विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री लक्ष्मी राणा व जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियो के साथ विकास कार्यो की बैठक आयोजित की गई।
कार्यालय जिला सूचना अधिकारी, रूद्रप्रयाग फोन/फैक्स न0 01364233871 म्उंपस.पदवितउंजपवदतचह871/हउंपसण्बवउ पे्रस नोट56 रूद्रप्रयागः 21 जून,2017 (सू0वि0) जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री लक्ष्मी राणा व जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियो के साथ विकास कार्यो की बैठक आयोजित की गई। जिला पंचायत के तीन वर्ष के कार्यकाल में प्रथम बार जिलाधिकारी द्वारा बैठक में प्रतिभाग करने पर जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्यो ने जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने जनपद की बुनियादी सुविधा शिक्षा व स्वास्थ्य को सशक्त करने के लिए 201718 की जिला योजना से शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग को अधिक बजट आंवटित करने की बात कही। कहा कि इससे पलायन की समस्या भी दूर होगी तथा आमजन को अच्छी शिक्षा व स्वास्थ्य सेवा मिलेगी। इसी के साथ जिलाधिकारी ने निर्माणदायी संस्था को चेतावनी दी कि क्षेत्र में जिला योजना मद से किए गए कार्यो के बोर्ड में कार्य का नाम, लागत, वर्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्यो का नाम अंकित करने को कहा। चन्द्रापुरी पुल का निर्माण कार्य आपदा के बाद अभी तक पूर्ण न होने पर जिलाधिकारी ने बताया कि दो माह के भीतर विभाग को कार्य पूर्ण करने को कहा गया है। यदि विभाग द्वारा तय सीमा के भीतर कार्य नही किया गया तो कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही स्वयं मेरे द्वारा 05 (पांच) दिन के अंतराल पर कार्य की फोटो मंगाकर मानिटरिंग की जा रही है। जिला पंचायत सदस्यों द्वारा सदन में यह प्रस्ताव रखा गया कि सदस्यों को ग्राम पंचायत की खुली बैठकों की जानकारी नही दी जाती है। ऐसे में जिला पंचायत सदस्य किस प्रकार अपने प्रस्ताव ग्राम सभा से पारित कराए। इस संबंध में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने पंचायती राज अधिनियम की मूल भावना के अनुरूप विभागाध्यक्ष को कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही सदस्यों को विश्वास दिलाया की व्यवस्था सुधारी जाएगी तथा त्रिस्तरीय व्यवस्था के अनुसार योजना को पारित किया जाएगा। ग्राम्य विकास विभाग एवं जिला पंचायत कार्यालय द्वारा ग्राम पंचायत की खुली बैठक की जानकारी सदस्यो को दी जाएगी। जिला पंचायत सदस्य महावीर सिंह पंवार ने शिकायत की कि हेली कम्पनियों द्वारा विगत 3 वर्ष से जिला पंचायत को टैक्स नही दिया जा रहा है इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने बताया कि हेली कम्पनियों द्वारा प्रति टिकट 10 प्रतिशत की दर से उत्तराखण्ड सरकार को टैक्स दिया जा रहा है। जून 2013 में पीएमजीएसवाई विभाग द्वारा भौसालतड़ाग मोटरमार्ग का निर्माण कार्य शुरू किया गया था जिससे फलासी नहर क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिला पंचायत सदस्य योगम्बर सिंह ने शिकायत की नहर क्षतिग्रस्त होने से 2013 से लोगों के खेत बंजर पडे़ है लगभग 15 हेक्टर भूमि प्रभावित हुई थी। इस संबंध में जिलाधिकारी ने विभाग को तुरन्त प्राक्कलन बनाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जल निगम द्वारा 6 करोड़ की लागत से तैलासिलगढ़ पेयजल योजना बनाई गई किन्तु बस्तियों में पानी का वितरण नहीं किया गया। इस संबंध में सहायक अभियन्ता द्वारा बताया गया कि प्रथम चरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। बस्तियों को पानी वितरण का प्राक्कलन बनाकर शासन को प्रेषित किया गया है स्वीकृति मिलते ही कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष लखपत सिंह भण्डारी, ब्लाक प्रमुख मन्दाकिनी जगमोहन रौथाण, ऊखीमठ सन्तलाल, जखोली राजकुमारी रावत, समस्त जिला पंचायत सदस्य, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजेश कुमार, डीएफओ राजीव धीमान, परियोजना अर्थशास्त्री एम.एस.नेगी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। जिला सूचना अधिकारी, रूद्रप्रयाग।