विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
घाट एवं गैरसैंण में दुग्ध उपभोक्ताओं को किया जागरूक
घाट एवं गैरसैंण में दुग्ध उपभोक्ताओं को किया जागरूक चमोली 07 जून,2017 (सू0वि0) सचिव डेरी विकास उत्तराखण्ड शासन के निर्देशो के क्रम में विश्व दुग्ध दिवस के उपलक्ष्य में 01 जून 2017से 07 जून 2017तक दुग्ध उपभोक्ता जागरूकता सप्ताह के क्रम में आज 07 जून को डेरी विकास जनपद चमोली द्वारा विकासखण्ड घाट एवं गैरसैण विकास खण्ड के सभागार में मोहन चन्द अन्चल की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि करण सिंह नेगी ब्लाक प्रमुख घाट एवं विशिष्ट अतिथि देवेन्द सिंह ज्येष्ठ प्रमुख विकास खण्ड घाट की उपस्थिति में दुग्ध दिवस के उपलक्ष में उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम डेरी विकास के साथ मस्त्य एवं पशुपालन विभाग उपस्थित रहें। कार्यक्रम का प्रारम्भ करते हुए नरेन्द्र सिह डुंगरियाल सहायक निदेशक, डेरी विकास द्वारा कार्यक्रम की जानकारी एवं उपभोक्ता जागरूकता के सम्बन्ध में विस्तृृत विवरण प्रस्तुत करते हुए दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादको के सम्बन्घ में जानकारी दी गयी उक्त सम्बन्ध की अध्यक्षता करते हुए मोहन चन्द्र खण्ड विकास अधिकारी द्वारा विभागीय योजनाओ एवं उपभोक्ता दिवस पर आये हुए सभी सम्मानित उपभोगताओ का स्वागत और अभिनन्दन किया गया। ज्येष्ठ प्रमुख महोदय द्वार विभागीय योजनाओ के प्रचार प्रसार को और विस्तृृत रूप देने हेतु सम्बन्धित विभागो को निर्देशित किया गया। डेरी विकास विभाग द्वारा दूध पियो मूछे दिखाओ कार्यक्रम के अन्तर्गत कुमारी संजना प्रथम, सुज्जल को द्वितीय एवं काब्या को तृृतीय पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही उत्तम उपभोक्ता कार्यक्रम अन्तर्गत उत्तम सिंह फस्र्वाण को मुख्य अतिथि महोदय द्वारा पुरस्कृृत किया गया। अब्बल सिंह खत्री जागरूकता उपभोक्ता के रूप में अपने वक्तब्य में विभाग की योजनाएं एवं कार्यक्रम में सफलता हेतु विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों का धन्यवाद करते हुए ऐसे कार्यक्रम को और अधिक विस्तृृत रूप में आयोजन करने हेतु अनुरोध किया गया। कार्यक्रम का समापन करते हुए मुख्य अतिथि महोदय द्वारा उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम की सराहना करते हुए खरीफ गौष्ठी का आयोजन विकास खण्ड सभागार में न होन पर रोष व्यक्त किया गया।