विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
जिला योजना की तैयारी को लेकर डीपीसी के सदस्यों की बैठक संपन्न
जिला योजना की तैयारी को लेकर डीपीसी के सदस्यों की बैठक संपन्न चमोली 08 जून,2017 (सू0वि0) वार्षिक जिला योजना 201718 की प्रारम्भिक तैयारी को लेकर आज जिला कार्यालय सभागार में जिला योजना समिति के सदस्यों के साथ विभागवार प्रस्तावित परिव्यय एवं प्रस्तावों पर चर्चा की गई। बताया गया कि पिछले वित्तीय वर्ष 201617 के परिव्यय 63 करोड 14 लाख के सापेक्ष इस वित्तीय वर्ष 201718 के लिये जिला योजना में शासन द्वारा 52 करोड 15 लाख 26 हजार रूपये परिव्यय निर्धारित किया गया, जो 17.40 प्रतिशत कम है। बैठक में वर्ष 201718 में विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तावित परिव्यय पर सदस्यों द्वारा विभागवार चर्चा की गई। सदस्यों का कहना था कि वन विभाग के प्रस्तावित परिव्यय को कम कर आम आदमी की सुविधा के लिये शिक्षा, सिंचाई, पेयजल आदि विभागों को दिया जाय। बैठक में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत से प्राप्त प्रस्तावों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी एससीएस गुंसाई ने बताया गया कि विभिन्न विभागों के 715 चालू कार्यो के लिये धनराशि प्रस्तावित की गई। जबकि 609 नई योजनाओं के प्रस्ताव विभागों द्वारा प्रस्ताव प्रस्तुत किये गये हैं। सदस्यों द्वारा विभागवार प्रस्तावित परिव्यय एवं योजनाओं की संबंधित विभागों से जानकारी ली। विदित हो कि वार्षिक जिला योजना वर्ष 201718 की प्रस्तावित परिव्यय का अनुमोदन आगामी जिला योजना समिति की बैठक में अनुमोदित होनी है। इसी परिपेक्ष्य में जिला योजना सदस्यों के साथ विभागवार प्रस्तावित परिव्यय एवं प्राप्त प्रस्तावों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मुन्नी देवी शाह, जिला योजना समिति के सदस्य लक्ष्मी जोशी, देवेन्द नेगी, इन्दु पंवार , गायत्री नेगी, गजपाल सिंह, हीरा फनियाल, भगवती रावत, मनोज भण्डारी, नवल किशोर भट्ट, विष्णु प्रसाद चमोला, गुड्डू राम सहित डीपीआरओ बीएस दुग्ताल, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी एससीएस गुसांई अपर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी पीएस भण्डारी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। अति0 जिला सूचना अधिकारी, चमोली।