विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
पीएमईजीपी योजनान्तर्गत साक्षात्कार सम्पन्न।
चम्पावत 14 जून (सूवि), जनपद के बरोजगार व्यक्तियों कों स्वरोजगार से जोड़ने एवं उद्योग स्थापित करने हेतु प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत ऋण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी द्वारा साक्षात्कार लिया गया। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत फैबरीकेशन, विनिर्माण, कम्प्यूटर असेम्बलिंग, आॅटो सर्विस सेन्टर, आईरन पोट, सेटरिंग, सिलाई, ब्यूटी पार्लर, फूड प्रोसेसिंग, कपड़ा बैग निर्माण, आदि से सम्बन्धित खादी ग्रामोद्योग आयोग के अन्तर्गत 46 आवेदकों द्वारा तथा खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अन्तर्गत 22 व जिला उद्योग केन्द्र के अन्तर्गत 59 आवेदको द्वारा अपने उद्योग स्थापित करने हेतु आॅनलाईन आवेदन किये गये थे। साक्षात्कार के माध्यम से खादी ग्रामोद्योग आयोग के अन्तर्गत 35 आवेदकों को 190.50 लाख रूपये का, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अन्तर्गत 20 आवेदकों को 96.50 लाख रूपये का व जिला उद्योग केन्द्र के अन्तर्गत 54 आवेदको को 260 लाख रूपये का ऋण स्वीकृत किया गया। इस प्रकार कुल 109 आवेदकों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए विभिन्न यूनिटों की स्थापना हेतु 547 लाख रूपये के प्रोजेक्टों को संस्तुति प्रदान की गयी। साक्षात्कार प्रारम्भ होने से कुछ समय पूर्व महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र जीवी जोशी को सूचना प्राप्त हुई थी कि किसी विशेष साईबर केफे द्वारा फार्मोे के आॅनलाईन भरने में 2000 से 5000 रूपये तक वसूले जा रहे हैं। इस बात का कमेटी द्वारा संज्ञान लेते हुए साक्षात्कार हेतु आए व्यक्तियों से कहा गया कि वे किसी भी प्रकार के लालच या बहकावे में न आयें, जो भी लोन स्वीकृत किया जा रहा है वह साक्षात्कार व प्रोजक्ट की स्थिति एवं महत्ता के आधार पर ही किया जा रहा है तथा जो भी फार्म रिजेक्ट किया जा रहा उसका स्पष्ट कारण आवेदक को बताया जा रहा है। कमेटी ने जनता से किसी भी ऐंसे व्यक्तिय के झांसे में न आने तथा यदि किसी व्यक्ति विशेष द्वारा झांसा देकर धनराशि वसूल की गयी हो तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने या लिखित में अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा गया। महाप्रबन्ध उद्योग केन्द्र जीवी जोशी ने बताया कि स्वरोजगार के लिए उद्योग स्थापित करने हेतु प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत ऋण चाहने हेतु कोई भी व्यक्ति ूूूणअपबवदसपदमण्हवअण्पदध्चउमहचमचवतजंस पर अपना रजिस्ट्रेशन स्वंय कर सकता है या सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ जिला उद्योग केन्द्र में स्वयं आकर करा सकतें हैं। साक्षात्कार में लीड बैंक अधिकारी आनन्द सिंह रावत, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र जीवी जोशी, प्रबन्धक खादी ग्रामोद्योग बोर्ड एनसी कोठारी, आदि उपस्थित थे। जिला सूचना अधिकारी,चम्पावत।

डाउनलोड अनुलग्नक :