजनाओं की समीक्षा चमोली 09 जून,2017 (सू0वि0) जिलाधिकारी आशीष जोशी ने वृहस्पतिवार को जिला कार्यालय सभागार में नावार्ड द्वारा वित्त पोषित परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक ली, जिसमें लोक निमार्ण विभाग, पेयजल निगम, सिंचाई, आरईएस, उद्योग सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा के भीतर परियोजनाओं का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी श्री जोशी ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को नावार्ड वित्त पोषित परियोजनाओं को निर्धारित समय के भीतर पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि जो कार्य पूर्ण हो चुके है उन कार्यो की रिपोर्ट शीघ्र उपलब्ध करा दी जाय। कहा कि सड़कों के प्रतिकर भुगतान, भूमि विवाद के मामलों का शीघ्र निस्तारण करते हुए 30 सितम्बर तक कार्य पूर्ण कर लिये जांय। इसके साथ ही उन्होंने परियोजनाओं की वित्तीय एवं भौतिक मासिक प्रगति रिपोर्ट भी समय से उपलब्ध कराने निर्देश दिये हैं। उन्होंने विभागवार कार्यो की वस्तुस्थिति जानकारी लेते हुए उद्योग विभाग द्वारा भीमतल्ला में निर्माणाधीन रूरल हाट की धीमी प्रगति पर नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश निर्माण निगम के बजाय अन्य कार्यदायी संस्था के कार्य कराने के संबंध में उनकी ओर से शासन को पत्रालेख तैयार करने के निर्देश महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र को दिये। बैठक में नावार्ड के जिला विकास प्रबन्धक, आशीष भण्डारी ने बताया कि जनपद में नावार्ड वित्त पोषित 300 करोड की लागत से बनने वाली लगभग 208 विभिन्न परियोजनाओं पर विभागों द्वारा कार्य किया जा रहा है। जिसमें अधिकांश कार्य लोक निर्माण विभाग के पास सड़कों से संबंधित है। उन्होंने बताया कि पेयजल संबंधी 08 परियोजनाएं पेयजल निगम, बाढ़ सुरक्षा के कार्य 05 कार्य सिंचाई विभाग, जीआईसी भवन निर्माण के 08 कार्य शिक्षा तथा ग्रामीण सड़क निर्माण के 18 कार्य आरईएस के पास हैं। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से परियोजनाओं की वित्तीय एवं भौतिक मासिक प्रगति रिपोर्ट समय से उपलब्ध कराने को कहा। कहा कि प्रत्येक माह की 10 तारीख को शासन स्तर पर नावार्ड वित्त पोषित परियोजनाओं की समीक्षा होती है। इस अवसर पर महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र डाॅ एमएस सजवाण, लोनिवि डिवीजन गोपेश्वर धन ंिसह रावत सहित लोनिवि, सिंचाई के सभी डिवीजनों के अधिशासी अभियन्ता, शिक्षा, पेयजल निगम, आरईएस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। अति0 जिला सूचना अधिकारी, चमोली।