विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
जल बिना जीवन असंभव।
चम्पावत 25 मई, 17 जल संचय दिवस पर गौरलचैड़ मैदान में जनपद स्तरीय कार्यक्रम का शुभारम्भ जनपद की प्रभारी व महिला सशक्तिकरण एंव बाल विकास, पशुपालन मन्त्री रेखा आर्या ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मा.मन्त्री ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पानी के बिना जीवन की कल्पना करना बेमानी है तथा पानी के बिना भविष्य को सवांरना नामुमकिन है। उन्होंने कहा कि जल बगैर ये पृथ्वी निश्चित ही झुलस कर जल जायेगी, इसलिए आज पानी बजेगा तभी कल दीखेगा। उन्होंने पानी की प्रत्येक बूॅद की महत्ता को समझाते हुए जनता से प्रतिदिन छोटीछोटी गलतियों एवं लापरवाही द्वारा हो रहे पानी को बरबाद होने से बचाने की अपील करते हुए कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को जल के संरक्षण एवं सर्वधन में अपना अमूल्य योगदान देते हुए एक सुन्दर भविष्य बनाने में योगदान करना चाहिए। उन्होंने भूमिगत जल के निरन्तर गिरते स्तर को रोकने हेतु उचित प्रबन्धन प्रणापी पर कार्य करते हुए नदी, तालाबों, चालखाल एवं गाढ़गधेरों का संरक्षण एवं संवर्धन करने के साथ ही उन्हें स्वच्छ रखने को कहा ताकि भविष्य में जल संकट उत्पन्न न हों। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण एवं संवर्धन हेतु चैड़ी पत्ती वाले पौधों के लागाये जाने की भी नितान्त आवश्यकता है। इस अवसर पर मा.मंत्री द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत विकास खण्ड चम्पावत की 03 गा्रम पंचायतों हेतु 13.80 लाख की लागत से निर्मित बहुद्देशीय तालाबों, विकास खण्ड बाराकोट के 06 गामों हेतु 30.00 लाख की लागत से निर्मित, विकास खण्ड पाटी के 03 गा्रमों हेतु 15 लाख की लागत से निर्मित बहुद्देशीय तालाबों का लोकापर्ण किया। उन्होंने एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना के अन्तर्गत जल संरक्षण एवं संवर्धन हेतु गा्रम पंचयात सुनडुंगरा की 671600 रूपये से निर्मित 4 योजनाओ, विकासखण्ड बाराकोट की गा्रम पंचायतोंतड़ीगाॅव, नदेड़ा, बिसराड़ी, तड़ाग, गल्लागाॅव, बैड़ाओड, नौमाना हेतु 693500 रूपये की लागत से निर्मित 08 योजनाओं, विकासखण्ड चम्पावत की ग्राम पंचायतोंलफड़ा, मटेला, खेतार नरियाल, गड़कोट पातल, लड़ाबोरा, कोयाटी, बड़ोला, सिप्टी हेतु 647600 रूपये की लागत से निर्मित 10 योजनाओं का लोकार्पण किया। इस प्रकार उन्होंने जनपद हेतु 78.927 लाख रूपये की लागत से निर्मित 34 योजनाओं का लाकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने गंडक नदी पर कृषि विभाग के माध्यम से बनने वाले चैक डेम का शिलांयास रेबन काट कर किये जाने के साथ ही गोढ़ी रोड पर वृक्षारोपण किया गया। इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 20 व्यक्तियों को 2.60 लाख रूपये के चैक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जल संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति जन जागरूकता हेतु जल संचय जागरूकता रथ को मा.मन्त्री द्वारा हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया। प्रभातकाल मेें विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी। भाषण प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान गिरीश चन्द्र पंगरिया रा.इ.का.चम्पावत, द्वितीय स्थान प्रियंका बिष्ट रा.बा.इ.का.चम्पावत तथा तृतीय स्थान सुनीता रा.बा.इ.का.काकड. बाराकोट, जूनियर वर्ग में प्रथम ऋचा जोशी, एबीसी अल्मा मीटर चम्पावत, द्वितीय स्थान निशा चैधरी रा.पू.मा.वि.डंूगरासेटी तथा तृतीय स्थान लोकेश ओली रा.क.जू.हा.पऊ, सीनियर वर्ग की वादविवाद प्रतियोगिता में पक्ष में बोलकर प्रथम स्थान रेनू बोहरा रा.इ.का..बाराको, द्वितीय हीरा अधिकारी रा.बा.इ.का.काकड़ बाराकोट तथा तृतीय स्थान दीपिका जोशी रा.इ.का.दिगालीचैड़ के साथ ही विपक्ष में प्रथम स्थान भावना अधिकारी रा.बा.इ.का.काकड़ बाराकोट, द्वितीय स्थान कमल जोशी रा.इ.का.बाराकोट तथा तृतीय स्थान सविता काजी रा.इ.का.दिगालीचैड़, जूनियर वर्ग में दीक्षा पाण्डेय रा.बा.इ.का.काकड़ बाराकोट ने प्रथम, उमा जोशी रा.पू.मा.वि. नौमाना ने द्वितीय स्थान पक्ष में बोलकर प्राप्त किया तथा मोहित जोशी रा.इ.का.बरदाखान ने प्रथम, गीता जोशी रा.पू.मा.वि. नौमाना ने द्वितीय तथा पूजा जोशी रा.बा.इ.का.काकड़ बाराकोट ने तृतीय स्थान विपक्ष में बोलकर प्राप्त करने वाले, सीनियर वर्ग की चित्रकला प्रतियोगिता में सन्तोषी अधिकारी रा.बा.इ.का.काकड़ बाराकोट ने प्रथम, पूजा गोस्वामी रा.बा.इ.का. चम्पावत ने द्वितीय तथा कविता बोहरा रा.इ.का.डोवाभागू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा जूनियर वर्ग में मनीष कुमार वि.वि.म. चम्पावत ने प्रथम, मेहताब भाटिया यूसी.एस.एस.चम्पावत ने द्वितीय तथा विजय महरा मार्डन इ.का.चम्पावत ने तृतीय स्थान प्राप्त करने विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डाॅ.अहमद इकबाल, पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र राजगुरू, सीडीओ एचजी भट्ट, एसडीएम सीमा विश्वकर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष हिमेश कल्खुड़िया, सुभाष बगौली, श्याम नारायण पाण्डेय, केलाश अधिकारी, जगदीश बौरा, अम्बादत्त फुलारा, जिला महामन्त्री किसान संगठन मुकेश चन्द्र बगौली, महेश सकारी, सुरेश जोशी आदि सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्रछात्राओं सहित क्षेत्रीय जनता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। जिला सूचना अधिकारी, चम्पावत।

डाउनलोड अनुलग्नक :