विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
क्षेत्र पंचायत की बैठक में केदारनाथ यात्रा की अव्यवस्थाओं, स्वजल, जलसंस्थान, स्वास्थ्य, पेयजल, शिक्षा, विद्यतु के मुद्दे छाये रहे है,
उत्तराखण्ड सरकार कार्यालय जिला सूचना अधिकारी, रूद्रप्रयाग फोन/फैक्स न0 01364233871 म्उंपस.पदवितउंजपवदतचह871/हउंपसण्बवउ पे्रस नोट34 रूद्रप्रयाग 26 मई, 2017(सू0वि0) क्षेत्र पंचायत की बैठक में केदारनाथ यात्रा की अव्यवस्थाओं, स्वजल, जलसंस्थान, स्वास्थ्य, पेयजल, शिक्षा, विद्यतु के मुद्दे छाये रहे है, क्षेत्र पंचायत की बैठक के निर्धारित समय पर न होने पर जनप्रतिनिधियों में आक्रोश देखा गया, जबकि विधायक केदारनाथ मनोज रावत व नवनियुक्त जिलाधिकारी मंगलेश घिल्डियाल के द्वारा बैठक में शिरकत करने पर सदन द्वारा विधायक व जिलाधिकारी का स्वागत किया गया। ब्लाॅक सभागार में क्षेत्र पंचायत प्रमुख सन्त लाल शाह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में खण्ड विकास अधिकारी देवेश्वरी नेगी द्वारा पिछली बैठक की कार्यवाही पड़ी गयी, जिस पर जनप्रतिनिधियों ने शिकायत दर्ज करते हुये कहा कि पूर्व में दर्ज शिकायतों पर अमल नही किया जाता है। बैठक को सम्बोधित करते हुये केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने कहा कि आपदा के बाद केदारपुरी बसाने में केदारघाटी के आम जनमानस का सराहनीय योगदान रहा है, जिसके परिणाम स्वरुप आज केदारनाथ की यात्रा अपनी यौवन पर लौट आयी है। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि कोई भी अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि संविधान के अधीन संचालित होते है, उन्होने कहा कि बैठक एक दर्पण का कार्य करती है, उन्होने अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुये कहा कि क्षेत्र पंचायत व तहसील दिवसों में जिला स्तरीय अधिकारी ही भाग ले, उन्होने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि क्षेत्र पंचायत की बैठक में दर्ज शिकयते 7 दिनों के अन्तर्गत सम्बन्धित विभागों को प्रेषित की जानी चाहिये तथा सम्बन्धित विभागों से दर्ज शिकयतों का निस्तारण एक माह के अन्तर्गत किया जाना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि हर समस्या के समाधान के लिये आम जनमानस को साथ लेकर सामुहिक प्रयास किये जायेगे, मगर कुछ प्रस्ताव शासन के अनुरुप संचालित होते है उन प्रस्तावों पर अमल करने के लिये शासन से अनुमति लेनी पड़ती है। उन्होने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि जिला स्तरीय शिकायतों के निस्तारण के लिये सभी अधिकारी सजग रहे, जब हर एक अधिकारी संवेदनशील होगा, तभी हर समस्या का निराकरण समय पर हो पायेगा। बैठक में जिला पंचायत सदस्य राजाराम सेमवाल ने 3 मई को केदारनाथ के कपाट खुलने के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रोटोकाॅल में क्षेत्रीय विधायक की अनदेखी होने पर नाराजगी व्यक्त की। प्रधान संगठन ब्लाॅक अध्यक्ष बीरेन्द्र असवाल ने क्षेत्र पंचायत की बैठक नियमित समय पर न होने पर नाराजगी व्यक्त की, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी डीआर जोशी ने सदन को अवगत कराया कि पूर्व में सम्पन्न हुये राज्य के विधानसभा चुनाव के कारण क्षेत्र पंचायत की बैठक नियमित समय पर नही हो पायी है। क्षेत्र पंचायत सदस्य नन्दन सिंह रावत ने वर्ष 2014 को दर्ज शिकायतों का निस्तारण न होने पर नाराजगी व्यक्त की। प्रधान सांकरी राय सिंह राणा ने शिकायत दर्ज करते हुये कहा कि जलसंस्थान द्वारा जिन गांवों में हैड़ पम्प लगाये जाते है वहाँ के प्रधान को विभाग से कोई जानकारी नही दी जाती है। प्रधान गुप्तकाशी मदन अग्रवाल ने मुख्यबाजार गुप्तकाशी में लगे दो हैड़ पम्पों की खराब होने की शिकायत की। प्रधान देवशाल विनोद देवशाली ने 25 वर्ष पूर्व गांव के अन्तर्गत बनी पेयजल योजना की मरम्मत की मांग की। प्रधान लमगौड़ी दीपा जुगरान ने गांव के अन्तर्गत लगे 4 हैड़ पम्पों के खराब होने की शिकायत की। प्रधान पठाली विजयलक्ष्मी तिवारी ने गांव के विद्यालय में पेयजल संकट गहराने की शिकायत की। प्रधान रासी रुप सिंह ने स्वजल द्वारा पूर्व में बनवाये गये शौचालयों का भुगतान न होने की शिकायत की, जिस पर स्वजल के पर्यावरण विशेषज्ञ प्रताप सिंह मटूडा़ ने सदन को अगवत करया कि शासन ने धन अवमुक्त होते ही सभी का भुगतान किया जायेगा। प्रधान गिरिया मदन बत्र्वाल ने स्वास्थ्य केन्द्र मनसूना में तैनात डाक्टर के न रहने की शिकायत की, जिस पर सीएमओ डा0 सरोजनी नैथानी ने शिकायत को संज्ञान में लेते हुये आश्वासन दिया कि गायब रहने वाले डाक्टर के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर कनिष्ठ प्रमुख नर्वदा देवी नगर पंचायत अध्यक्ष रीता पुष्वाण, जिला विकास अधिकारी विमल कुमार, डीएफओ राजीव धीमान, तहसीलदार अबरार अहमद, प्रेम सिंह बिष्ट, आरसी उनियाल, अर्जित भट्ट, विक्रम सिंह रावत, सरिता नेगी, सरिता देवी, राजकुमारी राणा, कैलाश चन्द्र पुरोहित, नरोत्तम सिंह राणा, मोहन सिंह राणा, पुष्पा देवी, भरोसी देवी, राखी देवी, नरोत्तम धिरवाण, कुसुम घम्र्वाण, जसमती देवी, अब्बल सिंह रावत, सहित कई जनप्रतिनिधि व जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। कार्यालय जिला सूचना अधिकारी, रूद्रप्रयाग।