विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने वीसी के माध्यम से जिलाधिकारियों को दिये निदेश
चम्पावत 8 जून,(सूवि) पर्वतीय जनपदों से हो रहे पलायन पर चिन्ता व्यक्त करते हुए प्रदेश के मंत्री पर्यटन सतपाल महाराज ने वीसी के माध्यम से जिलाधिकारियों से स्थाई समाधान हेतु सुझाव आमंत्रित किये हैं। उन्होंने जनपदों की अपनीअपनी व्यवहारिक कठिनाई, पलायन के कारण आदि पर व्यापक कार्ययोजना के साथ ठोस पहल धरातल स्तर से तैयार करने के निर्देश पलायन समाधान समिति एवं उच्चाधिकारियों के साथ जनपदीय अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि सभी लोगों के संयुक्त प्रयास से ही पलायन की समस्या पर काबू पाया जा सकता है। उन्होंने वीसी में पर्यटन को बढ़ावा देकर लोगों को इससे जोड़कर रोजगार मुहय्या कराने, पर्यटकों की आमद में बढ़ोत्तरी हेतु तेजी से प्रयास करने, अधिकारियों की जवाबदेही तय करने, पर्यटकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने, ग्रामीण पर्यटन पर विशेष फोकस करने और वहां पर मूलभूत सुविधायें बढ़ाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। वीसी में राज्य व जनपदीय अधिकारियों से मुखातिब पर्यटन मंत्री ने पहाड़ी जनपदों से पलायन पर चिंता व्यक्त करते हुए पलायन रोकने हेतु व्यापक सुझाव जिलाधिकारियों से मांगे हैं। दीर्घकालीन योजना पर कार्य करने के साथ गांवों में बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सड़क, शुद्ध पेयजल, सिंचन सुविधाओं के साथ बेहतरीन शिक्षा पर कार्य करने के साथ सुविधाएं भी मुहय्या करानी होगी और पलायन के कारणों को चिन्हित कर उन चिन्हित समस्याओं पर तेजी से फोकस कर समस्यायें दूर करने की पहल करनी होगी। उन्होंने कृषि व बागवानी क्षेत्र में व्यापक संभावनाएं जताते हुए उस क्षेत्र में कार्य योजना तैयार कर उसे लोगों का रोजगार का जरिया बनाकर पलायन पर कुछ हद तक काबू पाया जा सकेगा। पर्यटन मंत्री ने कई प्रदेशों का उदाहरण देते हुए वहां पर हो रही पानी की समस्या और पलायन को देखते हुए प्रदेश में ऐसी समस्या न आये इसके लिए प्रत्येक गांव, पेयजल स्रोतों का सर्वे कर उन्हें संरक्षित करने, सूख गये स्रोतों को पुर्नजीवित करने हेतु व्यापक वृक्षारोपण करने के निर्देश भी वीसी में दिये। उन्होंने कहा कि इसे कार्यो को बढ़ावा दिया जाय जिससे लोगों कार्य के साथसाथ रोजगार भी प्राप्त कर सकें। जिलाधिकारी डा.अहमद इकबाल ने पर्वतीय जनपदों से पलायन रोकने हेतु लोगों को सहकारिता से जोड़ने, शिक्षा में गुणवत्ता बढ़ाने आदि पर जोर दिया। इस अवसर पर महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र जीबी जोशी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.रश्मि पंत, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी एनसी कोठारी, पर्यटन अधिकारी आरएस ऐरी सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे। जिला सूचना अधिकारी चम्पावत।

डाउनलोड अनुलग्नक :