विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
जिला दिवस पर जिलाधिकारी सुशील कुमार ने सुनी लोगों की समस्यांएं अधिकारियों को दिये समस्याओं का शीघ्र निस्तारण के निर्देश
प्रेसविज्ञप्ति सूचना/पौड़ी/दिनांक 13 जून 2017, जिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित जनता दरबार में विभिन्न ग्राम सभाओं से पहुंचे लोगों ने जिलाधिकारी के समक्ष एक दर्जन से अधिक शिकायतें दर्ज कराई। इस मौके पर फरियादियों ने बिजली व पानी जैसी बुनियादी समस्याओं के अलावा शराब की ओवर रेटिंग पर नकले कसने की भी मांग उठाई। जिलाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों की ओर से उठाई गई समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी सुशील कुमार की अध्यक्षता में आयोजित जिला दिवस पर लोगों ने बुनियादी समस्याओं के निस्तारण को लेकर 14 शिकायतें दर्ज कराई। उन्होंने अधिकारियों को जिला योजना में केवल उन्हीं योजनाओं को शामिल करने को कहा जिन्हंे विभागों की ओर से पूरा किया जा सकता है। उन्होंने अन्य योजनाओं के लिए समय की बर्बादी से बचने को कहा। उन्होंने कहा कि पूर्व में आयोजित जनता दरबारों में जनप्रतिनिधियों की ओर से उठाये गये मामलों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाए। इसके अलावा उन्होंने वर्तमान में उठे मामलों पर भी शीघ्रता के कार्रवाई करने के निर्देश दिये। इस मौके पर उफल्डा के पूर्व प्रधान रमेश सिंह रावत कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर लावारिस गायों को अलकनंदा नदी में डाला जा रहा है। उन्होंने गायों व अन्य लावारिस जानवरों को दफन आदि प्रक्रिया करने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर उन्हंें अलग से बजट की मांग उठाई। भाजपा की जिलाध्यक्ष महिला सुमनलता ध्यानी ने ग्राम सभा बड़ेथ के आंगनबाड़ी केंद्र के भवन का 51 महीनों से लंबित किराये भुगतान की मांग उठाई। मुकेश जोशी ने कहा कि जिला मुख्यालय में स्थित शराब की दुकान से ओवर रेटिंग में शराब ब्रिकी की जा रही है। उन्होंने जिलाधिकारी से शीघ्र ही मामले में कार्रवाई करने की मांग उठाई। श्रीकोट गंगनाली की ग्राम प्रधान राजेश्वरी देवी ने कहा कि उरेडा विभाग से उन्होंने ग्राम सभा में 18 सौर ऊर्जा की स्ट्रीट लाइटें लगवाई थी। जिसमें से मात्र 8 लाइटें ही जल रही हैं। जिलाधिकारी ने सौर ऊर्जा की स्ट्रीट लाइट निर्माता कम्पनी को ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश दिये। उन्होंने उरेडा विभाग को लाइटों की मरम्मत करने के भी निर्देश दिये। इसके अलावा अमकोटी के ग्राम प्रधान सन्तलाल, रघुवीर रावत, गिरीश चंद्र, दीपा देवी आदि ने विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी से गुहार लगाई। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि कई ग्राम सभाओं से सौर ऊर्जा की लाइटें ऊंचे दामों में खरीद फरोख्त का मामला सामने आया है। उन्होंने सभी जन प्रतिनिधियों से सरकारी धन का खर्च केवल शासन की नियमावली के तहत ही खर्च करने को कहा। कहा कि सरकारी धन की व्यर्थ बर्बादी होने पर संबंधित जनप्रतिनिधि के खिलाफ आॅडिट व अन्य कार्रवाई भी की जा सकती है। जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को सभी ग्राम सभाओं में सौर ऊर्जा से संचालित यंत्रों की सूची प्रेषित करने ने निर्देश दिये। कार्यक्रम में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी निर्मल शाह ने बताया कि जयहरीखाल ब्लाक की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की ओर से लैंटाना घास व बलिहारी से घरेलू इस्तेमाल के उपकरण बनाये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि महिला स्वयं सहायता समूहों की ओर से डस्ट बिन, फाइल बास्केट, टेबिल, कुर्सी आदि सजावटी वस्तुओं को सरकारी विभागों में इस्तेमाल किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने स्वयं सहायता समूह की ओर से किये जा रहे प्रयासों को सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि जिन ग्राम सभाओं में लैंटाना घास अधिक होती है वहां पर विशेषज्ञों की सहायता से घरेलू इस्तेमाल के उपकरण बनाये जाने के प्रोजेक्ट स्थापित किये जाएंगे। इस मौके पर सीडीओ विजय कुमार जोगदंडे, डीडीओ वेद प्रकाश, एसडीएम सदर केएस नेगी, सीएओ डा. डीएस राणा, डीपीआरओ मुस्तफा खान, पीडी एसएस शर्मा, वीपीडी सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे। फोटो समाचार जिला सूचना अधिकारी, पौड़ी गढ़वाल।