विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
आबकारी विभाग द्वारा देशी/विदेशी/मिश्रित मदिरा की दुकानों की नीलामी/आवंटन
प्रेस विज्ञप्ति।। कलेक्ट्रेट सभागार रोशनाबाद में मंगलवार 30 मई 2017 को आबकारी विभाग हरिद्वार द्वारा पहले चरण में प्राप्त कुल 74 देशी, विदेशी एवं मिश्रित मदिरा की दुकानों की नीलामी/आवंटन किया गया। जिसके लिए कुल 4485 आवेदन प्राप्त हुए जिससे कुल 10 करोड़ 87 लाख 98 हजार रूपये की राजस्व प्राप्ति हुई। आज 33 देशी मदिरा की दुकानों हेतु कुल 1109 आवेदन प्राप्त हुए जिससे 2 करोड़ 43 लाख 98 हजार रूपये राजस्व के रूप में प्राप्त हुए। 21 विदेशी दुकानों हेतु कुल 3096 आवेदन प्राप्त हुए जिससे 7 करोड़ 74 लाख रूपये राजस्व की प्राप्ति हुई, जबकि 20 मिश्रित मदिरा की दुकानों हेतु कुल 280 आवेदन प्राप्त हुए जिससे 70 लाख रूपये राजस्व के रूप में प्राप्त हुए। मंगलवार 30 मई 2017 को आवंटित 74 देशी/विदेशी/मिश्रित मदिरा की दुकानों की नीलामी/आवंटन से मदिरा के अधिभार तथा लाईसेंस शुल्क से कुल 1 अरब 89 करोड़ 4 लाख 1 हजार 1 सौ 29 रूपये का राजस्व प्राप्त होगा। आज आवंटित 33 देशी मदिरा की दुकानों से मदिरा के अधिभार तथा लाईसेंस शुल्क से 68 करोड़ 52 लाख 17 हजार 830 रूपये, 21 विदेशी मदिरा की दुकानांे से मदिरा के अधिभार तथा लाईसेंस शुल्क से 54 करोड़ 8 लाख 22 हजार 759 रूपये तथा 20 मिश्रित मदिरा की दुकानों से मदिरा के अधिभार तथा लाईसेंस शुल्क से 66 करोड़ 43 लाख 60 हजार 540 रूपये का राजस्व प्राप्त होगा। विदेशी एवं मिश्रित शराब की दुकानों के लिए प्रति आवेदन 25 हजार रूपये तथा देशी शराब की दुकान के लिए प्रति आवेदन पर 22 हजार रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ। अवशेष 14 देशी/विदेशी/मिश्रित मदिरा की दुकानों की नीलामी/आवंटन हेतु बुधवार 31 मई 2017 को अपराह्न 2 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाएंगे तथा 5 बजे से पूरी प्रक्रिया समाप्त होने तक दुकानों का आवंटन किया जाएगा। शराब की दुकानों की नीलामी/आवंटन जिलाधिकारी दीपक रावत, नगर मजिस्ट्रेट जयभारत सिंह, जिला आबकारी अधिकारी एन.आर. जोशी एवं सीओ सदर जे.पी. जुयाल की उपस्थिति में किया गया। जिला सूचना अधिकारी हरिद्वार

डाउनलोड अनुलग्नक :