विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
जिलाधिकारी ने की सफाई अभियान की शुरूआत
प्रेस नोट अल्मोड़ा 07, जून 2017(सू0वि0) स्वच्छ भारत मिशन की अवधारणा को मजबूती प्रदान करने के लिए हमें सफाई की ओर विशेष ध्यान देना होगा यह बात जिलाधिकारी सविन बंसल ने आज स्थानीय थाना परिसर से सफाई कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ओरल हैल्थ कार्यक्रम के अन्तर्गत सफाई के साथसाथ आम लोगो को हमें तम्बाकू के सेवन से होने वाली कैंसर जैसी घातक बीमारी के बारे में भी जागरूकता फैलानी होगी और तम्बाकू निषेध कार्यक्रम से अधिकाधिक लोगो को जोड़ना होगा क्योंकि स्वच्छता व तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम एक साथ चलने से हमें लोगो को समझाने में मदद होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन्दगी चुने तम्बाकू नहीं की भावना को बलवती बनाने के लिए हमें तम्बाकू सेवन करने वाले लोगो को सचेत करना होगा। जिलाधिकारी द्वारा आज प्रथम चरण आयोजित चार वार्ड मुरली मनोहर वार्ड, सैलाखोला, बद्रेश्वर वार्ड एवं विवेकानन्दपुरी वार्ड में जाकर सफाई का जायजा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी0 रेणुका देवी, नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, मुख्य विकास अधिकारी जे0एस0 नगन्याल, अपर जिलाधिकारी कैलाश सिंह टोलिया, उपजिलाधिकारी विवेक राय, ऋचा सिंह, जिला विकास अधिकारी मोहम्मद असलम सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में लिया। उन्होंने कहा कि गन्दगी पाये जाने पर सफाई नायकों द्वारा चालान किया जायेगा इसलिए सभी मोहल्लो में मोहल्ला सफाई समिति का गठन यथा समय कर लिया जाय और आम लोगो को सफाई के प्रति जागरूक किया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था के साथसाथ बाजार में अनेक स्थानों पर अनावश्यक रूप से आम रास्ते में गन्दगी फैलाने, अतिक्रमण करने एवं हाटलों व ढाबों में बासी भोजन, खुले में माॅस बेचने सहित अनेक चीजो को ध्यान में रखकर चैकिंग की जायेगी और अनियमितता पाये जाने पर चालान किया जायेगा। उन्होंने सचेत किया कि मा0 उच्च न्यायालय के निर्देशों के बाद भी यदि किसी दुकानदार के पास मानक के विपरीत पौलिथीन पाया जायेगा तो उसका चालान नियमानुसार किया जायेगा। जिलाधिकारी ने इस दौरान लोक निर्माण विभाग, विद्युत, नगरपालिका के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जहाॅ पर भी रास्तो में या सड़कों पर मलबा आदि पड़ा है प्रथम अभियान में उसको हटाने का प्रयास किया जाय। उसके बाद स्थानीय लोगो को इस तरह पुनः पुनरावृत्ति न करने के लिए सचेत किया जाय उसके बावजूद भी दुबारा इस तरह गलती पायी जायेगी तो नियमानुसार चालान किया जायेगा और उस पर जो व्यय होगा वह सम्बन्धित से वसूला जायेगा। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान अनियंत्रित ढ़ग से नालो पर पेयजल लाइनें बिछाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की और जल संस्थान व जल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे शीघ्र ही इस ओर ठोस कदम उठायें। उन्होंने अधीशासी अधिकारी नगरपालिका को निर्देश दिये जहाॅ पर भी पानी भराव व जल निकासी की समस्या का आ रही है उन क्षेत्रों को चिन्हित कर लें यदि वहाॅ पर समय रहते हुए कार्यवाही की जा सकती है तो आपस में समन्वय बनाकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से भी वार्ता कर लें। जिलाधिकारी ने कहा कि द्वितीय चरण का अभियान 09 जून, 2017 को चलेगा। उन्होंने कहा कि अनेक बार सफाई के प्रति सचेत रहने के निर्देश दिये गये है और अपील भी लोगो से समयसमय पर की जा रही है इसके बावजूद भी किसी होटल, दुकान एवं अन्य परिसर के आगे गन्दगी मिलेगी तो उसका नियमानुसार चालान किया जायेगा। जिलाधिकारी ने इस अभियान में सभी से सहयोग देने की अपील की है। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी0 रेणुका देवी, नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने कहा कि इस कार्यक्रम के साथ हम सभी को स्वतः स्र्फूत भावना से जुड़ना होगा। इस कार्यक्रम में आज सम्बन्धित वार्डों के सभासद सहित अन्य जागरूक लोग व सफाई नायक सहित पर्यावरण मित्र सम्मलित थे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा भी इस कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग की बात कही गयी। नगरपालिका द्वारा आज विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण व अनयमितता पाये जाने पर 700 रू0 का अर्थदण्ड भी वसूला। अधीशासी अधिकारी नगरपालिका ने इस कार्यक्रम को निरन्तर जारी रखने की बात कही। इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्रछात्राओं ने प्रतिभा कर लोगो को स्वच्छता व तम्बाकू निषेध के प्रति जागरूक किया। तम्बाकू के प्रति जागरूकता लाने के लिए डा0 सविता हंयाकी व डा0 योगेश पुरोहित ने भी बताया।

डाउनलोड अनुलग्नक :