विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
समाचार पत्र जनता की संसद ः विधानसभा अध्यक्ष
प्रेस विज्ञप्ति।। प्रेस क्लब हरिद्वार (रजि0) द्वारा होटल गेंगेज रिवेरा में आयोजित हिन्दी पत्रकारिता दिवस समारोह में प्रतिभाग करते हुए मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारिता के लिए चुनौतियां बढ़ गयी है जिसका निर्वहन करना आसान कार्य नहीं है। उन्होंने समाचार पत्रों को जनता की संसद बताते हुए कहा कि समाचार पत्र जनता की एक ऐसी संसद है जिसका सत्र कभी समाप्त नहीं होता है। उन्होंने कहा कि आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक, कला इत्यादि विभिन्न प्रकार की गतिविधियों सहित हर प्रकार के क्षेत्र पत्रकारिता के दायरे में आते हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने आपातकाल के दौरान निष्पक्ष रूप से पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि लोकतंत्र को समृद्ध बनाने में निष्पक्ष पत्रकारिता का अहम योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हर क्षेत्र के मूल्यों में गिरावट आयी है, जिसका सीधा सम्बन्ध कम समय में अधिक आर्थिक उन्नति करने की भावना का होना है। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार बनवारी जी ने कहा कि भारत में समाज की प्रधानता है, जब तक समाज स्वतंत्र है, तब तक प्रेस स्वतंत्र है। उन्होंने कहा कि दुनिया में सर्वाधिक पढे जाने वाले समाचार पत्रों में हिन्दी के समाचार पत्रों का प्रमुख स्थान है, जोकि गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारिता भी व्यवसायिक हो गयी है, जिसके कारण पत्रकारिता के क्षेत्र में गिरावट आयी है। आज समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रमुख हो गये हैं जबकि पहले समाचार पत्रों में समाचार, फिर विचार तथा अन्त में विज्ञापन का स्थान होता था। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता का प्रमुख उद्देश्य जनसामान्य एवं समाज के हित में कार्य करना है न कि मुनाफा कमाने के लिए। एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार सुशील बहुगुणा ने कहा कि सोशल मीडिया की वजह से वर्तमान समय में हर व्यक्ति पत्रकार बन चुका है जिसकी वजह से सही एवं भ्रामक खबरों में अंतर करना मुश्किल हो गया है। मीडिया में भी एक दूसरे को पछाड़ने की होड़ लगी है, किन्तु जरूरत है सही एवं तथ्यपरक खबरों को सामने लाया जाए। निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए सत्ता का मोह छोडना होगा। उन्होंने कहा कि पत्रकार ऐसे लोगों की आवाज बनें जो असहाय है तथा जो अपनी बात रखनें में, अपने हक के लिए लड़ने में असमर्थ हैं। कार्यक्रम में मेयर मनोज गर्ग, उपाध्यक्ष जिला पंचायत राव आफाक, अध्यक्ष प्रेस क्लब मनोज सैनी, पूर्व अध्यक्ष पी.एस. चैहान, शिवशंकर जायसवाल, अविक्षित रमन, नवीन पांडेय, राजेश शर्मा सहित जनपद के समस्त पत्रकार बन्धु उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाज सेवी जे0सी0 जैन द्वारा की गयी।। जिला सूचना अधिकारी हरिद्वार

डाउनलोड अनुलग्नक :