विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
डायरिया पर रहे प्रभावी नियन्त्रण।
चम्पावत 06 जून, 17 बच्चों को रोगमुक्त बनाए रखने हेतु बच्चों में होने वाली बीमारियों एवं बचाव की पूर्ण जानकारी प्रत्येक माता को होनी बहुत ही जरूरी है। यह बात आज जिलाधिकारी डाॅ.अहमद इकबाल ने 12 से 24 जून तक आयोजित होने वाले संघन डायरिया नियन्त्रण पखवाड़े के सफल संचालन हेतु आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होनें डायरिया नियन्त्रण सहित बच्चों में सामान्य रूप से होने वाली विभिन्न प्रकार की बीमारियों एवं उनके प्रभावी नियन्त्रण के लिए आवश्यक सावधानियों के सम्बन्ध में जनपद के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों तक वृहद्द स्तर पर प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये ताकि जनता को डायरिया एवं अन्य बीमारियों से बचाव के प्रति जागरूकता लायी जा सके। उन्होंने कहा कि डायरिया के कारण बच्चों शरीर में होने वाली पानी की कमी व कमजोरी आदि के दूर करने हेतु ओआरएस संजीवनी का कार्य करता हे। उन्होंने सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर पर्याप्त मात्रा में ओआरएस घोल व जिंक टेबलेट हेतु अतिरिक्त काॅर्नर स्थापित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने घरघर जाकर 5 वर्ष तक के बच्चों हेतु ओआरएस बाॅटने, डायरिया पीड़ित पाये जाने पर ओआरएस तथा जिंक टैबलेट उपलब्ध कराने के साथ ही घर पर ही ओआरएस घोल निर्माण की प्रक्रिया के विषय में विस्तार से जानकारी मुहैया कराने के निर्देश चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होने कहा कि जिन स्थानों पर आशा एवं एएनएम उपलब्ध नहीं हैं, एसे स्थानों पर आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों के माध्यम से जनजागरूकता लाने व घोल वितरण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि डायरिया एवं स्वच्छता के प्रति समाज को जनजागरूक करने हेतु पम्फलेट एवं वाॅल पेन्टिंक का सहारा लेने के साथ ही विकासखण्ड स्तर पर स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास, शिक्षा विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक करने तथा सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में डायरिया नियन्त्रण के सम्बन्ध में लोगो में जागरूकता लाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी रश्मि पन्त ने बताया कि डायरिया नियन्त्रण पखवाड़े के सफल संचालन हेतु 309 आशा कार्यकत्री, 66 एएनएम, 397 आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहित आरबीएसके की 6 टीमें का उपयोग किया जायेगा। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.आरएस बोरा, डाॅ.केसी ठाकुर, डाॅ.मंजीत सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र साह, अंशुल बिष्ट, आदि उपस्थित थे। जिला सूचना अधिकारी, चम्पावत।

डाउनलोड अनुलग्नक :