विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
धूम्रपान एवं मादक पदार्थों के सेवन से बचे।
चम्पावत 31 मई, (सूवि), सकारात्मक जिज्ञासा मनुष्य को विकास की ओर लेकर जाती है। यह बात आज जिलाधिकारी डाॅ.अहमद इकबाल ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर राजकीय इण्टर काॅलेज चम्पावत में आयोजित कार्यशाला में मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए बच्चों से कही। जिलाधिकारी ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिज्ञासा अच्छी चीज है यदि जिज्ञासा गलत दिशा में जाती है तो ये मनुष्य के लिए बहुत की खतरनाक वस्तु है। उन्होने कहा कि हमें जिज्ञासा को शान्त करने के लिए कभी भी गलत वस्तुओंसिगरेट, तम्बाकू, गुटखा एवं अन्य मादक पदार्थो आदि का उपयोग नहीं करना चाहिए तथा सकारात्मक जिज्ञासा पर ही विशेेष ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। जिलाधिकारी ने वर्षो से चली आ रही धूम्रपान एवं मदिरा सेवन से दूर होने की चली आ रही गलत अवधारणा के विषय में साईन्टिफिक तरीके से बच्चों को बताते हुए बच्चों को किसी भी परिस्थिति में धूम्रपान एवं मादक पदार्थो का सेवन न करने की सलाह दी तथा साथ ही इनसे होने वाले दुष्प्रभावों के विषय में विस्तार से जानकारियाॅ दी। जिलाधिकारी ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए वैज्ञानिक तरीके से बताया कि व्यक्ति का तनाव मदिरा एवं धूम्रपान करने से दूर नही होता है बल्कि व्यक्ति द्वारा ली जाने वाली लम्बी श्वांस प्रक्रिया तथा अपना ध्यान अन्य क्रियाकलापों पर केन्द्रित रहने के कारण ही तनाव दूर होता है क्योकि व्यक्ति का ध्यान उस समय चिन्ता के स्थान पर की जा रही क्रिया पर केन्द्रित होता है। उन्होंने बताया कि इस दौरान व्यक्ति द्वारा सेवन किये गये तम्बाकू एवं मादक पदार्थ मनुष्य के शरीर पर दुष्प्रभाव डालते हैं। उन्होने लोगो को तंबाकू मुक्त और स्वस्थ बनाने के लिए तथा सभी स्वास्थ्य खतरों से बचाने के लिए तम्बाकू चबाने या धूम्रपान करने सहित मादक पदार्थो के सेवन से होने वाली परेशानियों और स्वास्थ्य सम्बन्धी बीमारियों एवं जटिलता के विषय में लोगो को आसानी से जागरूक करने में सभी को योगदान करने को कहा। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्रछात्राओं द्वारा अपनेअपने विचार रखने के साथ ही नाटक के माध्यम से धूम्र पान व मादक पदार्थो के सेवन से होने वाले नुकसानों के बारे में जनजगरूक किया गया। नाटक का मंचन करने वाले छात्रों को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डाॅ.रश्मि पन्त, डाॅ.केसी ठाकुर, खण्ड शिक्षा अधिकारी अंशुल बिष्ट, प्रधानाचार्य जीआईसी चन्द्र प्रकाश गहतोड़ी, डाॅ.एमपी जोशी, समाज कल्याण विभाग से शिव प्रसाद जोशी, बीना चैधरी, हीरा बल्लभ पाण्डेय, भवान सिंह मेहता, जगदीश चन्द्र जोशी सहित विभिन्न विद्यालयों के टीचर्स एवं छात्रछात्राएं उपस्थित थे। जिला सूचना अधिकारी,चम्पावत।

डाउनलोड अनुलग्नक :