विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
भारत सरकार के कार्यक्रम ‘‘सबका साथ सबका विकास‘‘ सम्मेलन कार्यक्रम दिनाॅंक 12 जून, 2017 को प्रातः 11ः00 बजे से एन0एन0सी0सी0 ग्राउण्ड रानीखेत में आयोजित किया जायेगा।
प्रेस नोट अल्मोड़ा 07, जून 2017(सू0वि0) जिलाधिकारी ने सविन बंसल ने बताया कि सचिव सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के कार्यक्रम ‘‘सबका साथ सबका विकास‘‘ सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में दिशानिर्देश प्राप्त हुए है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम दिनाॅंक 12 जून, 2017 को प्रातः 11ः00 बजे से एन0एन0सी0सी0 ग्राउण्ड रानीखेत में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा0 केन्द्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा होंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में जनपद स्तरीय अधिकारी पूर्ण तैयारी के साथ विभागीय परियोजनाओं की जानकारी एवं प्रचारप्रसार तथा जन समस्याओं के निराकरण हेतु स्टाॅल लगाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने समाज कल्याण, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, जिला उद्योग, तहसीलदार रानीखेत एवं ई0 डिस्ट्रिक अल्मोड़ा, लीड प्रबन्धन/सहायक निबन्धक जिला सहकारी समिति, संस्कृति विभाग, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, आई0सी0डी0एस0 विभाग, शिक्षा, जिला सैनिक कल्याण, सेवायोजन, पर्यटन, श्रम परिर्वतन विभागों को उक्त कार्यक्रम में पूर्ण तैयारी के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिये है। उन्होंने समस्त जनपदस्तरीय अधिकारियों/ विभागीय अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उक्त सम्मेलन में सम्बन्धित क्षेत्र की विभागीय जानकारी/प्रचारप्रसार सामग्री के साथ स्वयं भाग लेना सुनिश्चित करेंगे। सम्मेलन के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की लापरवाही पोषणीय नहीं होगी। अल्मोड़ा 07, जून 2017(सू0वि0) उप जिला निर्वाचन अधिकारी (प0)/मुख्य विकास अधिकारी जे0एस0 नगन्याल ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचित किये गये कार्यक्रम के अनुसार विकासखण्ड ताड़ीखेत की ग्राम पंचायत ऐरोली के प्रधान पद हेतु दिनाॅंक 13 जून, 2017 को प्रातः 8ः00 बजे से सांय 5ः00 बजे तक मतदान होगा तथा दिनाॅंक 15 जून, 2017 को विकासखण्ड ताड़ीखेत में मतगणना होगी। उन्होंने उक्त पद के निर्वाचन को शान्तिपूर्ण सम्पादित कराये जाने के लिए निर्वाचन अधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी ताड़ीखेत को सभी तैयारियाॅ पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये है। अल्मोड़ा 07, जून 2017(सू0वि0) जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि आज प्रातः 8ः30 बजे हल्द्वानी से बेड़ीनाग को जा रही एक बुलोरो यू0के0 04 टी0ए0 9363 लिगुणता पटवारी क्षेत्र के गैनार गाॅव के समीप क्षतिग्रस्त हो गई, जिसमें कुल 11 व्यक्ति सवार थे जिनमें से 03 यात्रियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, शेष 08 घायलों को स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। घायलों को सुमचित स्वस्थ्य सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिये गये है। गम्भीर रूप से घायल यात्रियों को बेस चिकित्सालय के लिये रैफर किया गया है। मृतकों का पोस्टमार्टम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धौलछीना में किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने इस दुखद घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है और शोक संसप्त परिवार के प्रति गहरी संवदेना व्यक्त की है। इधर प्रदेश के मा0 मुख्य मंत्री ने त्रिवेन्द्र सिंह रावत व मा0 विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चैहान ने भी इस घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है। अल्मोड़ा 07, जून 2017(सू0वि0) पर्वतीय क्षेत्र से पलायन को रोकने के लिये अवस्थापना सुविधाओं को विकास करना होगा तभी हमारी मूल भूत समस्या पेयजल, चिकित्सा, शिक्षा जैसी कमियाॅ दूर हो पायेंगी। यह बात प्रदेश के पर्यटन मंत्री मा0 सतपाल महाराज ने आज विडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समस्त जिलाधिकारियों से कही। उन्होंने कहा कि पलायन रोकने हेतु राज्य सरकार द्वारा ठोस प्रयास किये जा रहे है साथ ही भावी रणनीति भी तैयार की जा रही ताकि पलायन रूक सके। उन्होंने पलायन पर चिन्ता व्यक्त करते हुये विभिन्न विभागों से समन्वित विकास की सोच को ध्यान में रखकर कार्य करने के निर्देश दिये। हमारा यह भी प्रयास होना चाहिये कि योजनाओं को लाभ अन्तिम छोर तक मिले। पर्वतीय क्षेत्रों हेतु एकीकृत औद्योगिक प्रोत्साहन नीति, जनोमुखी पर्यटन नीति, पर्वतीय शिल्पकारिता को प्रोत्साहन, वर्षा जल संरक्षण, शीलकालीन पर्यटन, ग्रीष्मकालीन पर्यटन की सोच को आगे बढाना होगा। पर्यटन मंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने सुझाओं को ईमेल के माध्यम से प्रमुख सचिव पर्यटन को भेजेगे। इस अवसर पर पलायन रोकने हेतु राज्य सरकार द्वारा गठित कमेटी में सम्मिलित प्रदेश की मा0 बाल विकास एवं पशुपालन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती रेखा आर्या ने कहा कि हमें प्रथम चरण में सीमान्त जनपद में ठोस कार्यक्रम चलाकर पलायन को रोकना होगा तभी हम सही मायने में पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन को रोकने में सफल हो पायेंगे। उन्होंने मत्स्य पालन को बढावा देने पर जोर दिया साथ ही जो ब्लाक अभी तक संचार व सड़क से नही जुड़ पाये है उन्हें जोड़ने पर बल दिया जाय। इस अवसर पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि आज पर्वतीय क्षेत्रों मंे पलायन का मुख्य कारण जंगली जानवरों से कृषि को हो रही क्षति, बन्दरों के द्वारा किया जा रहा नुकसान एवं चिकित्सालयों मे ंचिकित्सों की कमी के साथ ही शिक्षकों आदि की कमी पर भी ध्यान आकर्षित किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जे0एस0 नागन्याल, जिला विकास अधिकारी मो0 असलम, सूचना विज्ञान अधिकारी राजेश तिवारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

डाउनलोड अनुलग्नक :