विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
क्षेत्रीय विधायक भरत सिंह चैधरी ने कहा कि शिक्षित बेरोजगार युवा नौकरी की मानसिकता को त्यागे और स्वरोजगार को अपनाये।
उŸाराखण्ड सरकार कार्यालय जिला सूचना अधिकारी, रूद्रप्रयाग फोन/फैक्स न0 01364233871 म्उंपस.पदवितउंजपवदतचह871/हउंपसण्बवउ पे्रस नोट08 रूद्रप्रयाग 02 जून, 2017(सू0वि0) क्षेत्रीय विधायक भरत सिंह चैधरी ने कहा कि शिक्षित बेरोजगार युवा नौकरी की मानसिकता को त्यागे और स्वरोजगार को अपनाये। आज कई युवा स्वरोजगार अपनाकर अन्य युवाओं के लिये भी प्रेरणा स्त्रोत बने हुये हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सबको रोजगार मिलना संभव नहीं है। ऐसे में स्वरोजगार ही आर्थिकी का जरिया है। उन्होंने गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा का उदाहरण देते हुये कहा कि यह प्रदेश दुग्ध पर आधारित हैं और आज इन प्रदेशों का विकास पूरे देश में तेजी से हो रहा है। सुमाड़ी भरदार में विश्व दुग्ध दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक भरत सिंह चैधरी ने छोटेछोटे बच्चों को अपने हाथों से दूध पिलाया। उन्होंने कहा कि गांवगांव में आम जन को जागरूक करने की आवश्यकता है। जागरूकता के अभाव में ग्रामीण जनता सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रही है। श्री चैधरी ने कहा कि जिले की तीन लाख जनसंख्या होने के बाद भी और डेढ़ सौ लीटर दूध ही उपलब्ध हो रहा है। जबकि 75 हजार लीटर दूध का उत्पादन होना चाहिये था। श्री चैधरी ने डेरी विकास विभाग के अधिकारियों से कहा कि समिति के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को जोड़े और दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिये प्रेरित करें। श्री चैधरी ने सुमाड़ी आंचल डेरी चिल्लर प्लांट का भी निरीक्षण किया और खेद व्यक्त करते हुये कहा कि 1995 से चिल्लर प्लांट चल रहा है और 22 सालों में विद्युत कनेक्शन न लेने के बजाय जनरेटर चलाया जा रहा है। जिसमें डीजल की खरीद में अत्यधिक धनराशि व्यय हो रही है। इस संबंध में उन्होंने दुग्ध विकास संघ के महाप्रबंधक श्रीनगर से दूरभाष पर वार्ता की और विद्युत कनेक्शन लेने को कहा। दुग्ध निरीक्षक एके सिंह ने डेरी विकास विभाग की योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि गंगा गाय योजना में पचास प्रतिशत अनुदान पर दुग्ध उत्पादन के लिये गाय वितरित की जाती है। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी विमल कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ रमेश नितवाल, सरस्वती शिशु मंदिर सुमाड़ी के प्रधानाचार्य सुनील कपटियाल, दुग्ध निरीक्षक एके सिंह, नीरज नौटियाल, मिनाक्षी नेगी, विजया नेगी, बसंती राणा, सुरेन्द्र लाल, प्रधान गणेशी देवी रावत, बादर सिंह रावत, मुकेश कंडारी, शशि नौटियाल, रामचन्द्र सेमवाल सहित कई उपस्थित थे। कार्यालय जिला सूचना अधिकारी, रुद्रप्रयाग।