विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
लाॅटरी के माध्यम से किया गया मदिरा दुकानों का आवंटन
लाॅटरी के माध्यम से किया गया मदिरा दुकानों का आवंटन चमोली 30 मई 2017 (सू0वि0) कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिलाधिकारी आशीष जोशी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में जिले की 12 विदेशी मदिरा, वीयर दुकानों का लाॅटरी के माध्यम से आवंटन किया गया। जिले में 15 विदेशी मदिरा की दुकाने है, जिसमें से कर्णप्रयाग, गौचर एवं महलचैरी के लिए कोई भी आवेदन न मिलने के कारण इन दुकानो के लिए लाॅटरी प्रकिया नही हो पायी। देवाल, गोपेश्वर, जोशीमठ, थराली, पोखरी, गैरसैंण, नारायणबगड, चमोली, ग्वालदम, घाट, मैईथान तथा नन्दप्रयाग की विदेशी मदिरा दुकानों का आज लाॅटरी प्रक्रिया से आवंटन किया। जिले की 12 मदिरा दुकानों के लिए कुल 832 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे। देवाल मदिरा दुकान के लिए केवल दीपक कुमार ने ही आवेदन किया था। गोपेश्वर की विदेशी मदिरा दुकान मुकेश असवाल, जोशीमठ की उर्मिला देवी, थराली की भगत सिंह, पोखरी की राम सिंह, गैरसैंण की हरेन्द्र सिंह, नारायणबगड़ की हर्ष प्रसाद, चमोली की शिवदेवी देवी, ग्वालदम की प्रताप सिंह, घाट की गब्बर सिंह, मैईथान की गोविन्द सिंह तथा नन्दप्र्रयाग की विदेशी मदिरा दुकान प्रकाश सिंह वर्तवाल को लाॅटरी के माध्यम से आवंटित की गयी। विदित हो कि देवाल के लिए 1, गोपेश्वर के लिए 77, जोशीमठ के लिए 143, थराली के लिए 47, पोखरी के लिए 107, गैरसैंण के लिए 36, नारायणबगड के लिए 66, ग्वालदम के लिए 08, घाट के लिए 133, मैईथान के लिए 18 तथा नन्दप्रयाग के लिए 144 आवेदन पत्र आबकारी कार्यालय को प्राप्त हुए थे। जिला आबकारी अधिकारी ने लाॅटरी प्रक्रिया में सफल सभी आवेदकों को आज ही लाइसेन्स फीस आबकारी कार्यालय में जमा कराने को कहा है। उन्होंने बताया कि लाइसेन्स फीस जमा न होने पर आवेदन निरस्त किया जायेगा। बताया कि विगत वर्ष 201617 में 36 करोड़ लक्ष्य के सापेक्ष जिले की सभी दुकानों से 37 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ था तथा इस वित्तीय वर्ष 201718 में 43 करोड़ राजस्व का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लाॅटरी प्रक्रिया के दौरान मुख्य विकास अधिकारी विनोद गोस्वामी, जिला आबकारी अधिकारी हरीश चन्द्र सहित आबकारी व राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। अति0 जिला सूचना अधिकारी, चमोली।