विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
अंतिम व्यक्ति तक पहुॅचे योजनाओं का लाभः डीएम
अंतिम व्यक्ति तक पहुॅचे योजनाओं का लाभः डीएम चमोली 01 जून,2017 (सू0वि0) पर्वतीय अंचलों से पलायन रोकने के लिए ठोस रणनीति के तहत विभागीय योजनाओं का लाभ समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहुॅचाने हेतु जिलाधिकारी आशीष जोशी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में बैठक आहूत की गयी। जिसमें जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विचार विर्मश करते हुए पलायन रोकने हेतु भावी रणनीति पर चर्चा की गयी तथा विभागीय कार्य योजना एवं सुझाव उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन रोकना राज्य सरकार की प्राथमिकता में है जिसके लिए जिला स्तर पर ठोस रणनीति तैयार कर शासन को भेजी जानी है। उन्होंने कहा शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, अवस्थापना सुविधाओं एवं आजीविका अवसरों के अभाव के कारण पर्वतीय क्षेत्रों से लगातार पलायन हो रहा है जो चिन्ताजनक है। उन्होंने कहा कि स्थानीय निवासियों को स्थानीय स्तर पर रोजगार के साधन उपलब्ध करके भी पलायन की समस्या को कम किया जा सकता है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को अपनेअपने विभागीय योजनाओं के संबध में अपने सुझाव लिखित में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है। मुख्य विकास अधिकारी विनोद गोस्वामी ने बताया कि जिले में 613 गांव है। विगत दस वर्षो में पलायन के कारण 579 गाॅवों की जनसंख्या कम हुई है। जिसमें कर्णप्रयाग क्षेत्र के सबसे ज्यादा 138 गांव शामिल है। वही पोखरी क्षेत्र के 75, गैरसैंण क्षेत्र के 90, देवाल क्षेत्र के 32 गांवों की जनंख्या में कमी हुई है। मुख्य विकास अधिकारी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, वन, उद्योग, उद्यान,, कृषि, डेयरी, रेशम, पर्यटन आदि विभागों पर फोकस करते हुए अपने सुझावों एवं विभाग से संबधित संचालित विकास कार्यो, अभिनव योजनाओं एवं भावी रणनीति तैयार कर शीघ्र उपलब्ध कराने निर्देश दिये, ताकि जिला स्तर पर तैयार की गयी रणनीति को समय से शासन को उपलब्ध किया जा सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद गोस्वामी, डीएफओ एनएन पाण्डेय, डीएफओ लक्ष्मी एम, मुख्य कृषि अधिकारी दिनेश कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी एसएस यादव, डीपीआरओ बीएस दुग्ताल सहित अन्य संबधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। अति0 जिला सूचना अधिकारी, चमोली।