विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
जिलाधिकारी की अध्यक्षता जिला रेडक्राॅस समिति की बैठक संपन्न
जिलाधिकारी की अध्यक्षता जिला रेडक्राॅस समिति की बैठक संपन्न चमोली 31 मई 2017 (सू0वि0) जिला रेडक्राॅस समिति की बैठक जिलाधिकारी आशीष जोशी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में संपन्न हुई। जिसमें रेडक्राॅस समिति द्वारा विगत वर्ष में सम्पादित कार्यो की समीक्षा करते हुए आगामी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गयी। रेडक्राॅस के माध्यम से जरूरतमन्द लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए राज्य एवं जिला स्तर पर भी कार्यरत समितियों द्वारा समयसयम पर अनेक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। जिलाधिकारी ने रेडक्राॅस समिति को प्रभावशाली बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को आवश्यक प्रशिक्षण देकर जोड़ने तथा प्रशिक्षित लोगों का डाटाबेस तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को आपदा बचाव का आवश्यक प्रशिक्षण देकर उनका डाटाबेस तैयार किया जाय ताकि दैवीय आपदा के दौरान उनका सहयोग लिया जा सके। उन्होने रेडक्राॅस समिति के पास उपलब्ध संशाधनों की जानकारी लेते हुए संशाधनो सूची जिला आपदा प्रबन्धन कार्यालय को भी उपलब्ध कराने की बात कही। ताकि आपदा के समय जरूरत पडने पर आसानी से संशाधनों का इस्तेमाल किया जा सके। उन्होंने कहा कि आपदा कि स्थिति में प्रभावी तरीके से कार्य करने एवं रिसपोन्स टाइम को कम से कम करने के लिए उपलब्ध संशाधनों को जिले में डिसेन्ट्रलाइज करके रखा जाय। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को एक महीने के भीतर जिले में स्वास्थ्य शिविर लगाने के भी निर्देश दिये है। कहा कि स्वास्थ्य शिविर में हैल्थ चैकअप, स्वास्थ्य बीमा कार्ड आदि प्रमाण पत्र जारी करने के साथसाथ ब्लड डोनेशन कैम्प का भी आयोजन किया जाय। जिलाधिकारी ने समिति के पास उपलब्ध धनराशि एवं विगत वर्षो में किये गये कार्यो की भी समीक्षा की। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को विद्यालयों से प्राप्त होने वाली रेडक्राॅस की धनराशि को रेडक्राॅस समिति में जमा कराने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला रेडक्राॅस समिति को जरूरतमन्द एवं पात्र व्यक्तियों की सहायता के लिए गाइड लाइन तैयार करने के भी निर्देश दिये। जिससे पूरी पारदर्शिता के साथ जरूरतमन्द लोगों की सहायता की जा सके। बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा रखी गयी समस्याओं एवं महत्वपूर्ण सुझावों पर भी चर्चा की गयी। इस अवसर पर रेडक्राॅस समिति के सचिव प्रमोद बिष्ट, मैनेजिंग कमेटी के चैयरमैन क्रांन्ति भट्ट, सदस्य विनोद रावत, दलवीर सिंह बिष्ट, वीरेन्द्र बिष्ट, पृथ्वी सिंह रावत, महानन्द रावत, प्रभात राणा सहित शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे। अति0 जिला सूचना अधिकारी, चमोली।