विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
लाॅटरी पद्धति के माध्यम से अल्मोड़ा के 35 दुकानों की नीलामी सम्पन्न हुयी।
प्रेस नोट अल्मोड़ा दिनांक 30 मई 2017 (सू0वि0) जिला अधिकारी सविन बसंल ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार आज लाॅटरी पद्धति के माध्यम से अल्मोड़ा के 35 दुकानों की नीलामी सम्पन्न हुयी। उन्होने बताया कि जनपद हेतु 79 करोड का लक्ष्य रखा गया था जिसके सापेक्ष 56 करोड नौ लाख अस्सी हजार सात सौ इक्हत्तर का राजस्व आज 35 दुकानों की नीलामी से प्राप्त हुआ अप्रैल एवं मई माह मंे जो राजस्व प्राप्त हुआ वह 6 करोड दस लाख चैहत्तर हजार सात सौ बहत्तर रू0 है इस प्रकार कुल 62 करोड 20 लाख 55 हजार पाॅच सौ तितालीस रू0 राजस्व प्राप्त हुआ। शेष 09 दुकानो हेतु कोई भी आवेदन प्राप्त नही हुआ उसकी नीलामी 31 मई को निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार सम्पन्न होगी इन दुकानांे से 16 करोड 79 लाख चैवालीस हजार चार सौ सत्तावन रू0 राजस्व प्राप्त होगा। जिलाधिकारी ने बताया कि पर्ची से 2 करोड तैतालीस लाख रू0 राजस्व प्राप्त हुआ। उन्होने बताया कि जनपद में कुल 44 दुकानो की नीलामी की जानी थी जिनमें से 35 दुकानो की नीलामी सम्पन्न हो चुकी है शेष 09 दुकानेे जिनकी नीलामी होनी है जो क्रमशः देशी/विदेशी मिश्रित बाडे़छीना, विदेशी मदिरा गनाई, विदेशी मदिरा सोमेश्वर, देशी मदिरा पनुवानौला, देशी मदिरा, बसोली, देशी मदिरा द्वाराहाट, देशी मदिरा गनाई, देशी मदिरा, सोेमेश्वर, देशी मदिरा मौलेखाल की दुकान सम्मिलित है। जिला अधिकारी ने बताया कि इस नीलामी में 03 महिलाओं के नाम दुकान आवंटित हुयी है शेष 32 दुकाने पुरूषों के नाम से आवंटित हुयी है। उन्होने बताया कि कुल 988 आवेदन पत्रों में 111 महिलाआंे द्वारा आवेदन किया गया था जिनमें 877 पुरूष आवेदनकर्ता थे। आज 14 देशी/विदेशी मिश्रित मदिरा की दुकानों 12 विदेशी मदिरा 08 देशी मदिरा एवं 01 बियर शाॅप की नीलामी हुयी। इस लाॅटरी पद्धति से दुकानो के आवंटन प्रक्रिया के समय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पी0रेणुका देवी, अपर जिलाधिकारी, कैलाश सिंह टोलिया, उप जिलाधिकारी रानीखेत रजा अब्बास वरिष्ठ कोषाधिकारी, विक्रम सिंह जन्तवाल, पुलिस उपाधीक्षक कमल राम, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी राजेश तिवारी, आबकारी अधिकारी विवेक सौनकिया, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनोहर लाल, आबकारी निरीक्षक चन्दन सिंह लटवाल, तारा चन्द्र पुरोहित, देवेन्द्र सिंह बिष्ट, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, ईश्वर सिंह खलझुनिया, मनोज काण्डपाल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ललित भाकुनी, सहित अन्य उपस्थित थे। जिला सूचना अधिकारी, अल्मोड़ा।

डाउनलोड अनुलग्नक :