विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
राजस्व/प्रशासनिक अधिकारियों की मासिक बैठक प्रत्येक माह की 07 तारीख को समय 11ः00 बजे पूर्वाह्न में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार कक्ष में आहूत किये जाने के निर्देश दिये ।टाटा मोटर्स लि0,पंतनगर द्वारा राज्य के रोजगारोन्मुख, कक्षा 12 उत्तीर्ण तथा विभिन्न व्यवसायों में आई.टी.आई. प्रशिक्षित पुरूष एवं महिला द्विवर्षीय कम्पनी प्रशिक्षु एवं एक वर्षीय औद्यौगिक प्रशिक्षु नियुक्ति हेतु 09 जून 2017 को जिला सेवायोजन कार्यालय, पोखरी रोड, बेलणी, रुद्रप्रयाग में प्रातः 10ः00 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
उŸाराखण्ड सरकार कार्यालय जिला सूचना अधिकारी, रूद्रप्रयाग फोन/फैक्स न0 01364233871 म्उंपस.पदवितउंजपवदतचह871/हउंपसण्बवउ प्रेस नोट15 रूद्रप्रयाग 05 जून, 2017(सू0वि0) राजस्व/प्रशासनिक अधिकारियों की मासिक बैठक प्रत्येक माह की 07 तारीख को समय 11ः00 बजे पूर्वाह्न में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार कक्ष में आहूत किये जाने के निर्देश दिये गये थे, किन्तु इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा उक्त बैठक का समय परिवर्तित करते हुये निर्देश दिये गये है कि उक्त बैठक प्रत्येक माह की 07 तारीख को समय 03ः00 बजे अपराह्न में राजस्व/प्रशासनिक अधिकाारियों की बैठक आहूत की जायेगी। यह जानकारी देते हुए प्रभारी अधिकारी, जिला कार्यालय द्वारा दी गयी है। प्रेस नोट16 रूद्रप्रयाग 05 जून, 2017(सू0वि0) टाटा मोटर्स लि0,पंतनगर द्वारा राज्य के रोजगारोन्मुख, कक्षा 12 उत्तीर्ण तथा विभिन्न व्यवसायों में आई.टी.आई. प्रशिक्षित पुरूष एवं महिला द्विवर्षीय कम्पनी प्रशिक्षु एवं एक वर्षीय औद्यौगिक प्रशिक्षु नियुक्ति हेतु 09 जून 2017 को जिला सेवायोजन कार्यालय, पोखरी रोड, बेलणी, रुद्रप्रयाग में प्रातः 10ः00 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिला सेवायोजन अधिकारी कपिल पाण्डे ने बताया कि आवेदक को कम्पनी प्रशिक्षु हेतु शैक्षिक योग्यता 50 प्रतिशत अंको के साथ कक्षा 10 एवं 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण तथा औद्यौगिक प्रशिक्षु हेतु शैक्षिक योग्यता 50 प्रतिशत अंको के साथ 10 उत्तीर्ण एवं फिटर, वैल्डर, टर्नर, पेंटर, मशीनिस्ट, डीजल मैकेनिक, इलैक्ट्रीशियन, इलैक्ट्रोनिक मैकेनिक, रेडियो टी.वी. मैकेनिक एवं वायरमैन व्यवसाय में आई.टी.आई. परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। उत्तराखण्ड राज्य का स्थायी/मूूल निवासी होना चाहिये। उन्होने बताया कि कम्पनी प्रशिक्षु हेतु आवेदक की आयु 1821 वर्ष एवं औद्यौगिक प्रशिक्षु हेतु आयु 1825 के मध्य होनी चाहिए एवं आवेदक का सेवायोजन कार्यालय में पंजीयन होना अनिवार्य है। उन्होने बताया कि कम्पनी प्रशिक्षु हेतु वेतन प्रथम वर्ष में रू0 9000/एवं द्वितीय वर्ष हेतु रू0 9500/ प्रतिमाह वेतन तथा औद्यौगिक प्रशिक्षु हेत वेतन रू. 10000/ प्रतिमाह निर्धारित है। कार्यालय जिला सूचना अधिकारी, रुद्रप्रयाग।