विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
यमकेश्वर ब्लाक में आयोजित तहसील दिवस पर जिलाधिकारी सुशील कुमार ने ग्रामीणों की सुनी सौ से अधिक शिकायतें, दर्जनों समस्याओं का किया मौके पर ही निस्तारण, अधिकारियों को दिये अवशेष के निस्तारण के निर्देश
प्रेसविज्ञप्ति सूचना/पौड़ी/दिनांक 06 जून 2017 जिले की यमकेश्वर तहसील में आयोजित तहसील दिवस पर लोगों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर सौ से अधिक शिकायतें दर्ज करायी। जिलाधिकारी ने दर्जनों समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया। उन्होंने 15 दिनों के भीतर अवशेष शिकायतों के निस्तारण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। कहा कि लंबित मामलों को अधिकारी गंभीरता के साथ लें। उन्होंने एसडीएम यमकेश्वर को तहसील दिवस से नदारद एडीओ सहकारिता व लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं पर कार्रवाई करने के निर्देश दिये। ब्लाक की तहसील मुख्यालय में तहसील दिवस जिलाधिकारी सुशील कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। तहसील दिवस पर विभिन्न ग्राम सभाओं से पहुंचे आम लोगों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत, सड़क तथा पेंशन आदि की सौ से अधिक शिकायतें जिलाधिकारी के समक्ष रखी। जिलाधिकारी ने दर्जनों समस्याओं का निस्तारण का मौके पर ही किया। उन्होंने 15 दिनों के भीतर अवशेष के निस्तारण के निर्देश संबंधित विभागों को दिये। कहा कि अधिकारी जनता की समस्याओं को प्राथमिकता व गंभीरता के साथ लें। उन्होंने कहा कि हर फरियादी की समस्या का निस्तारण उसकी मांग के अनुसार ही किया जाय। ब्लाक के ठांगर ग्रामसभा के लोगों ने पेयजलापूर्ति, विद्यालयों में शिक्षकों की कमी तथा विधवा, वृद्धावस्था आदि की लंबित पेंशन का भुगतान नहीं होने की शिकायत जिलाधिकारी से की। इसके अलावा ब्लाक निवासी मदन सिंह ने उनकी पैतृक भूमि पर अवैध कब्जा हटाने, सुमित्रा देवी ने सैनिक आश्रित पेंशन का भुगतान नहीं होने, गोविंद सिंह नेगी ने डाबर ग्रेविटी पेयजल योजना निर्माण का भुगतान करने आदि की मांग उठाई। उन्होंने पीएचसी बंचुरी में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को दुरूस्त करने के लिए एएनएम की तैनाती करने तथा धाएखल सिगद्दी में एलोपैथिक अस्पताल खोलने की मांग उठाई। तहसील दिवस के उपलक्ष्य में संविदा पर तैनात वलर्मेंन फिटरों ने मानदेय भुगतान करने, लक्ष्मणझूलायमकेश्वर के जर्जर मोटर मार्ग को सुचारू करने, गत दिवस ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान के मुआवजा देने, आयुसीमा पूरी कर चुके विभिन्न पेयजल योजनाओं का पुनर्गठन तथा बीपीएल इंदिरा आवास योजना के तहत लाभ दिलाने की मांग उठाई। इस मौके पर शांतनु बडोला ने कीला नहर की मरम्मत करने तथा खराब पड़े हैंडपम्पों के फिल्टरों को बदलने की मांग उठाई। इस मौके पर लोगों ने समाज कल्याण विभाग में संविदा पर तैनात कंप्यूटर आॅपरेटर की अनियमितताओं की शिकायत जिलाधिकारी से की। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने संविदा कर्मी को हटाने के निर्देश समाज कल्याण अधिकारी को दिये। उन्होंने विभाग को जनता की समस्याओं को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के भी निर्देश दिये। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख श्रीमति कृष्णा नेगी, ज्येष्ठ प्रमुख विनोद डबराल, सीडीओ विजय कुमार जोगदंडे, एसडीएम सोहन सिंह सैनी, डीडीओ वेद प्रकाश आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन तहसीलदार सुनील कुमार राज ने किया। फोटो समाचार जिला सूचना अधिकारी, पौड़ी गढ़वाल।