विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
खसरारूबेला टीकाकरण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु कार्यशाला आयोजित।
चम्पावत 19 जून (सूवि), जनपद में 11 सितम्बर से शुरू होने वाले (ददुरा) खसरारूबेला टीकाकरण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु चिकित्सा, शिक्षा व बाल विकास विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य योजना तैयार करना सुनिश्चित करें। यह बात जिलाधिकारी डाॅ.अहमद इकबाल ने टीकाकरण के सफल क्रियान्यवन हेतु आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने शिक्षा व बाल विकास विभाग का सहयोग लेते हुए जनपद के 09 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों का चिन्हांकन करने के निर्देश दिये। उन्होने उक्त आयु वर्ग के बच्चों का चिन्हांकन गा्रमवार तथा स्कूलवार तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि चिन्हांकन में इस बात का विशेष ध्यान दिया जाए कि गिनती में कोई भी 09 माह से 15 वर्ष की आयु वर्ग का बच्चा न छूटे तथा डाटा आॅवर लेप न हों। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को (ददुरा) खसरारूबेला विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित कराने, स्कूल प्रबन्धन कमेटी व शिक्षक अभिभावक संघ की बैठकों में प्रचारप्रसार करने के निर्देश दिये। कार्यशाला में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.रश्मि पन्त ने बताया कि भारत सरकार के सार्वभौमिक प्रतिरक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत (ददुरा) खसरारूबेला के नए टीके को शामिल किया गया है। प्रथम चरण में पाॅच राज्यों में सफल टीकाकरण के पश्चात द्वितीय चरण में 8 राज्यों में प्रारम्भ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद चम्पावत में टीकाकरण कार्यक्रम 11 सितम्बर से शुरू किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत जनपद के 09 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को टीका लगाया जायेगा। उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण टीकाकरण कार्यक्रम सितम्बर तक पूर्ण कर लिया जायेगा जिसके लिए सर्विलांस मेडिकल आफिसर डा.भवानी सिंह पूरी तैयारी पर नजर रखने के साथ कार्यक्रम क्रियान्वयन में सहयोग भी करेंगे। भारत सरकार से आये सर्विलांस मेडिकल आॅफीसर डाॅ.भवानी सिंह ने बताया कि खसरा को क्षेत्रीय भाषा में ददुरा के नाम से तथा रूबेला को जर्मन खसरा के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने बताया कि नवजात बच्चों में बुखार, सिरदर्द, संक्रामक चकत्ते और कान के पीछे या गर्दन की लसिका गं्रथियों में वृद्धि होना इसके लक्षक है और इस खसरारूबेला (ददुरा) टीकरण द्वारा प्रभावशाली ढंग से रोका जा सकता है। इस अवसर पर कार्यशाला में डा.केसी ठाकुर, डा.मंजीत सिंह, डा.आभाष चन्द्र, डा.शूरवीर सिंह, डा. एचएस ह्यांकी, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी पुरोहित, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक डीएस राजपूत, खंड शिक्षा अधिकारी अंशुल बिष्ट, एएनएम, आंगनबाडी कार्यकत्री, सामाजिक कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे। जिला सूचना अधिकारी, चम्पावत।

डाउनलोड अनुलग्नक :