विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
विकास खण्ड सभागार में क्षेत्र पंचायत जखोली की बैठक ब्लाक प्रमुख श्रीमती राजकुमारी रावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
उत्तराखण्ड सरकार कार्यालय जिला सूचना अधिकारी, रूद्रप्रयाग फोन/फैक्स न0 01364233871 म्उंपस.पदवितउंजपवदतचह871/हउंपसण्बवउ पे्रस नोट38 रूद्रप्रयाग 29 मई, 2017(सू0वि0) विकास खण्ड सभागार में क्षेत्र पंचायत जखोली की बैठक ब्लाक प्रमुख श्रीमती राजकुमारी रावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि रूद्रप्रयाग विधान सभा क्षेत्र के विधायक भरत सिंह चैधरी द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में सड़क, विद्युत, ंिसंचाई, पेयजल, कृर्षि, उद्यान, खाद्यन, पशुपालन संबंधी मुद्दे छाये रहे। ब्लाक प्रमुख ने सदस्यों से सदन की गरिमा बनाये रखते हुए अपनी समस्याएं सदन में रखने को कहा तत्पश्चात पिछली बैठक की कार्यवाही का पठन किया गया। बैठक में क्षेत्रीय विधायक भरत सिंह चैधरी ने कहा कि अधिकारी जनता की समस्याओं को गंभीरता से लें। जो भी शिकायतें जनता द्वारा दर्ज कराई जाती हैं, उनका त्वरित गति से निराकरण हो। जनता की कोई भी शिकायत लंबित नहीं रहनी चाहिये। उन्होंने कहा कि रुद्रप्रयाग जनपद आपदा की दृष्टि से अतिसंवेदनशील है। ऐसे में अधिकारी बारिश या अन्य किसी भी प्रकार से होने से वाले नुकसान पर नजर रखे और प्रभावितों को तेज गति से राहत पहुंचायें। बैठक में ज्येष्ठ प्रमुख चैन सिंह पंवार ने विकासखण्ड में स्थित खान केन्द्र में विगत छह माह से नेट कार्य न होने पर नाराजगी जताई। प्रधान संगठन के प्रदेश सचिव सतीश जोशी ने कहा कि गौरा देवी कन्या धन योजना के अंतर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा निरस्त किये गये कन्याओं के आवेदन पत्रों की सूचना उनके अभिभावकों या ग्राम प्रधानों को नहीं दी जाती है। बिना सूचना के कन्याओं के आवेदन को निरस्त किया जा रहा है। प्रधान संगठन के ब्लाॅक अध्यक्ष महावीर सिंह पंवार ने जखोलीचैरा मोटरमार्ग का डामरीकरण करने की मांग की। प्रधान मखेत अषाढ़ सिंह राणा ने आश्रमघरड़ा मोटरमार्ग का कार्य शीघ्र शुरू करने की मांग की। क्षेपंस नरेन्द्र सिंह ने सेमा भरदार में सीसी मार्ग, प्रधान मयाली राकेश काला ने थापली से मयाली गांव तक मोटरमार्ग, क्षेपंस देव सिंह रावत ने ग्राम उच्छना के अंतर्गत भैंचल तोक में विद्युतीकरण और कुटमाणा पुल से भैंचल तक मोटरमार्ग निर्माण की मांग की। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने लस्तर नहर पर पानी बहाल करने की भी मांग की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डीआर जोशी, उप जिलाधिकारी देवमूर्मि यादव, कनिष्ठ प्रमुख कमल सिंह रावत, जिपंस महावीर सिंह पंवार, महावीर सिंह कैंतुरा, प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष धनराज सिंह बंगारी, खण्ड विकास अधिकारी आरएस राणा सहित अन्य मौजूद थे। कार्यालय जिला सूचना अधिकारी रूद्रप्रयाग।