विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
दूध शारीरिक,मानसिक व बौद्धिक विकास हेतु आवश्यक।
चम्पावत 1 जून, 17 दूध पोषक तत्वों से परिपूर्ण होने के कारण शरीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास हेतु सभी के लिए अत्यावश्यक है। यह बात जिलाधिकारी डा.अहमद इकबाल ने अन्तराष्ट्रीय दुग्ध दिवस के अवसर पर उपभोक्त जागरूकता सप्ताह का शुभारम्भ करते हुए कही। उन्होंने दूध की उपयोगिता बताते हुए उसमें पाये जाने वाले पोषक तत्वों कार्बोहाईड्रट, प्रोटीन, विभिन्न प्रकार के विटामिनों, कैल्सियम, खनिज तत्वों आदि से मुनष्य के शारीरिक अंगोसर से लेकर पाव तक होने वाले विभिन्न अंगों पर होने वाले प्रभावों एवं लाभ के विषय में विस्तार से जानकारी दी तथा बच्चों को प्रतिदिन दूध पीने के लिए पे्ररित करने के साथ ही अभिभावकों से भी बच्चों को पर्याप्त मात्रा में दूध उपलब्ध कराने एवं पिलाने की अपील की। उन्होंने इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों से आये छात्रछात्रों से शरीर पर दूध के प्रभाव एवं महत्व पर भी संवाद स्थापित किया। इस अवसर पर मिलावटी दूध से होने वाले नुकासन व मिलावटी दूध की पहचान के विषय में भी जनता को जानकारी दी गयी। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को समयसमय पर बाजार में उपलब्ध दूध की जाॅच करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर दुग्द्य संघ द्वारा विभिन्न विद्यालयों से आये बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। सर्वप्रथम भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जूनियर वर्ग में मोहित चैधरी ने प्रथम, साक्षी तड़ागी ने द्वितीय तथा रोहन पंगरिया ने तृतीय स्थान, सीनियर वर्ग में एकता ने प्रथम, संध्या रानी ने द्वितीय तथा लक्ष्मी तड़ागी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कविता प्रतियोगिता में पुष्पा कठायत ने प्रथम, मीन उपे्रती ने द्वितीय तथा हिमांशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दूध पीकर लम्बी मूंछ बनाने वाली रोचक प्रतियोगिता में सोनू भट्ट ने प्रथम, निशा चैधरी ने द्वितीय तथा एकता पंत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही रितिका जोशी, अनिशा मेहता, शकुन्तला, गोकूल, यश जोशी, योगेश खर्कवाल, अमित, रोहित मर्तोलिया ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। इस अवसर पर दुग्द्य संघ अध्यक्ष नवीन तड़ागी, सीडीओ एचजी भट्ट, जिला अध्यक्ष भाजपा हेमेश कलखुड़िया, प्रबन्धक दुग्द्य संघ राजेश मेहता, कैलाश अधिकारी, उमेश जोशी, अमर सिंह नौटियाल, देवी दत्त जोशी, डा.कुन्दन सिंह, मोहन पाटी, प्रहलाद राम, सुधीर शाह आदि उपस्थित थे। जिला सूचना अधिकारी, चम्पावत।

डाउनलोड अनुलग्नक :