विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
आपदा प्रबन्धन के लिए विकासखण्ड स्तर पर टीमों का डीएम ने किया गठन
आपदा प्रबन्धन के लिए विकासखण्ड स्तर पर टीमों का डीएम ने किया गठन चमोली 21 मई,2017(सू.वि.) जिलाधिकारी आशीष जोशी ने बताया कि आपदा प्रबन्धन के तहत आपदा के घटित होने से पहले संवेदनशील क्षेत्रों का चिन्हीकरण एवं आपदा घटित होने के उपरान्त राहत एवं बचाव कार्यो के लिए विकासखण्ड स्तरों पर सम्बन्धित विकासखण्डों में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने गठित टीमों को अपने क्षेत्रान्तर्गत संवेदनशील स्थानों का चिन्हीकरण के निर्देश देते हुए 15 दिनों की भीतर संवेदनशील स्थलों का विवरण एवं स्थलों के निकट 5 सम्भ्रात व्यक्तियों के दूरभाष नम्बरों की सूची उपलब्ध कराने को कहा है। उन्होंने विकासखण्ड स्तर पर गठित टीमों को निर्देशित किया है कि किसी भी आपदा के घटित होने पर सम्बन्धित उप जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए तत्काल घटना स्थल पर पहुॅचकर राहत एवं बचाव कार्य सम्पादित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि अपरिहार्य परिस्थितियों में अन्य विकासखण्ड की टीमों को भी सहयोग के लिए घटना स्थल पर भेजा जा सकता है। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को उनके क्षेत्रान्तर्गत गठित टीमों के सदस्यों के दूरभाष नम्बर उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिये है। गठित टीमों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि विकासखण्ड देवाल में खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में टीम गठित की गयी है जिसमें कनिष्ठ अभियंता, राजस्व उप निरीक्षक मुन्दोली एवं देवाल को सदस्य नामित किया गया है। विकासखण्ड थराली में बीडीओ को अध्यक्ष, कनिष्ठ अभियंता, राजस्व उप निरीक्षक थराली, डुंग्री, देवराड तथा कुलासारी को सदस्य नामित किया गया है। वही थराली की दूसरी टीम में लोनिवि के एई को अध्यक्ष, कनष्ठि अभियंता व राजस्व उप निरीक्षक तलवाडी व ग्वालदम को सदस्य नामित किया गया है। विकासखण्ड नारायणबगड के लिए बीडीओ को अध्यक्ष, कनिष्ठ अभियंता, राजस्व उप निरीक्षक नलगांव, नारायणबगड, पंती, छैकुडा, असेड सिमली, जाखपटियूॅ, हरमनी व गडकोट को सदस्य नामित किया गया हैं। विकासखण्ड दशोली के लिए पहली टीम में बीडीओ को अध्यक्ष, कनिष्ठ अभियंता को सदस्य, राजस्व उपनिरीक्षक चमोली, पुडिया, छिनका, बैरांगना, पपडियाण को सदस्य तथा दूसरी टीम में लोनिवि गोपेश्वर के एई को अध्यक्ष, कनिष्ठि अभियंता, राजस्व उप निरीक्षक सैकोट, नन्दप्रयाग व गौणा को सदस्य नामित किया गया है। विकासखण्ड जोशीमठ की पहली टीम में बीडीओ को अध्यक्ष, कनष्ठि अभियंता, राजस्व उपनिरीक्षक जोशीमठ, मलारी, टगंणी, पाण्डुकेश्वर को सदस्य तथा दूसरी टीम में लोनिवि जोशीमठ के एई को अध्यक्ष, कनिष्ठ अभियंता, राजस्व उपनिरीक्षक हेलंग, लंग्सी, तपोवन को सदस्य नामित किया गया है। विकासखण्ड कर्णप्रयाग की पहली टीम में बीडीओ को अध्यक्ष, कनिष्ठ अभियंता, राजस्व उपनिरीक्षक सिमली, कर्णप्रयाग, सिरौसैंण, कोटी थापली, बैनोली, माथर, देवलकोट को सदस्य तथा दूसरी टीम में लोनिवि कर्णप्रयाग के एई को अध्यक्ष, कनिष्ठ अभियंता, राजस्व उपनिरीक्षक कंण्डारा, कनखुल, लंगासू, मंगरौली को सदस्य तथा तीसरी टीम में लोनिवि गौचर के एई को अध्यक्ष, कनिष्ठ अभियता, राजस्व उपनिरीक्षक श्रीकोट, गौचर को सदस्य नामित किया गया है। विकासखण्ड पोखरी में बीडीओ को अध्यक्ष, कनिष्ठ अभियंता, राजस्व उपनिरीक्षक पोखरी, सिमलासू, मसौली, त्रिशुला को सदस्य तथा दूसरी टीम में लोनिवि पोखरी के एई को अध्यक्षत, कनिष्ठ अभियंता, राजस्व उपनिरीक्षक देवर, रडुवा, बमौथ, जिलासू को सदस्य नामित किया गया है। विकासखण्ड गैरसैंण में पहली टीम में बीडीओ को अध्यक्ष, कनिष्ठ अभियंता, राजस्व उपनिरीक्षक आदिबद्री, कांसुवा, गैरसैंण, पंजियाणा, पंचाली को सदस्य तथा दूसरी टीम में लोनिवि गैंरसैंण के एई को अध्यक्ष, कनिष्ठ अभियंता, राजस्व उपनिरीक्षक रोहिडा, माईथान, लाटूगैर को सदस्य नामित किया गया है। विकासखण्ड घाट में बीडीओ को अध्यक्ष, कनिष्ठ अभिंयता, राजस्व उपनिरीक्षक फरखेत, गंडासू, माणखी, घाट, मौख, बूरा को सदस्य नामित किया गया है। अति0 जिला सूचना अधिकारी, चमोली।