विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
सड़कों सं संबधित वन भूमि हंस्तातंरण मामलों की डीएम ने की समीक्षा
सड़कों सं संबधित वन भूमि हंस्तातंरण मामलों की डीएम ने की समीक्षा चमोली 08 जून,2017 (सू0वि0) जिलाधिकारी आशीष जोशी ने लोक निर्माण विभाग एवं पीएमजीएसवाई डिवीजनों के अधिशासी अभियन्ताओं के साथ बैठक कर उनके विभिन्न स्तरों पर लम्बित वन भूमि हस्तान्तरण के मामलों की समीक्षा की। उन्होंने सभी अभियन्ताओं को निर्देश दिये कि जिन मामलों में म्यूटेशन, एनपीवी, नामान्तरण की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी हैं उन मामलों में की हार्ड कापी संबंधित वन प्रभागीय अधिकारियों को शीघ्र उपलब्ध करा दें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि जिन प्रकरणों की म्यूटेशन की कार्यवाही पूर्ण कर ली गई उन वन भूमि हस्तारण के प्रकरणों को एक सप्ताह के भीतर अपलोड कर दिया जाय। उन्होंने कहा कि जिन विभागों के स्तर पर वन भूमि हस्तान्तरण के मामले लम्बित हैं, वह निस्तारण की कार्यवाही में तेजी लाई जाय। कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि जिन डिवीजनों के वन भूमि हस्तान्तरण के मामले नोडल स्तर पर लम्बित हैं उन्हें अपने स्तर से प्रस्यू करते हुए शीघ्र कार्यवाही करें, ताकि नोडल स्तर पर लम्बित मामलों का निस्तारण हो सके। इसके अतिरिक्त यह भी कहा कि जिन वन भूमि हस्तान्तरण के मामलों में संबंधित सड़कों का कार्य प्रारम्भ हो चुका है उन्हें लम्बित प्रकरणों की सूची से हटा लिया जाय और सूची अपडेट कर ली जाय। लोक निमार्ण विभाग के डिवीजन कर्णप्रयाग की वन भूमि हस्तान्तरण के लम्बित मामलों के निस्तारण में धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट करते हुए उन्हें अपनी कार्य संस्कृति में सुधार लाने के सख्त निर्देश दिये और फटकार लगाते हुए कहा कि यदि अगली बैठक तक मामलों का निस्तारण नहीं किया गया तो प्रतिकूल प्रविष्टि दी जायेगी। डिवीजन के 17 वन भूमि हस्तारण के मामले विभिन्न स्तरों पर लम्बित है। थराली, गौचर लोनिवि डिवीजन के नोडल स्तर पर 0505 मामले, गैरसैंण डिवीजन के 07 मामले नोडल स्तर पर काफी समय से लम्बित के कारण जिलाधिकारी ने डिवीजनों के अधिकारियों को मामलों में व्यक्तिगत रूचि लेकर प्रश्यू करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई पोखरी डिवीजन व आरईएस के अधिकारियों से कहा कि जिन सडकों में वन भूमि हस्तान्तरण की सभी औपचारिकाताएं पूर्ण हो चुकी हैं, उन ममलों के पूरे अभिलेख हार्ड काफी वन विभाग को शीघ्र उपलब्ध करा दें। वर्ड बैंक लोनिवि ने अवगत कराया कि उनके 03 पुलों के वन भूमि हस्तान्तरण के मामलों में सभी कार्यवाही पूर्ण कर ली गई और उन सभी पर कार्य भी प्रारम्भ कर लिया गया है। बैठक में जिलाधिकारी ने एनएच के अधिशासी अभियन्ता प्रवीण कुमार को लामबगड स्थित पैच के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये लामबगड में पेड कटान का प्रपोजल एवं लामबगड के ऊपर वन भूमि हस्तान्तरण की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करने के नर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि उनके द्वारा गोपेश्वर चोपता रोड का निरीक्षण किया गया वहां रोड पर एक दो स्थानों पर भारी गढे है उन्हें जल्द ठीक करा लिया जाय तथा उन स्थानों पर यात्रियों की सुविधा के लिये साइनेज लगवा दें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ईला गिरी, उप वन संरक्षक केदारनाथ नीतू लक्ष्मी एम, उप वन संरक्षक बद्रीनाथ एनएन पाण्डेय सहित गोपेश्वर, गौचर, कर्णप्रयाग, पोखरी, गैरसैंण, थराली व पीएमजीएसवाई के दोनों डिवीजनों के अधिशासी अभियन्ता व आरईएस उपस्थित थे। अति0 जिला सूचना अधिकारी, चमोली।