विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
सबका साथ, सबका विकास कार्यक्रम आयोजित।
चम्पावत 13 जून (सूवि), केन्द्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा ने गोरलचैड़ मैदान में केन्द्र सरकार के सफलता पूर्वक 3 वर्ष पूरे होने पर आयोजित सम्मेलन में दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। सम्मेलन में जनता को संबोधित करते हुए केन्द्रीय कपड़ा राज्य मंत्री ने भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार द्वारा अटल पेंशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना, जल आवास योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, जनधन योजना, मुद्रा, कौशल विकास, सुकन्या, उज्जवला जैसी अनेक योजनायें चलायी हैं जिससे समाज का अंतिम व्यक्ति इससे लाभान्वित हो रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र के इन तीन सालों के साहसिक कार्यो से विश्व पटल पर भारत का नाम रोशन होने के साथ देश की साख में वृद्धि हुई हैं। उन्होंने कहा कि देश में नीम कोटेट यूरिया से उर्वरक उत्पादन बढ़ा है और सभी काश्तकारों को मांग के अनुसार उर्वरक उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना में अभी तक देश में करोड़ों गरीब परिवारों को गैस संयोजन से आच्छादित करने के साथ देश में 28 करोड़ लोगों के जनधन खाते खोलकर उन्हें बैंकों की विभिन्न योजनाओं से जोड़ा गया हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजनान्तर्गत शिक्षित बेरोजगारों को प्रशिक्षित कर स्वरोजगार से जाड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी एक साहसिक कार्य है जिससे अमीर और गरीब की खाई कम हुई है। उन्होंने कहा कि जनपद के अविद्युतीकृत गांवों, तोकों को विद्युतीकृत करने हेतु 25 करोड़ की धनराशि विद्युत विभाग को उपलब्ध करायी गई है। उन्होंने कहा कि उनके लोकसभा क्षेत्र में बन रही 300 सड़कों में से 250 सड़कें पीएमजीएसवाई के अन्तर्गत बनायी जा रही है। राज्य मंत्री ने कहा कि वर्ष 2018 तक सबको बिजली और 2022 तक सभी को आवासों से आच्छादित किया जायेगा। उन्होंने भारत सरकार द्वारा संचालित मोबाइल नेटवर्क, स्वर्णिम चतुर्भुज योजना, गरीबों को बैंक से जोड़ने, पृथक राज्य, नोटबंदी के साहसिक निर्णय, दीनदयाल कौशल योजना में पीएफ कटौती, विकास दर, बंग्लादेश भूमि विवाद के पटाक्षेप, राष्ट्रीय गोकुल मिशन, वन रैंक वन पेंशन, अमृत योजना पर किये जा रहे व्यापक कार्यो पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि उड़ान योजना के अन्तर्गत जल्दी ही 36 सीटर हैलीकाप्टर के उड़ान का प्रयास किया जा रहा है। केन्द्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि भारत सरकार के इन तीन वर्षो के अथक प्रयास से देश का खजाना 303.7 अरब डालर से बढ़कर 372.7 अरब डालर हो गया है। उन्होंने कहा कि जीएसटी एक माह में लागू हो जायेगा और विभिन्न करों को जमा करना अब आसान होगा। उन्होंने कहा कि राज्य में अत्यधिक प्राकृतिक घटनाओं को देखते हुए अल्मोड़ा में उच्च हिमालय अध्ययन केन्द्र की स्थापना हेतु स्वीकृति हो चुकी है। उन्होंने कहा कि पंचेश्वर बांध के बनने से लोगों को रोजगार प्राप्त होने के साथ जल परिवहन की सुविधा के माध्यम से आवागमन में भी सुविधा मिलेगी। उन्होंने टनकपुर से पिथौरागढ़ सड़क को आॅल वेदर सड़क में सम्मिलित करने पर केन्द्र सरकार का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि इससे बनने से टनकपुर से पिथौरागढ़ की दूरी कम होने के साथ समय की भी बचत और पर्यटन गतिविधियों में इजाफा होगा। उन्होंने कहा कि आगामी दो वर्षो में चीन सीमा तक सड़क तैयार हो जायेगा। उन्होने कहा कि उज्जवला योजना में जनपद में 2086 आवेदकों के सापेक्ष 1775 लोगों को इससे लाभान्वित किया जा चुका है और जो गरीब सूची में नहीं है उन्हें भी सूची से जोड़कर इस योजना से लाभान्वित किया जायेगा। इस अवसर पर राज्य मंत्री ने घरेलू गैस में सब्सिडी छोड़ने वाली उप जिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा सहित अन्य 12 लोगों को सम्मानित करने के साथ 24 लोगों को इस योजना से आच्छादित किया। उन्होंने भारत सरकार के तीन वर्षो में किये गये कार्यो पर विस्तार से प्रकाश डाला। राज्यमंत्री ने भारत सरकार के उपक्रम एनएचपीसी बनबसा द्वारा आम जनता से सीधी सहभागिता हेतु सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर आयोजित इस सम्मेलन में, उनके कार्यो की भी विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश तिवारी, बाराकोट ब्लाक प्रमुख निर्मल मेहरा, पूर्व विधायक किशन पुनेठा, जिलाध्यक्ष भाजपा हेमेश कलखुड़िया, महामंत्री रामदत्त जोशी, अपर जिलाधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हरगोविन्द भट्ट, उप जिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, सीओ प्रयाग सिंह कफलिया, एनएचपीसी के मुख्य अभियंता पवन कुमार गुप्ता, मुख्य अभियंता इलेक्ट्रानिक अमिताभ झा, आरके जोशी सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी, एनएचपीसी के अन्य अधिकारी, भाजपा कार्यकर्ता, आम जनता आदि उपस्थित थे। जिला सूचना अधिकारी,चम्पावत।

डाउनलोड अनुलग्नक :