विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
थलीसैंण ब्लाक में आयोजित जनता दरबार में जिलाधिकारी सुशील कुमार से सुनी लोगों की समस्यायें अधिकारियों को दिये समस्याओं के निस्तारण के निर्देश
प्रेसविज्ञप्ति सूचना/पौड़ी/दिनांक 14 जून 2017, सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम के तहत थलीसैंण ब्लाक में आयोजित जनता दरबार में जिलाधिकारी ने जिले के दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों की दर्जनों समस्याएं सुनी। जिलाधिकारी ने कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया। अवशेष शिकायतों के लिए संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिये। इस मौके पर जिलाधिकारी ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत दो लाभार्थियों को बीसबीस हजार रूपये के चैक वितरित किये। ब्लाक के ग्राम पंचायत कैन्यूर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी सुशील कुमार ने की। उन्होंने कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत पौधरोपण से की। कहा कि मानव जीवन बचाने के लिए पर्यावरण को बचाना सभी का परम कत्तव्र्य है। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक फलदार व छायादार पौध लगाने का आव्हान किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागांें की ओर से लगाये गये स्टाॅलों का निरीक्षण किया। कार्यक्रम में ब्लाक के दूरस्थ क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने 70 शिकायत पत्र जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली आदि बुनियादी समस्याओं के समाधान के लिए लोगों ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाये गये स्वास्थ्य शिविर में 50 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण तथा सैकड़ों लोगों को निःशुल्क दवायें वितरित की गई। समाज कल्याण विभाग की ओर से 11 विधवा, 5 वृद्धावस्था तथा 2 निःशक्त जनों के आवेदन पत्र भरे गये। इस मौके पर जिलाधिकारी ने विभाग की ओर से पारिवारिक लाभ योजना के तहत चिमनी देवी ग्राम सभा कैन्यूर व आरती देवी ग्राम सभा रिखोली को 2020 हजार धनराशि के चैक दिये। राजस्व विभाग की ओर से एक दर्जन से अधिक जाति, मूल, आय, स्थाई प्रमाण पत्र जारी किये गये। कार्यक्रम में रणगौं के जगदीश ममगाई, साधुराम, शांति देवी, आशा देवी गाम प्रधान जल्लू, सुनीता देवी आदि ने क्षेत्र में गहराते पेयजल संकट के निस्तारण की मांग उठाई। जगदीश ममगाई ने ईडिस्ट्रिक्ट सेन्टर की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई। ब्लाक निवासी मनबर सिंह, आनन्द लाल ने गौशाला निर्माण, लक्ष्मी देवी, प्रसन्ना देवी, बसंती देवी ने आर्थिक सहायता तथा उज्जवला गैस संयोजन देने, संकुली देवी ने इंदिरा आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग उठाई। कार्यक्रम में सलोंण निवासी मुकेश रावत ने विकलांग प्रमाण पत्र, अनिल कुमार ने स्लाटर लाइसेंस, कैन्यूरमरोड़ा मोटर मार्ग में पुलिया निर्माण तथा शुम्भू लाल ने छात्रवृत्ति देने की मांग उठाई। कार्यक्रम में राकेश नौटियाल, सलोनी देवी, सुनीता देवी, मनबर सिंह आदि ने घेरबाड़, आईटीआई भवन की जर्जर स्थिति, पाॅलीहाउस निर्माण तथा दीपा देवी ने प्राथमिक विद्यालय गंगांऊ में शौचालय निर्माण की मांग उठाई। इस मौके ब्लाक प्रमुख शिव सिंह गुसाई, ग्राम प्रधान कैन्यूर आनन्द सिंह, भाजपा मंडलाध्यक्ष जेपी ममगाई, जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र सिंह कुट्टी, सीडीओ विजय कुमार जोगदंडे, सीडीएम कमलेश मेहता, अपर परियोजना निदेशक सुनील कुमार, डीडीओ वेद प्रकाश, तहसीलदार डीडी कापड़ी, बीडीओ एपी वैश्णव समेत विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डीपीआरओ मुस्तफा खान ने किया। फोटो समाचार जिला सूचना अधिकारी, पौड़ी गढ़वाल।