विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
जला सूचना कार्यालय हरिद्वार में सहायक लेखाकार के पद पर तैनात श्री प्रदीप कुमार कोठारी 38 साल से अधिक की सेवा पूर्ण करने के पश्चात आज सेवानिवृत्त हुए
प्रेस विज्ञप्ति।। जिला सूचना कार्यालय हरिद्वार में सहायक लेखाकार के पद पर तैनात श्री प्रदीप कुमार कोठारी 38 साल से अधिक की सेवा पूर्ण करने के पश्चात आज सेवानिवृत्त हो गये। कोठारी जी के सेवानिवृत्ति के अवसर पर सूचना कार्यालय हरिद्वार एवं प्रेस क्लब हरिद्वार के सदस्यों द्वारा उनको विदाई दी गई। इस अवसर पर प्रभारी जिला सूचना अधिकारी मनोज कुमार सती ने श्री प्रदीप कुमार कोठारी की सत्यनिष्ठा, कार्य के प्रति लगन एवं कार्यालय के रखरखाव आदि की प्रशंसा की एवं उनके आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। सहायक निदेशक सूचना मनोज कुमार श्रीवास्तव ने अपने प्रेषित संदेश में कहा कि कोठारी जी एक मंजे हुए कार्मिक हैं। सरकारी नौकरी की आर्थिक ईमानदारी मैंने इनसे सीखी। इनकी हंैड राइटिंग, साफसुथरा कार्य अनुकरणीय है। कार्य के प्रति इनकी निष्ठा का कोई जवाब नहीं है। उन्होंने भविष्य के लिए श्री कोठारी को शुभकामनाएं देते हुए अपने संदेश में कहा कि मुझे खेद है कि इस महत्वपूर्ण अवसर पर मैं स्वयं उपस्थित नहीं हो सका हूं। श्री कोठारी ने सभी को धन्यवाद देते हुए अपने संस्मरण सुनाते हुए कहा कि मेरा पूरा सेवाकाल सौहार्दपूर्णं एवं सहयोग से भरपूर रहा है। किसी के साथ मनमुटाव व भेदभाव की भावना से दूर रहकर कार्य करने का सदैव प्रयास किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्मिक के लिए कार्यालय ही उसका दूसरा घर होता है, तथा जहां उसे अपने जीवन का अधिकांश समय व्यतीत करना होता है। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रेस क्लब मनोज सैनी, महामंत्री अमित कुमार, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष दीपक नौटियाल, वरिष्ठ पत्रकार श्रवण झा, राधेश्याम विद्याकुल, अश्वनी अरोड़ा, नरेश दीवान शैली, रामेश्वर शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार राजकमल गोयल आदि पत्रकारों ने उनकी सेवा काल की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोठारी जी की कमी को पूरा करना वास्तव में बहुत कठिन कार्य होगा। पत्रकारों से उनके प्यार को भुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर उपकोषाधिकारी प्रताप सिंह फत्र्याल, निरीक्षक मापतौल विभाग गणेश मनराल, सिंचाई विभाग से कमल सूद एवं रामप्रकाश अवस्थी ने भी अपने विचार रखें एवं श्री कोठारी को उनके आगामी जीवनकाल के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। जिला सूचना कार्यालय के प्रधान सहायक मुकेश कुमार, कनिष्ठ सहायक अरूण तमोली, गजेन्द्र नेगी, मोहकम सिंह, उमेद चैहान, चंदर चैहान, पूर्व कर्मचारी रामसिंह, तथा सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के वरिष्ठ सहायक प्रमोद पंत एवं कलक्ट्रेट के कर्मचारियों ने उनकी सत्यनिष्ठा, समर्पण एवं कार्यकुशलता की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।। जिला सूचना अधिकारी हरिद्वार

डाउनलोड अनुलग्नक :