विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
सीडीओ विजय कुमार जोगदंडे ने स्वास्थ्य विभाग को दिये दूरस्थ क्षेत्रों में पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के लिए विशेष जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश
प्रेसविज्ञप्ति सूचना/पौड़ी/दिनांक 27 जून 2017, एसएनआईडी (सबनेशनल इम्यूनाइजेशन डे) के तहत 2 जुलाई को पल्स पोलियो प्रतिरक्षण दिवस मनाया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने जिले के दूरस्थ क्षेत्रों के अलावा हाई रिस्क वाले 14 स्थानों पर प्रतिरक्षण अभियान को लेकर विशेष रूप से जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने प्रतिरक्षण दिवस के प्रचार प्रसार आदि के लिए तहसील, ब्लाक व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर तथा जन जागरूकता अभियान चलाने के भी निर्देश दिये हैं। विकास भवन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने जिले के कोटद्वार, दुगड्डा तथा यमकेश्वर क्षेत्रांतर्गत चयनित 14 हाई रिस्क वाले स्थानों पर विशेष रूप से जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि जिले के अन्य दूरस्थ क्षेत्रों में भी शून्य से पांच साल तक के नौनिहालों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए पूरी तैयारियां की जाये। इस मौके पर उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एनके त्यागी ने बताया कि कोटद्वार के लकड़ी पड़ाव, आम पड़ाव, सिनेमा मार्ग, दुगड्डा ब्लाक के सुखरो नदी, स्नेह, लालढांग, कालागढ़ फोरेस्ट गूजर, शिवराज बाखल, कोड़िया, खूनीबढ़, देवरामपुर बाखल, तथा यमकेश्वर ब्लाक के लक्ष्मणझूला क्षेत्रांतर्गत कुनाऊ, चीला व चीलागेट को पोलियो की दृष्टि से हाई रिस्क एरिया के तहत स्थाई, अति संवेदनशील स्लम एरिया तथा घुमन्तु मोबाइल जनसंख्या चयनित किया गया है। इन स्थानों के लिए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष रूप से टीमों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के तहत गत वर्ष तक जिले में 95 प्रतिशत से अधिक का लक्ष्य प्राप्त किया। कहा कि गत वर्ष तक जिले में शून्य से पांच वर्ष तक के कुल 21 हजार से अधिक बच्चों के सापेक्ष 20 हजार से अधिक नौनिहालों को पोलियो प्रतिरक्षण दवा पिलाई गई। उन्होंने बताया कि 2 जुलाई को आयोजित प्रतिरक्षण दिवस के लिए 17 ट्रांजिट व मोबाइल बूथ तथा 61 अन्य बूथ निर्धारित किये गये हैं। इसके अलावा घरघर भ्रमण के लिए 64 टीमों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसमें आशा, आंगनबाड़ी तथा एनएसएस व अन्य स्वयं सेवी कार्मिकों को भी तैनात किया गया है। इस मौके पर उप जिलाधिकारी कोटद्वार राकेश तिवारी, एसीएमओ डा. अजीत मोहन जोहरी, डा. जीएस तलियान, डा. राजीव, सहायक जिला प्रतिरक्षण अधिकारी सुशील कुमार आदि उपस्थित रहे। फोटो समाचार जिला सूचना अधिकारी पौड़ी गढ़वाल।