विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
मीजल्स रूबेला के उन्मूलन हेतु बैठक सम्पन्न।
चम्पावत 21 जून (सूवि), जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये है कि खसरा (दादुरा) टीकाकरण की विकासखंड स्तरीय बैठकों में आवश्यक रूप से प्रतिभाग करने के साथ कार्यक्रम की निगरानी करना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को टीकाकरण की तिथि को बच्चों की शतप्रतिशत उपस्थिति बनाये रखने और इस हेतु पूर्व से ही रणनीति तैयार करने के निर्देश बैठक में दिये। उन्होंने खसरे से बचाव हेतु होने वाले टीककरण के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए अस्पताल की पर्ची, दूध के पैकेटों, गैस सिलेण्डरों, बिजली के बिलों एवं बच्चों की डायरी में रूबैला से संबंधित एवं तिथि के स्लोगन चस्पा करने के निर्देश बैठक में दिये। उन्होंने 11 सितम्बर से आरम्भ होने वाले खसरा (ददुरा) निवारण टीकाकरण अभियान को चुनौती के रूप में लेकर माइक्रो प्लान के साथ 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को शतप्रतिशत आच्छादित करने के निर्देश चिकित्सा विभाग एवं अन्य विभागीय अधिकारियों को दिये। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने खसरे से बचाव हेतु टीकाकरण अभियान की रणनीति, माईक्रोप्लान अभियान की पूर्व तैयारी, अभियान के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां, सोशल मोबिलाईजेशन, बाईलाॅजिकल वेस्टमैनेजमेंट इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा प्रजेंटेशन देते हुए उपस्थित अधिकारियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। उन्होने कहा कि मिजिल्स खसरा होने से बच्चों को निमोनिया, डायरिया होने के साथ2 उसके रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है, जिससे बच्चों की मृत्यु की सम्भावना बढ जाती है, जबकि रूबेला गर्भधारण करने वाली स्त्री के पेट में पलने वाले बच्चे में होने वाली विभिन्न विकृतियां है, जिससे प्रीमैच्योर डिलिवरी, मृतक शिशु तथा किसी न किसी प्रकार से विकलांग शिशु पैदा होता है। उन्होने कहा कि खसरा बीमारी के उन्मूलन हेतु पहले ही टीकाकरण किया जाता रहा है तथा 2020 तक भारत को इस बीमारी से मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है, जबकि रूबेला के टीकाकरण की शुरूआत की जा रही है, जिसका मकसद इन बीमारियों को शुरूवाती अवस्था मे ही रोकना है तथा वर्तमान समय में खसरारूबेला का संयुक्त टीकाकरण किया जायेगा, जिसकी शुरूवात प्रदेश में 11 सितम्बर से प्रारम्भ की जायेगी। उन्होेने कहा कि यह टीका 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को लगाया जायेगा, जिसकी शुरूवात सरकारी, गैर सरकारी, मदरसा, सभी तरह के स्कूलों से की जायेगी, उसके पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो, उसके पश्चात मोबाईल वाहनों तथा अन्त में टीकारण से वंचित रह गये बच्चों पर फोकस किया जायेगा, साथ ही साथ पी.एच.सी व सी.एच.सी केन्द्रों पर नियमित टीकारण अभियान सम्पादित किया जायेगा। उन्होंने बैठक में टीकारण से पूर्व जनपद स्तर तथा ब्लाक स्तर पर की जाने वाली तैयारियां, ब्लाक स्तर पर अधीनस्थ स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रदान किया जाने वाला प्रशिक्षण तथा अभियान को कारगर तरीके से चलाने के लिए मानव तथा अन्य संशाधनों का समन्वय किस प्रकार से किया जायेगा इस बात पर बल दिया। उन्होने कहा कि जिन विभागों की मुख्य जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग व शिक्षा विभाग है तथा टीकाकरण को सभी क्षेत्रों में सहज रूप में लेने तथा इसकी जानकारी सभी तक पंहुचाने के लिए विभिन्न विभागों, एजेंसियों के माध्यम से प्रचारप्रसार करने की आवश्यकता है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हरगोविन्द भट्ट, उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, नगर पालिकाध्यक्ष पीसी तिवारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.केसी ठाकुर, डा.मंजीत सिंह, डा.आभाष चन्द्र, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी पुरोहित, जिला पंचायती राज अधिकारी सुरेश बैनी, सर्विलांस मेडिकल आॅफीसर डा.भवानी सिंह, डा.शूरवीर सिंह, जिला कोडिनेटर आशा रिसोर्स सेन्टर के जिला कोडिनेटर जगदीश जोशी सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी, मेडीकल स्टाफ आदि उपस्थित थे। जिला सूचना अधिकारी, चम्पावत।

डाउनलोड अनुलग्नक :